कैंडल मोमबत्ती बनाने के बिजनेस कैसे करे | Candle maufacturing business plan in Hindi

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कैंडल बनाने के बिज़नेस बारे में बतायेगे कि आप किस तरह से कौन से कैंडल का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है, साथ ही हम कैंडल बनाने के व्यापार के लिए लागत, कैंडल बनाने के लिए मशीन व सांचे, कैंडल बनाने की प्रक्रिया, कैंडल बनाने की मार्केटिंग, कैंडल बनाने के लिए जगह, व कैंडल बनाने के लिए आवश्यक जानकारी आदि के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से देखेंगे, तो चलिए दोस्तो हम कैंडल बनाने के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।

कैंडल बनाने के बिजेनस के लिए लगने वाली जगह | Space Required for Candle manufacturing business

इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यहाँ है की इसे शुरू करने क लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं है, इसे आप एक 150 से 200 sq. feet मतलब लगभग 12×12 फ़ीट के कमरे से शुरू कर सकते है और आसानी से सफलता पूर्वक इसे चला सकते है। अगर आपका इरादा इसे बहुत बड़े स्तर पर शुरू करने का है तो आपको गोडाउन के लिए बड़ी जगह, लगभग 600 से 800 sq. feet जगह की जरूरत पड़ेगी।
आपको बस यह ध्यान रखना होगा की आप जगह को अच्छे से उपयोग में लाये जिससे की रॉ मटेरियल रखने, कैंडल बनाने और बनी हुई कैंडल्स को रखने में आसानी हो।

कैंडल बनाने के लिए लगने वाले उपकरण | Instruments for making Candles

कैंडल बनाने क लिए आपको कोई ख़ास बड़ी मशीनरी की जरूरत नहीं है , इसको बनाने के लिए आपको निचे दिए गए उपकरणों की जरूरत होगी :

  • अलग अलग तरह के साचे / Candle Moulds– अलग अलग आकर की मोमबत्तिया बनाने क लिए आपको साचो की जरूरत पड़ेगी। साधी मोमबत्ती के साचे आपको 1800 से 2200 रूपए तक मिलेगी जिसमे आप एक साथ 25 से 30 मोमबत्ती बना सकते है। और एक डिज़ाइनर मोमबत्ती के लिए आपको 200 से 300 रूपए तक एक साचा मिलेगा।
  • मोम पिघलाने के लिए Wax Melter – कच्चे मोम को पिघलने के लिए इसकी जरूरत होती है | ये आपको 5000 से 7000 रूपए तक मिलेगा जिसमे आप 10 से 15 लीटर मोम पिघला सकते है। आप चाहे तो इलेक्ट्रिक चूल्हे पर बड़ा पतीला या केटली में भी मोम पिघला सकते है। शुरुवात में खर्चा बचने के लिए आप इस तरीके को इस्तेमाल कर सकते है।

ये सब चीज़े आपको अपने नज़दीकी लोकल बाजार में बड़ी आसानी से मिल जायेगा या फिर आप इसे ऑनलाइन निचे दिए हुए links से खरीद सकते है :
https://dir.indiamart.com/impcat/candle-molds.html
https://dir.indiamart.com/impcat/wax-melting-tank.html

कैंडल बनाने के लिए रॉ मटेरियल / Raw materials for Candle

तो अब तक हमने जाना की इस बिज़नेस के लिए कोनसे उपकरणों की जरूरत पड़ेगी तो चलो अब जानते है की इसके लिए हमे किन किन चीज़ो की मतलब कैंडल मेकिंग बिज़नेस में कोनसे रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी। तो आपको निचे दिए गए रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी :

