LED मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे | How to start LED manufacturing business in Hindi

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का स्वागत है,

आज के समय मे यदि आप अधिक ज्यादा पढ़े नही हैं या फिर पढ़े है लेकिन आपको जॉब नही करना है तब आप अपना खुद का बिजनेस कर सकते है क्योकि आज के समय मे उपभोक्ता की मांग बाजार में बहुत ज्यादा है ऐसे में आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बतायेंगे जिसका मांग आज के दौर में बहुत ज्यादा है।

आज हम आपको LED manufacturing के बिजनेस के बारे में बतायेगे। LED की डिमांड मार्केट में अब दिन ब दिन बढ़ रहा है, क्योकि सभी को हमेशा अपने आसपास चकाचौंध की आवश्यकता होती है , ऐसे में आज के समय मे आसपास में LED मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी का होना बेहद जरूरी है।

आपके आस पास ऐसे बहुत कम   बिजनेसमैन होंगे जो LED manufacturing करते है, या आपको देखने को मिल जायेगा तथा आपके आसपास नही है तब आप खोलने का विचार कर रहे है ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है जैसे की LED manufacturing क्या  है, आप LED मैन्यूफैक्चरिंग में कितना इन्वेस्ट करे, LED बिजनेस के लिए आवश्यक रेजिस्ट्रेशन, LED मैन्यूफैक्चरिंग  की मार्केटिंग कैसे करे, LED कैसे बनाये, Raw मटेरियल कहाँ से ले, कौन से रॉ मटेरियल LED Manufacturingमें लगता है, तथा बिजनेस प्लान क्या होना चाहिए आदि के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे, तो चलिए दोस्तो हम प्लास्टिक मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।

LED Manufacturing बिजनेस क्या है :

आज के समय मे LED बल्ब की मांग काफी बढ़ गया है क्योकि आज के समय मे व्यापक रुप में इसका प्रयोग करते है क्योकि इसकी दक्षता अधिक है तथा यह जल्दी खराब नही होता है, कम इलेक्ट्रिसिटी लेता है व अधिक रोशनी देता है, LED निर्माण की प्रक्रिया की LED manufacturing कहलाता है, तथा इसके निर्माण से लेकर इसे बेचने तक कि क्रिया LED बिजनेस होता है। LED बल्ब की मांग काफी तेज गति से बढ़ रहा है ऐसे में आप भी LED ब्लब का निर्माण कर सकते है व अपना खुद का बिजनेस सेट कर सकते है।

LED बनाने के लिए बिजेनस प्लान :

वर्तमान समय मे बिजेनस डूबने के डर बना रहता है क्योकि बिजनेस एक जुआ के खेल के तरह का चल गया तब बहुत अच्छा चलता है नही तो डूब जाता है, ऐसे में आप अपना बिजनेस को बिलकुल एक नया लुक हटकर दे जिसे डूबने के डर खत्म हो जाये, तथा आप अपने LED मैन्यूफैक्चरिंग में छोटी से छोटी व विभिन्न वाट के LED बल्ब  के समान बनाये  जिससे कोई भी ग्राहक lED समान का स्टॉक लेने आता है तब वह लौटकर वापस न जाये और उसे उस तरह का LED प्रोडक्ट आसानी से मिल सके।

आप अपने चार्टेड एकाउंटेंट से बात कर ले कि आप किस तरह से खर्चा करना चाहते है तथा इन्वेस्ट करते है, यह सब चीजों की जानकारी अपने CA के साथ शेयर करे व बिजनेस प्लान करे, साथ ही आप अपने बिजनेस का पूरे महीने का हिसाब किताब अच्छे से सम्भाल कर रखे व समय समय पर हिसाब किताब करते रहे, सभी बिल को एकदम संभाल कर रखे, लेनदेन में किसी तरह का घाटा न हो इसलिए सीसीटीवी कैमरे लगावकर रखे। अपने बिजनेस इन्सुरेंस भी करा सकते है यदि आपका दुकान गलती से डूब जाता है तब आपको सहारा देने के लिए कोई तो होगा इसके लिए आप बीमा इन्सुरेंस  करा सकते है। साथ ही आप अपने आयकर का रिकॉड बनाकर रखे, तथा कंप्यूटर में एक एक समान का नाम लिस्ट भी बनाकर रखे, तथा बिक्री का हिसाब करते रहे, व समय पर रॉ मटेरियल मंगाकर रखे। आप अपने LED मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस में जो भी समान बेचना चाहते है उसे सिस्टेमेटिक अरेंज करे।

