हर्बल फिनाइल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Herbal Phenyl Making Business Idea In Hindi

फिनाइल आज के समय में एक बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होने वाली वस्तु बन चुकी है । आजकल अधिकतर घरों में साफ सफाई के लिए फिनाइल का इस्तेमाल किया जाता है। बाथरूम से लेकर घर के कमरों तक फिनाइल से साफ किये जाते है। कई लोग फिनाइल का इस्तेमाल करते हैं तो कई लोग हर्बल फिनाइल का। इस स्थिति में अगर आप बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो आप हर्बल फिनाइल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और सच मानिये दोस्तों ये एकदम लाभदायक बिज़नेस है।

दोस्तों इस बिजनेस में बहुत ज्यादा मुनाफा होता है इसलिए बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इसमें शामिल है। इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको हर्बल फिनाइल बनाने के बिजनेस से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं। इस लेख में हम आपको हर्बल फिनाइल कैसे बनाया जाता है, इसमें आपको कितना निवेश करना होता है, कितना प्रॉफिट होगा और भी कई सारी चीज़े बताने वाले हैं। अगर आप भी हर्बल फिनाइल बनाने के बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं तो लेख को अंत तक पूरा पढ़े।

फिनाइल क्या होता है?

फिनाइल एक ऐसा पावरफुल लिक्विड है जो घर, टॉयलेट और बाथरूम में कीटाणुओं और गंदगी को निकालता है और उन्हें साफ और चमकदार बनाता है। फिनाइल अधिकतर दो प्रकार के होते है। पहला, दूधिया या सफेद फिनाइल और दूसरा काले या भूरे रंग का फिनाइल। दोनों में से सफेद फिनाइल को ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग लोकल फिनाइल भी लेते हैं और इसीलिए फिनाइल के बिजनेस में मुनाफा काफी ज्यादा है और इसकी डिमांड मार्किट में हमेशा ही rahegi.

फिनाइल बनाने के लिए कच्चा माल। Raw Material for Phenyl making

यदि आप फिनाइल का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो फिनाइल बनाने के लिए आपको कच्चे माल की आवश्यकता पड़ेगी। इस कच्चे माल को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं। फिनाइल बनाने में जिन जिन सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी वह इस प्रकार है।

  • शुद्ध जल की आवश्यकता = शुद्ध जल आपको अपने शहर के आसपास के प्यूरीफाई प्लांट में आसानी से मिल जाएगा। इसकी कीमत ₹200 प्रतिकिलो लीटर तक हो सकती है।
  • कंसंट्रेट फिनायल की जरूरत = फिनाइल बनाने के लिए आपको कंसंट्रेट फिनायल की जरूरत भी पड़ेगी। यह आपको ₹400 प्रतिकिलो लीटर तक का मिल जाएगा।
  • पैकिंग बोतल की आवश्यकता = फिनायल को पैक करने के लिए बोतल की जरूरत भी होगी, जो आपको ₹20 तक की मिल जाएगी।

फिनायल के बिजनेस में कितनी लागत आएगी | Investment For Phenyl Making Business

फिनाइल का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे कम लागत में शुरू करके काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल 10,000 से 15,000 रुपए खर्च करने होंगे। यह लागत फिनायल में यूज होने वाले सभी सामान को मिलाकर आएगी।

हर्बल फिनाइल क्या होता है | What is Herbal Phenyl

हर्बल फिनाइल वह फिनाइल होता है जो सिर्फ प्राकृतिक चीजों और प्राकृतिक तरीके से तैयार किया जाता है। इसमें किसी भी प्रकार का रसायनिक तत्व नहीं मिलाया जाता। इसको आम तौर से नीम के तेल या गौमूत्र का इस्तेमाल करके बनाया जाता हैं। यह बैक्टीरिया को मारता है और इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। इसलिए यह लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है।

हर्बल फिनायल का बिजनेस करने के लाभ। Benefit Of Herbal Phenyl Manufacturing Business

फिनाइल के इस्तेमाल से ज्यातर लोगों को एलर्जी होती है क्योंकि कुछ कम्पनीज ऐसी भी होती हैं जो फिनाइल में न जाने क्या क्या मिक्स कर देती हैं। ऐसे में यह सेहत के लिए हानिकारक बन जाता है और बच्चों के लिए हानिकारक होता है। वहीं कुछ लोगों को इसकी खुशबू भी अच्छी नहीं लगती।

ऐसे में ज्यादातर लोग हर्बल फिनाइल का इस्तेमाल करते हैं जो कि हर प्रकार से फायदेमंद होता है। यही वजह है कि अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आराम से कर सकते हैं। इसको करने से आपको फायदा ही होगा क्योंकि लोगों के बीच इसकी काफी मांग है। हॉस्पिटल, ऑफिस, घर, होटल और दुकान जैसे सभी जगह पर फिनाइल का इस्तेमाल होता ही होता है।

हर्बल फिनाइल बनाने का प्रोसेस। Herbal Phenyl Making Process in Hindi

हर्बल फिनाइल दो प्रकार से बनाए जाते हैं एक तो गोमूत्र का इस्तेमाल करके और दूसरा नीम के तेल का इस्तेमाल करके। आइये जानते हैं दोनों तरीके से फिनाइल बनाने का तरीका।

गोमूत्र से बनने वाला हर्बल फिनाइल

गोमूत्र से बनने वाले हर्बल फिनाइल में आपको इन सभी चीजों की जरूरत पड़ेगी, जैसे –

  • कॉन्सन्ट्रेट फिनाइल – 1 लीटर
  • पानी – 15 लीटर
  • गौमूत्र (या गौमूत्र अर्क) – 5 लीटर
  • अथेंम्बेर टॉप – 2.5 लीटर
  • एल्फोक्स 200 – 500 ग्राम