  • कच्चा मोम / raw wax – 90 से 120 रुपये प्रति किलो
  • धागे / Thread – 120 से 150 रुपये प्रति किलो
  • सुगंध क लिए इत्तर / perfume – इत्तर में बहुत प्रकार होते है इसलिए आपको सस्ते से लेकर महंगे तक बहुत इत्तर मिलेंगे. आपको अपने हिसाब से व अपने ग्राहक के हिसाब से इत्तर के प्रकार चुनने होंगे। आपको इत्तर २०० रूपए से लेकर ८०० रुपये प्रति लीटर तक मिलेंगे
  • अलग अलग रंग / color – आपको कैंडल के रंग 80 से 100 रुपये प्रति पैकेट मिलेगा
  • अरंडी का तेल / castor oil – 180 से 220 रुपये प्रति लीटर

आपको सब रॉ मटेरियल निचे दिए गए लिंक्स से ऑनलाइन मिल जायेगे। ये निचे दिए गए स्रोत रिसर्च के आधार पर है और आप अपने तरफ से ऑनलाइन रिसर्च भी कर सकते है :
https://dir.indiamart.com/impcat/paraffin-wax.html
https://www.indiamart.com/proddetail/candle-thread-17088736430.html
https://www.indiamart.com/proddetail/candle-fragrance-oil-9889592773.html
https://dir.indiamart.com/impcat/candle-color.html
https://www.indiamart.com/proddetail/castor-oil-3084277091.html

कैंडल कैसे बनाये :

आज के समय मे कैंडल बनाना बहुत ही आसान है यदि आप कैंडल बनाने का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब आपको निम्न बातों को फॉलो करके मोबबत्ती बनाना होगा जैसे-

  • सर्वप्रथम आपको सबसे पहले धागा लेना है और इसे मोमबत्ती बनाने वाले मशीन के सांचों में डाल देना होगा।
  • अब आपको इसके बाद कच्चे मोम को गरम करके पिघलाना पड़ेगा ताकि वो लिक्विड पदार्थ बन जाये तथा इस बात का ध्यान रखे कि उतना ही मोम गरम करे जितना जरूरत है।
  • मोम के गरम हो जाने के बाद पश्चात अब आपको पिघले हुए मोम को सावधानी पूर्वक मोमबत्ती बनाने वाले मशीन के सांचों में डालना पड़ेगा।
  • अब आप जब सभी सांचों में मोम को डाले देते है फिर आपको ध्यान रखना होगा कि सभी सांचों में मोम सही से डाले है, ताकि एक समान मोबबत्ती बनने।
  • इसके पश्चात अब आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा, फिर  मोम सुख जाता है, तथा इस प्रक्रिया  में 10 से 20 मिनट का समय लगता है।
  • इसके पश्चात अब आपकी मोमबत्ती बनकर तैयार हो गया है तथा आप  धागे को काट कर उन्हें अलग- अलग कर सकते है।
  • यदि आप कलरफुल मोमबत्ती बनाना चाहते है तब उसके लिए आपको मोम में रंग मिलाना होगा जिससे मोम रंगीन हो जाएगा तयथा आप उससे रंगीन मोमबत्ती आसानी से ऊपर के प्रोसेस को फॉलो करके बना सकते है।

कैंडल बिजनेस के लिए आवश्यक रेजिस्ट्रेशन :

  • सर्वप्रथम आपको बिजनेस खोलने का परमिट आपको जिला मुख्यालय (नगर निगम विभाग) के बिजनेस व कॉमर्स विभाग से लेना पड़ता है, आपको इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट लगेगा फिर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
  • यदि दुकान या फिर जमीन आपके नाम पर है तब आपके पास उस जमीन का मालिकाना हक होता है तब ऐसे में आपको किसी भी तरह का किरायानामा बनवाने की जरूरत नही पड़ेगा, यदि अपने किराये से लिया है जमीन या दुकान तब आपको कचहरी  में उस जमीन के नाम पर किरायानामा बनवाने की जरूरत पड़ेगा।
  • इसके साथ ही आपको GST रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है तब जाकर आपके शॉप का TIN नंबर जारी होगा, तथा आपके बिजनेस में पारदर्शिता होगा तब  किसी तरह का प्रॉब्लम भविष्य में नही होगा।
  • आपको अपने दुकान का फायर सेफ्टी एवं सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए आपको फायर डिपार्टमेंट एवं पुलिस डिपार्टमेंट में रजिट्रेशन कराना होगा।