आप अपने बिजनेस की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत लोन ले सकते है, साथ ही आप किसी भी कमर्शियल  नेशनल बैंक से  बिजनेस लोन भी ले सकते है।

LED manufacturing के लिए मशीन :

यदि आप आज के समय मे ELD बनाने की बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब यह बहुत ही बढ़िया विचार है, एलईडी असेम्बलिंग यूनिट के लिए आवश्यक मशीनरी एवं उसकी कीमत आप इसे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी माध्यम में खरीद सकते है

  • कॉम्पोनेन्ट फोर्मिंग – ८५ रुपये लगभग – ये मशीन सबसे महत्वपूर्ण है.
  • एलसीआर मीटर – 2400 रुपये
  • स्माल ड्रिलिंग मशीन – 1800 रुपये
  • सीलिंग मशीन – 1350 रुपये

इसके अतिरिक्त आपको सोल्डरिंग मशीन, मल्टीमीटर, de-solder मशीन, लक्स मीटर और टेस्टर की आवश्यकता पड़ेगी जिन सबके लिए कुल 3000 रूपए तक का खर्चा आ सकता है।

LED Manufacturing के लिए रॉ मटेरियल :

यदि आप LED manufacturing बिजनेस स्टार्ट करने जा रहा है तब आपको इसके लिए आवश्यक रॉ मटेरियल की आवश्यकता पड़ेगा,  जिसकी कीमत और नाम नीचे दिया गया है जिसे आप किसी भी बाजार से खरीद सकते है यह आपको आसानी से ऑफलाइन व ऑनलाइन मार्केट में मिल जाएगा, आप इसके इस्तेमाल से एक बेहतरीन बल्ब का निर्माण कर सकते है-

  • LED चिप्स – 1000 रूपए
  • कनेक्टिंग वायर – 500 रूपए
  • हीट सिंक – 500 रूपए
  • प्लाटिक असेंबली बॉडी – 50 से 65 रूपए प्रति यूनिट

इसके अतिरिक्त आपको Rectifier machine, Metalic कैप होल्डर, रिफ्लेक्टर प्लास्टिक ग्लास एवं सोल्डरिंग फ्लक्स की जरूरत होगी।

LED Manufacturing के लिए स्थान

यदि आप LED Manufacturing खोंलने के बारे में सोच रहे है तब आज के समय मे सबसे बड़ा समस्या कहाँ खोंलने है उसका रहता है ऐसे में आपको LED बिजनेस के लिए प्राइम लोकेशन के साथ जगह बड़ा हो इस बात का ध्यान रखना होगा, क्योकि इसके लिए अधिक जगह व गैरेज की आवश्यकता पड़ता है जैसे रॉ मटेरियल को रखने के लिए जगह की आवश्यकता पड़ता है, साथ ही बने हुए समान को रखने आवश्यकता होता है, तथा अन्य वस्तुओं को रखने के लिए आफिस में थोड़ा जगह सैंपल रखने के लिए होना चाहिए, ऐसे में आप 1400× 1800 के जगह में बना सकते है अपना प्लांट, आपको ऐसे जगह का चुनाव करना होगा, ऐसे में आपको स्थान का विशेष ध्यान रखना होगा।

LED manufacturing बिजनेस के लिए आवश्यक रेजिस्ट्रेशन :

  • सर्वप्रथम आपको बिजनेस खोलने का परमिट आपको जिला मुख्यालय (नगर निगम विभाग) के बिजनेस व कॉमर्स विभाग से लेना पड़ता है, आपको इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट लगेगा फिर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
  • यदि प्लांट या फिर जमीन आपके नाम पर है तब आपके पास उस जमीन का मालिकाना हक होता है तब ऐसे में आपको किसी भी तरह का किरायानामा बनवाने की जरूरत नही पड़ेगा, यदि अपने किराये से लिया है जमीन या प्लांट तब आपको कचहरी  में उस जमीन के नाम पर किरायानामा बनवाने की जरूरत पड़ेगा।
  • इसके साथ ही आपको GST रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है तब जाकर आपके शॉप का TIN नंबर जारी होगा, तथा आपके बिजनेस में पारदर्शिता होगा तब  किसी तरह का प्रॉब्लम भविष्य में नही होगा।
  • आपको अपने बिजनेस लोकेशन का फायर सेफ्टी एवं सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए आपको फायर डिपार्टमेंट एवं पुलिस डिपार्टमेंट में रजिट्रेशन कराना होगा।

