पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें | Papad Making Business Plan in Hindi

जैसा कि हम लोग जानते हैं कि आजकल हमारे देश में लोग अपने घर से ही लघु उद्योग का प्रारंभ करते हैं और धीरे धीरे अपने इस तरह के छोटे बिजनेस में तरक्की भी करते हैं। ऐसे ही कई लोग घर बैठे महीने के लाखों कमा रहे हैं और आज के लेख में घर की महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं। इस बिजनेस का नाम है पापड़ मेकिंग बिजनेस। दोस्तों हमारे देश में पापड़ की बहुत ही ज्यादा डिमांड है और पापड़ एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में होता ही है।

हमारे यहां पापड़ शादियों के साथ साथ और भी बहुत से प्रोग्राम में इस्तेमाल होता है। क्योंकि लोगों को पापड़ खाने के साथ बहुत खाना पसंद करता है। इसलिए इस बिजनेस की अगर बात करें तो पापड़ बिजनेस की बहुत ज्यादा डिमांड और स्कोप है। आज के लेख में हम पापड़ बिजनेस के बारे में पूरी डिटेल में बात करने वाले हैं। जिसमें हम कंटेंट की अगर बात करें तो पापड़ बिजनेस क्या है, पापड़ के बिजनेस का स्कोप और डिमांड क्या है?

हम आपको बताएंगे कि पापड़ के बिजनेस में रॉ मटेरियल और मसीन कौन सी लगेगी। साथ ही रॉ मटेरियल और मशीन कितने की खरीदें और कहां से खरीदें। इसके बाद हम आपको बताएंगे कि क्या क्या यूटिलिटीज लगेगी पापड़ मेकिंग बिजनेस में। साथ में हम आपको बताएंगे कि पापड़ बिजनेस कुल लागत कितनी होगी, प्रॉफिट कितनी होगी। तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

पापड़ क्या है?

दूसरे खाद्य पदार्थों की तरह ही पापड़ भी नियमित उपयोग में शामिल खाद्य पदार्थ है। यह रोटी की तरह गोल व पतला और बहुत स्वादिष्ट भोजन उत्पाद है। पापड़ को हमारे देश में खाने के साथ खाया जाता है। इसलिए इस बिजनेस से जुड़ी सभी डिटेल एक एक करके देखते हैं। आप अंत तक हमारे साथ बने रहें।

पापड़ के बिजनेस का स्कोप और डिमांड कितना है।

दोस्तों पापड़ बिजनेस की बात करें तो आज मार्केट में ज्यादा बड़े ब्रांड नहीं हैं। इसलिए अगर आप पापड़ बिजनेस से पूरी तैयारी के साथ उतरते हैं तो आप इस बिजनेस बहुत जल्दी सफल हो सकते हैं। पापड़ बिजनेस को करने से पहले आपको आपके लोकल मार्केट में जाकर पता करना है की पापड़ का कितना ज्यादा डिमांड है। अगर मार्किट में ज्यादा डिमांड है तो आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। आप इस बिजनेस से लाखों रुपए प्रति महीना कमा सकते हैं।

पापड़ के बिजनेस में रॉ मटेरियल और कहां से खरीदें।

दोस्तों तो पहले बात कर लेते हैं की पापड़ में आपको रॉ मटेरियल क्या लगेगा। आपने घर पर भी पापड़ बनते देखा होगा। उनमें जो रॉ मटीरियल लगता है, उसी प्रकार के रॉ मटेरियल सारे पापड़ बनाने में लगते है जैसे:-

  • तेल
  • मिर्च मसाले ल
  • नमक
  • पिसी काली मिर्च, सोडियम बाइकार्बोनेट
  • हींग

जिस भी आइटम के आप पापड़ बनाना चाहते हैं जैसे कि दाल है, उसमें तुअर की दाल भी होती है, उड़द की दाल भी होती है, मूंग की दाल भी होती है। तो आप जिस आइटम के पापड़ बनाना चाहते हैं वह आपको रखना होगा। साथ में साबुदाना के पापड़ बनाना चाहते हैं तो साबुदाना रखना होगा।

चावल के पापड़ बनवाना चाहते हैं, चावल रखना होगा। मक्का, ज्वार, बेसन ये सब आपको सामान लेना होगा। जिसके आइटम के आप पापड़ बनाना चाहते हैं वह आइटम आपको लेना होगा और यह आपको आसानी के साथ आपके लोकल मार्केट में मिल जाएगा।

पापड़ बनाने का बिज़नेस में मशीन और कहां से खरीदें।

तो पहली मशीन आपको ग्राइंडिंग मशीन लगेगी। दूसरे नंबर पर दाल को अच्छे तरीके से पीसने के लिए मिक्सर मशीन लगेगी। तीसरे नंबर पर पापड़ को प्रेस करने के लिए प्रेस मशीन लेनी पड़ेगी जोकि आसानी के साथ मार्केट में अवेलेबल है और चौथे नंबर पर आपको ड्राइंग मशीन लेनी होगी जो पापड़ बेले हुए है उनको सुखाने के काम आएगी। पचमी मशीन के रूप में आपको पैकिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी। आपको इन मशीनों की आवश्यकता पड़ सकती है।

दोस्तों अगर बात करें आप ये पापड़ अगर ड्राइंग मशीन नहीं लेना चाहते हैं तो जरूरत नहीं है क्योंकि आप सूर्य की रोशनी में भी पापड़ सुखा सकते हैं। तो ड्राइंग मशीन की इतनी जरुरत नहीं पड़ेगी। सीधा सा यह है कि अगर आप बड़े लेवल पर इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो ही ये मशीन लें।