कैंडल बिजनेस में कितना इन्वेस्ट करना पड़ता है :

यदि आप कैंडल बिजनेस स्टार्ट कर रहे है तब आपको शुरुआत में थोड़ा अधिक रकम इन्वेस्ट करना होगा यदि जमीन आपका है तब आप आसानी से 3 लाख से 10 लाख तक इन्वेस्ट करके एक बेहतरीन कैंडल बिजनेस खोल सकते है,  इस तरह से आपको शुरुआत में इन्वेस्ट करना पड़ता है, मशीन में एक बार इन्वेस्ट फिर बाद में आपको सिर्फ रॉ मटेरियल में इन्वेस्ट करना पड़ता है। आप मोबबत्ती बिजनेस शुरुआत करने के लिए मुद्रा लोन के तहत बिजनेस लोन ले सकते है, व बिजनेस में निवेश कर सकते है।

कैंडल बिजनेस में प्रॉफिट :

यदि आप अपने इस बिजनेस में लाभ की बात करते है तब कैंडल की डिमांड हमेशा रहता है क्योंकि रोज लोगों के घर, होटल, क्लब, व अन्य जगहों  मे कुछ न कुछ होते रहता है, ऐसे में यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत करते है तब  आपको कभी नुकसान नही होगा साथ ही आपको सदैव आपका माल जितने में बिकता है उसका 30 -60% का लाभ होगा। मोबबत्ती का डिमांड बहुत ज्यादा है ऐसे में आपको शुरूआत में मोबबत्ती का बिजनेस सेट करने में भी किसी तरह का दिक्कत नही आयेगा, तथा आप आसानी से मोबबत्ती का बिजनेस सेट करके महीने का एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

मोबबत्ती बनाने का बिजनेस की मार्केटिंग :

वर्तमान समय मे बहुत सारे मोबबत्ती बनाने वाली कंपनियां है, ऐसे में आप अपने मोबबत्ती की ब्रांडिंग कर सकते है इसकी क्वालिटी बेहतरीन रख कर, साथ ही आप इसके लिए आपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर का मदद भी ले चाहिए तथा उसमे अपने मोबबत्ती बिजनेस का प्रोमोशन कर सकते, तथा आप शहर के चौक में मोमबत्ती बिजनेस का बड़े- बड़े होर्डिंग शुरुआत में लगवा सकते है। आप कैंडल बिजनेस की शुरुआत करते है तब आप उस वक़्त न्यूजपेपर के माध्यम से अपने कैंडल बिजनेस का पम्पलेट छपवा कर शहर में डिस्ट्रीब्यूट कर सकते है, तथा आप किराने शॉप, गिफ्ट हाउस, व होटल आदि  से भी कॉन्ट्रैक्ट ले सकते है तथा आप इस तरह से अपने मोबबत्ती का मार्केटिंग कर सकते है।

मोमबत्ती बनाने के बाद कहाँ बेंचे :

यदि आप मोबबत्ती बनाते है फिर आपको इसे बेचने की चिंता नही करना होगा आपका मोबबत्ती कोई भी कॉन्ट्रेक्टर या डीलर आसानी से खरीद लेगा, साथ ही गिफ्ट हाउस, किराना दुकान व होटल आदि भी आपसे मोबबत्ती खरीद लेता है इसके साथ ही आप लोकल भी मोबबत्ती दुकानों में सप्लाई करा है, इस तरह से आपका मोबबत्ती आसानी से बिक जाएगा, आज के समय मे मोबबत्ती का डीमांड बहुत ज्यादा है ऐसे में आपको ग्राहक खोजने की आवश्यकता नही होगा, साथ ही आप अपने मोबबत्ती की क़्वालिटी अच्छा रखते है तब आपका मोबबत्ती बनने से पहले बिक जायेगा।

ये भी पढ़े :

Leave a Comment