LED मैनुफेक्चरिंग बिजनेस में कितना इन्वेस्ट करे :

यदि आप LED मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस स्टार्ट कर रहे है तब आपको शुरुआत में थोड़ा अधिक रकम इन्वेस्ट करना होगा यदि जमीन आपका है तब आप आसानी से 10 लाख से 25 लाख तक इन्वेस्ट करके एक बेहतरीन LED मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस खोल सकते है,  इस तरह से आपको शुरुआत में इन्वेस्ट करना पड़ता है, मशीन में एक बार इन्वेस्ट फिर बाद में आपको सिर्फ रॉ मटेरियल में इन्वेस्ट करना पड़ता है, फिर आपकी बिजनेस बहुत ही अच्छा चलेगा।

आप बैंक से मुद्रा लोन के तहत बिजनेस लोन ले सकते है साथ ही आप सरकार द्वारा दिये जाने वाले सब्सिडी के माध्यम से भी बिजनेस खोल सकते है।

LED मैनुफेक्चरिंग बिजनेस में प्रॉफिट :

यदि आप अपने इस बिजनेस में लाभ की बात करते है तब LED प्रोडक्ट्स की डिमांड हमेशा रहता है क्योंकि रोज लोगों के घर, होटल, क्लब, व अन्य जगहों  मे लाइटिंग की जरूरत होते रहता है, ऐसे में यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत करते है तब  आपको कभी नुकसान नही होगा साथ ही आपको सदैव आपका माल जितने में बिकता है उसका 20 -50% का लाभ होगा।

LED की समान का डिमांड बहुत ज्यादा है ऐसे में आपको शुरूआत में LED मैन्यूफैक्चरिंग का बिजनेस सेट करने में भी किसी तरह का दिक्कत नही आयेगा, तथा आप आसानी से LED प्रोडक्ट का बिजनेस सेट करके महीने का एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

LED बनाने का बिजनेस की मार्केटिंग :

वर्तमान समय मे बहुत सारे LED मैन्यूफैक्चरिंग बनाने वाली कंपनियां है, ऐसे में आप अपने LED प्रोडक्ट की ब्रांडिंग कर सकते है इसकी क्वालिटी बेहतरीन रख कर, साथ ही आप इसके लिए आपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर का मदद भी ले चाहिए तथा उसमे अपने LED मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस का प्रोमोशन कर सकते, तथा आप शहर के चौक में LED प्रोडक्ट बिजनेस का बड़े- बड़े होर्डिंग शुरुआत में लगवा सकते है।

आप LED बिजनेस की शुरुआत करते है तब आप उस वक़्त न्यूजपेपर के माध्यम से अपने LED मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस का पम्पलेट छपवा कर शहर में डिस्ट्रीब्यूट कर सकते है, तथा आप किराने शॉप, इलेक्ट्रिक शॉप, गिफ्ट हाउस व इलेक्ट्रिशियन, आदि  से भी कॉन्ट्रैक्ट ले सकते है तथा आप इस तरह से अपने LED प्रोडक्ट का मार्केटिंग कर सकते है।

LED प्रोडक्ट बनाने के बाद कहाँ बेंचे :

यदि आप LED बल्ब प्रोडक्ट बनाते है फिर आपको इसे बेचने की चिंता नही करना होगा आपका LED प्रोडक्ट कोई भी कॉन्ट्रेक्टर या डीलर आसानी से खरीद लेगा, साथ ही गिफ्ट हाउस, किराना दुकान व अन्य लोग भी आपसे LED बल्ब खरीद लेता है इसके साथ ही आप लोकल भी इलेक्ट्रिक दुकान व किराने दुकानों में सप्लाई करा सकते है.

इस तरह से आपका LED प्रोडक्ट आसानी से बिक जाएगा, आज के समय मे LED प्रोडक्ट का डीमांड बहुत ज्यादा है ऐसे में आपको ग्राहक खोजने की आवश्यकता नही होगा, साथ ही आप अपने LED प्रोडक्ट की क़्वालिटी व अनेक प्रकार का अच्छा समान बनाते है तब आपको बेचने की समस्या नही आएगा।

ये भी पढ़े :



Leave a Comment