गोमूत्र फिनाइल बनाने की विधि:-

  • गोमूत्र से फिनाइल बनाने के लिए आपको सबसे पहले फिनाइल का कंसंट्रेट चाहिए होगा, जिसमें आपको अपनी मिलना है।
  • फिनाइल का कंसंट्रेटेड मैं पानी डालने के बाद आप देखेंगे कि इसका रंग सफेद हो गया है। अब इसमें आपको गोमूत्र डाल देना है।
  • गोमूत्र का सुगंध अच्छा नहीं होता है इसलिए दुर्गंध हटाने के लिए आप अथेम्बेर टॉप का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें तेल का मंत्र भी मौजूद होता है जिसे पानी में अच्छी तरीके से मिलने के लिए इसमें एलफोकस 200 डाला जाता है।
  • यह सभी चीज करने के बाद आपका गोमूत्र से बना हर्बल फिनाइल तैयार हो जाता है, जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब आप इसकी पैकेजिंग करके मार्केट में बेच सकते हैं।

नीम के तेल से बनने वाला हर्बल फिनायल

नीम के तेल से बनने वाले हर्बल फिनाइल में आपको इन सभी चीजों की जरूरत होगी, जैसे-

  • कॉन्सन्ट्रेट फिनाइल – 1 लीटर
  • पानी – 15 लीटर
  • अथेंम्बेर टॉप – 2.5 लीटर
  • एल्फोक्स 200 – 500 ग्राम
  • नीम का तेल

नीम के तेल फिनायल की विधि:-

  • सबसे पहले आपको नींद का तेल में कॉन्सन्ट्रेट फिनाइल मिलना है और इसके बाद इसमें पानी को भी डालना है।
  • पानी मिलने के बाद इसका रंग बदल जाएगा और मार्केट में बिकने वाले फिनाइल के तरह दिखने लगेगा।
  • आप इसमें चाहे तो रंग बदलने के लिए रंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह इस्तेमाल करने के लिए अब तैयार हो चुका है इसे आप पैकेजिंग करके मार्केट में बेच सकते हैं।

हर्बल फिनाइल के बिजनेस के लिए जगह। Location for Herbal Phenyl Business

दोस्तों हर्बल फिनाइल का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप बहुत छोटी जगह से भी शुरू कर सकते हैं। आपको बता दे कि यह बिजनेस आप अपने घर के एक कमरे से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको 200 sq. ft. एरिया की जरूरत पड़ेगी। वही जब आपका बिजनेस बड़ा हो जाता है तो आप बड़ी जगह में अपना बिजनेस शिफ्ट कर सकते हैं।

हर्बल फिनायल के बिजनेस में लाइसेंस।

दोस्तों कोई भी बिजनेस को शुरू करने के बाद उसके लिए लाइसेंस लेना बहुत जरूरी होता है। हर्बल फिनायल का बिजनेस को अच्छे से चलने के लिए आपको आवश्यक पंजीकरण जरूर करवाना होगा जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इस बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • इसके अलावा आपको बिजनेस के नाम नाम से बैंक अकाउंट भी खुलवाना पड़ेगा और साथ में कंपनी के नाम का पैन कार्ड भी जरूरी है।
  • इसके अलावा आपको अपने प्रोडक्ट के लिए आईएसआई ट्रेडमार्क भी लेनी पड़ेगी।
  • इन सभी चीजों के बाद आप अपने इलाके के नगर निगम में जाकर इस बिजनेस से जुड़ा और भी पंजीकरण करवा सकते हैं।

हर्बल फिनायल के बिजनेस में लागत और मुनाफा

हर्बल फिनायल का बिजनेस काफी कम लागत वाला व्यापार है। इसको शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे 5,000 से 6,000 रुपये में भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप अपने घर से इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इतने रूपया से ज्यादा आपको खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वही बड़े लेवल पर शुरू करने के लिए आपको ₹20000 से ₹25000 की जरूरत पड़ सकती है।

अगर मुनाफा का बात किया जाए तो हर्बल फिनायल का एक बोतल ₹100 के आसपास मिलता है। ऐसे में अगर आप एक दिन में 20 हर्बल फिनायल का बोतल भी बेचते हैं तो प्रतिदिन आप ₹2000 कमाएंगे। इस व्यापार को शुरू करने के बाद आपकी इससे कम से कम 50,000 से 60,000 रुपए तक की मंथली कमाई होगी। क्योंकि यह प्रोडक्ट ज्यादातर सभी घर में इस्तेमाल होता है। वही जब आपका बिजनेस बड़ा हो जाता है और आपका नेटवर्क चारों तरफ फैल जाता है तो आप इस बिजनेस से लाखों रुपया तक महीना कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको हर्बल फिनाइल बनाने का बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी को विस्तार से बताया है। अगर आप कोई ऐसा बिजनेस के तलाश में है जिसे आप बिल्कुल कम पैसों में शुरू करके लाखों रुपया कमाना चाहते हैं तो हर्बल फिनायल का बिजनेस आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है। इस बिजनेस की खासियत है कि आप इसे अपने घर के एक कमरे से भी शुरू कर सकते हैं।

अगर आप अपने बिजनेस का मार्केटिंग अच्छे से करते हैं तो यह आपको महीने में लाख रुपया आराम से कम कर देगा। उम्मीद करता हूं दोस्तों की इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी और साथ ही यह लेखक को पसंद भी आया होगा। हर्बल फिनायल से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछे। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment