कैंडल मोमबत्ती बनाने के बिजनेस कैसे करे | Candle maufacturing business plan in Hindi

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कैंडल बनाने के बारे में बात करेंगे कि आप किस तरह से कौन से कैंडल का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है, साथ ही हम कैंडल बनाने के व्यापार के लिए लागत, कैंडल बनाने के लिए मशीन व सांचे, कैंडल बनाने की प्रक्रिया, कैंडल बनाने की मार्केटिंग, कैंडल बनाने के लिए जगह, व कैंडल बनाने के लिए आवश्यक जानकारी आदि के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से देखेंगे, तो चलिए दोस्तो हम कैंडल बनाने के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है :

आज के समय मे बहुत सारी छोटी छोटी कम्पनियां है जहाँ पर मोबबत्ती निर्माण किया जाता है, यह एक तरह से मोबबत्ती बनाने की प्रक्रिया है जहाँ मोबबत्ती को अलग अलग तरह का डिजाइन दिया जाता है, विभिन्न तरह के रंग में मोबबत्ती निर्माण किया जाता है, तथा मोबबत्ती के निर्माण से लेकर रॉ मटेरियल खरीदने तथा मोबबत्ती निर्माण के बाद उसे बेचने आदि प्रक्रिया कैंडल मैन्यूफैक्चरिंग कहलाता है, यह बिजनेस बहुत ही सरल है तथा इस बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्ट करना नही पड़ता है तथा इसमें वर्कर की भी आवश्यकता कम पड़ता है, इस बिजनेस में कार्य मुख्यत मशीन से होता है।

कैंडल बनाने के लिए बिजेनस प्लान :

वर्तमान समय मे बिजेनस डूबने के डर बना रहता है क्योकि बिजनेस एक जुआ के खेल के तरह का चल गया तब बहुत अच्छा चलता है नही तो डूब जाता है, ऐसे में आप अपना बिजनेस को बिलकुल एक नया लुक हटकर दे जिसे डूबने के डर खत्म हो जाये, तथा आप अपने कैंडल मैन्यूफैक्चरिंग में छोटी से छोटी व विभिन्न तरह के कलरफुल मोबबत्ती व कैंडल बनाये  जिससे कोई भी ग्राहक कैंडल स्टॉक लेने आता है तब वह लौटकर वापस न जाये और उसे उस तरह का मोमबत्ती आसानी से मिल सके।

आप अपने चार्टेड एकाउंटेंट से बात कर ले कि आप किस तरह से खर्चा करना चाहते है तथा इन्वेस्ट करते है, यह सब चीजों की जानकारी अपने CA के साथ शेयर करे व बिजनेस प्लान करे, साथ ही आप अपने बिजनेस का पूरे महीने का हिसाब किताब अच्छे से सम्भाल कर रखे व समय समय पर हिसाब किताब करते रहे, सभी बिल को एकदम संभाल कर रखे, लेनदेन में किसी तरह का घाटा न हो इसलिए सीसीटीवी कैमरे लगावकर रखे। अपने बिजनेस इन्सुरेंस भी करा सकते है यदि आपका दुकान गलती से डूब जाता है तब आपको सहारा देने के लिए कोई तो होगा इसके लिए आप बीमा इन्सुरेंस  करा सकते है। साथ ही आप अपने आयकर का रिकॉड बनाकर रखे, तथा कंप्यूटर में एक एक समान का नाम लिस्ट भी बनाकर रखे, तथा बिक्री का हिसाब करते रहे, व समय पर रॉ मटेरियल मंगाकर रखे। आप अपने कैंडल बिजनेस में जो भी समान बेचना चाहते है उसे सिस्टेमेटिक अरेंज करे।

कैंडल बनाने की मशीन :