इसके अलावा आप अपने हाथ से मैनुअली भी ये बिजनेस कर सकते हैं। मशीन लेने के भी जरूरत नहीं है। तो इन सब मशीन को आप इंडियामार्ट वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा कुछ रॉ मटेरियल भी आप इंडियामार्ट से खरीद सकते हैं।

पापड़ बनाने का बिज़नेस में यूटिलिटीज क्या लगेगी।

इसके अलावा कुछ चीजें लगती हैं वो हम यूटिलिटीज के अंतर्गत रखते हैं। तो पहली आपको लगेगी जगह। दोस्तों यह जगह कितनी लगेगी इस बात पर निर्भर करती है कि आपको जो पापड़ बनेंगे उनको सुखाने के लिए कितनी जगह लगेगी। अगर आप ऑफिस खोले तो ऑफिस के लिए कितनी जगह लगेगी, मशीन कितना जगह घेरेगी।

तो ये तमाम तरीके की जानकारी आपको अगर है तो आप मध्य जगह कितनी लगेगी इस पर विचार कर सकते हैं। साथ में आपको जगह का चुनाव इस तरीके से करना है कि आप जो भी प्रोडक्ट बना रहे हैं, जो भी पापड़ आपके बन रहे हैं वो मार्केट में अच्छे तरीके से बेचने के लिए तैयार हों या फिर जिन्हें अच्छे तरीके से आप बेच सकें। तो इस तरीके से आपको जगह का चुनाव करना है।

दूसरे नंबर पर आपको लगेगा पानी, दोस्तों मिक्स करने के लिए आपको पानी तो लगने वाला ही है और थोड़ा बहुत पानी भी डालना पड़ेगा। तीसरे नंबर पर आपको पावर कनेक्शन लेना पड़ेगा। यह डिपेंड करता है मशीन पर कि आप मशीन कौन से ले रहे हैं। साथ में आपको पावर कनेक्शन आपके ऑफिस के अंदर लाइटिंग वगैरह के लिए भी लेना पड़ सकता है।

चौथे नंबर पर आपको जरूरत पड़ेगी लेबर की क्योंकि लेबर की सहायता से ही आप इस बिजनेस में आगे बढ़ सकते हैं। अगर बड़े लेवल पर करना चाहते हैं और अगर आपके घर में इतने सदस्य हैं, अगर आप छोटे लेबर पर करना चाहते हैं तो आपको लेबर या मैनपावर की ज्यादा की जरूरत नहीं है।

पापड़ बनाने का बिज़नेस में टोटल इन्वेस्टमेंट।

तो पापड़ के व्यापार में 20 हजार से लेकर 10 लाख तक का इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। और यह इस बात पर भी निर्भर करता है दोस्तों कि आप किस लेवल पर इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। तो अगर आप बड़े लेवल पर स्टार्ट करना चाहते हैं इस बिजनेस को तो 10 लाख या इससे ज्यादा भी लगा सकते हैं।

लेकिन अगर घर बैठे आप ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं तो आप 20000 में भी इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना लागत लगाना चाहते हैं। ज्यादातर लोग लगभग 1 लाख से भी अपना व्यापार शुरू करते हैं।

पापड़ बनाने का बिज़नेस में प्रॉफिट।

तो अनुमान के हिसाब से अगर निवेश का लगभग 20% से 30% तक कमाई हो सकती है। यानि की अगर आपने ₹1 लाख निवेश करने पर लगभग 20000 से 30000 रुपए प्रति महीने की कमाई हो सकती है। कहने का मतलब सीधा सा है कि अगर आपने ₹1 लाख का रॉ मटेरियल लिया तो उससे लगभग आपके ₹1,30,000 का रिटर्न आ सकता है। तो इस तरीके से 20% से 30% तक की कमाई हो सकती है।

पापड़ बनाने का बिज़नेस में मार्केर्टिंग।

दोस्तों मार्केटिंग किसी भी बिजनेस का एक अहम करी होता है क्योंकि मार्केटिंग के द्वारा आपकी बिजनेस के बारे में अधिक लोगों को पता चलता है। अभी के समय में ऑनलाइन मार्केटिंग करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो गया है क्योंकि आजकल के सभी प्रोडक्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मौजूद होते हैं।

ऐसे में आप अपने पापा का बिजनेस को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी लेकर आ सकते हैं। साथ ही आप ऑफलाइन तरीके से इस बिजनेस का प्रचार चारों तरफ अपने इलाके में कर सकते हैं। जिससे इस बिजनेस में आपको और भी अधिक मुनाफा होगा।

FAQ:

पापड़ बनाने का बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट होता है?

पापड़ बनाने का बिजनेस में आपको 20000 से 100000 तक का इन्वेस्टमेंट होता है।

पापड़ का बिजनेस शुरू करके कितना कमा सकते हैं?

पापड़ का बिजनेस शुरू कर के आप 20,000 से 30,000 आसानी से कमा सकते हैं।

पापड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए कितना जगह चाहिए?

पापा का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 500 से 1000 स्क्वायर फिट का जगह चाहिए।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों पर दिए गए ले के द्वारा हमने आपको बताया कि पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों अगर आप सच में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो पापड़ बनाने का बिजनेस आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है, क्योंकि इसे आप अपने घर पर रहकर भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी हमने ऊपर दिए गए लेख में बताए हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा।

Leave a Comment