यदि आप कैंडल बनाने की बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तब आपको इसे बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ की जरूरत होगी वह candle making machine है,  क्योंकि बिना इसके माध्यम से आप किसी भी मोमबत्ती को कोई आकार व डिजाइन नहीं दे पाएंगे, ऐसे में आज के समय मे मार्केट में विभिन्न तरह के candle making machine मिलता है, जिसके माध्यम से आप अलग अलग तरह कि मोमबत्ती आसानी से बना सकते है।।इसके लिए बस आपको अलग अलग प्रकार का मोमबत्ती बनाना है तब इसके लिए अलग अलग सांचे खरीदने  की आवश्यकता पड़ेगा। यदि आप Candle Making Machine ऑनलाइन खरीदना चाहते है तब आपको उसके लिए internet में सर्च करके, आपको internet पर Indiamart और amazon आदि इसके जैसे कई सारी ऐसे बहुत से वेबसाइट मिल जाएगा जहाँ से आपको मशीन व उसके प्राइस व कैपेसिटी के बारे में भी जानकारी मिल जायगा, व मशीन बेचने वालो का नंबर भी, ऐसे में अपने जरुरत व बजट के अनुरूप से एक मशीन खरीद सकते है, या फिर विभिन्न मशीन भी रख सकते है।

Candle बनाने के लिए रॉ मटेरियल :

 यदि आप कैंडल बनाने का बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे है, तब कैंडल बनाने के लिए कुछ आवश्यक रॉ मटेरियल की आवश्यकता पड़ेगा, जिसे आपको बाजार से खरीदना पड़ेगा, आप इस रॉ मटेरियल के मदद से आप मोमबत्ती बाना सकते है, आपको मोमबत्ती बनाने के लिए मोम, धागे, रंग एवं ईथर का तेल आदि की आवश्यकता होगा, यह सभी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। साथ ही आप इसे Online भी खरीद सकते है, इस तरह से आप आसानी से रॉ मटेरियल खरीद सकते है एवं कैंडल बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है।

कैंडल कैसे बनाये :

आज के समय मे कैंडल बनाना बहुत ही आसान है यदि आप कैंडल बनाने का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब आपको निम्न बातों को फॉलो करके मोबबत्ती बनाना होगा जैसे-

  • सर्वप्रथम आपको सबसे पहले धागा लेना है और इसे मोमबत्ती बनाने वाले मशीन के सांचों में डाल देना होगा।
  • अब आपको इसके बाद कच्चे मोम को गरम करके पिघलाना पड़ेगा ताकि वो लिक्विड पदार्थ बन जाये तथा इस बात का ध्यान रखे कि उतना ही मोम गरम करे जितना जरूरत है।
  • मोम के गरम हो जाने के बाद पश्चात अब आपको पिघले हुए मोम को सावधानी पूर्वक मोमबत्ती बनाने वाले मशीन के सांचों में डालना पड़ेगा।
  • अब आप जब सभी सांचों में मोम को डाले देते है फिर आपको ध्यान रखना होगा कि सभी सांचों में मोम सही से डाले है, ताकि एक समान मोबबत्ती बनने।
  • इसके पश्चात अब आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा, फिर  मोम सुख जाता है, तथा इस प्रक्रिया  में 10 से 20 मिनट का समय लगता है।
  • इसके पश्चात अब आपकी मोमबत्ती बनकर तैयार हो गया है तथा आप  धागे को काट कर उन्हें अलग- अलग कर सकते है।
  • यदि आप कलरफुल मोमबत्ती बनाना चाहते है तब उसके लिए आपको मोम में रंग मिलाना होगा जिससे मोम रंगीन हो जाएगा तयथा आप उससे रंगीन मोमबत्ती आसानी से ऊपर के प्रोसेस को फॉलो करके बना सकते है।

कैंडल बिजनेस के लिए आवश्यक रेजिस्ट्रेशन :

  • सर्वप्रथम आपको बिजनेस खोलने का परमिट आपको जिला मुख्यालय (नगर निगम विभाग) के बिजनेस व कॉमर्स विभाग से लेना पड़ता है, आपको इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट लगेगा फिर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
  • यदि दुकान या फिर जमीन आपके नाम पर है तब आपके पास उस जमीन का मालिकाना हक होता है तब ऐसे में आपको किसी भी तरह का किरायानामा बनवाने की जरूरत नही पड़ेगा, यदि अपने किराये से लिया है जमीन या दुकान तब आपको कचहरी  में उस जमीन के नाम पर किरायानामा बनवाने की जरूरत पड़ेगा।
  • इसके साथ ही आपको GST रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है तब जाकर आपके शॉप का TIN नंबर जारी होगा, तथा आपके बिजनेस में पारदर्शिता होगा तब  किसी तरह का प्रॉब्लम भविष्य में नही होगा।
  • आपको अपने दुकान का फायर सेफ्टी एवं सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए आपको फायर डिपार्टमेंट एवं पुलिस डिपार्टमेंट में रजिट्रेशन कराना होगा।

कैंडल बिजनेस में कितना इन्वेस्ट करना पड़ता है :

यदि आप कैंडल बिजनेस स्टार्ट कर रहे है तब आपको शुरुआत में थोड़ा अधिक रकम इन्वेस्ट करना होगा यदि जमीन आपका है तब आप आसानी से 3 लाख से 10 लाख तक इन्वेस्ट करके एक बेहतरीन कैंडल बिजनेस खोल सकते है,  इस तरह से आपको शुरुआत में इन्वेस्ट करना पड़ता है, मशीन में एक बार इन्वेस्ट फिर बाद में आपको सिर्फ रॉ मटेरियल में इन्वेस्ट करना पड़ता है। आप मोबबत्ती बिजनेस शुरुआत करने के लिए मुद्रा लोन के तहत बिजनेस लोन ले सकते है, व बिजनेस में निवेश कर सकते है।

कैंडल बिजनेस में प्रॉफिट :

यदि आप अपने इस बिजनेस में लाभ की बात करते है तब कैंडल की डिमांड हमेशा रहता है क्योंकि रोज लोगों के घर, होटल, क्लब, व अन्य जगहों  मे कुछ न कुछ होते रहता है, ऐसे में यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत करते है तब  आपको कभी नुकसान नही होगा साथ ही आपको सदैव आपका माल जितने में बिकता है उसका 30 -60% का लाभ होगा। मोबबत्ती का डिमांड बहुत ज्यादा है ऐसे में आपको शुरूआत में मोबबत्ती का बिजनेस सेट करने में भी किसी तरह का दिक्कत नही आयेगा, तथा आप आसानी से मोबबत्ती का बिजनेस सेट करके महीने का एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

मोबबत्ती बनाने का बिजनेस की मार्केटिंग :

वर्तमान समय मे बहुत सारे मोबबत्ती बनाने वाली कंपनियां है, ऐसे में आप अपने मोबबत्ती की ब्रांडिंग कर सकते है इसकी क्वालिटी बेहतरीन रख कर, साथ ही आप इसके लिए आपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर का मदद भी ले चाहिए तथा उसमे अपने मोबबत्ती बिजनेस का प्रोमोशन कर सकते, तथा आप शहर के चौक में मोमबत्ती बिजनेस का बड़े- बड़े होर्डिंग शुरुआत में लगवा सकते है। आप कैंडल बिजनेस की शुरुआत करते है तब आप उस वक़्त न्यूजपेपर के माध्यम से अपने कैंडल बिजनेस का पम्पलेट छपवा कर शहर में डिस्ट्रीब्यूट कर सकते है, तथा आप किराने शॉप, गिफ्ट हाउस, व होटल आदि  से भी कॉन्ट्रैक्ट ले सकते है तथा आप इस तरह से अपने मोबबत्ती का मार्केटिंग कर सकते है।

मोमबत्ती बनाने के बाद कहाँ बेंचे :

यदि आप मोबबत्ती बनाते है फिर आपको इसे बेचने की चिंता नही करना होगा आपका मोबबत्ती कोई भी कॉन्ट्रेक्टर या डीलर आसानी से खरीद लेगा, साथ ही गिफ्ट हाउस, किराना दुकान व होटल आदि भी आपसे मोबबत्ती खरीद लेता है इसके साथ ही आप लोकल भी मोबबत्ती दुकानों में सप्लाई करा है, इस तरह से आपका मोबबत्ती आसानी से बिक जाएगा, आज के समय मे मोबबत्ती का डीमांड बहुत ज्यादा है ऐसे में आपको ग्राहक खोजने की आवश्यकता नही होगा, साथ ही आप अपने मोबबत्ती की क़्वालिटी अच्छा रखते है तब आपका मोबबत्ती बनने से पहले बिक जायेगा।

ये भी पढ़े :

Leave a Comment