प्लाईवुड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे | Plywood manufacturing business Hindi

प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस आज के समय में एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आगे भी बढ़ती ही रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल लोग प्लाईवुड के फर्नीचर का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। बेड हो या सोफ़ा, डाइनिंग टेबल हो, स्टडी टेबल या कंप्यूटर डेस्क हर चीज में लकड़ी यानी कि प्लाईवुड का ही इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है।

भारत में होने वाली कुल लकड़ी की खपत का दो तिहाई हिस्सा प्लाईवुड बनाने में ही यूज होता है। ऐसे में अगर आप भी प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है। आज इस आर्टिकल में हम इस बिज़नेस से जुड़ी सभी बातों पर नीचे 13 स्टेप्स में विस्तार से चर्चा करेंगे। 

क्या है प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस

प्लाइवुड मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें विभिन्न प्रकार की लकड़ियों और सामग्रियों का इस्तेमाल करके प्लाईवुड तैयार किया जाता है और उसे प्लाईवुड बायर्स को बेचा जाता है। प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस की आजकल बहुत डिमांड है यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो इससे आपको बहुत फ़ायदा हो सकता है।

कैसी होनी चाहिए प्लाइवुड

एक अच्छी प्लाईवुड में मजबूती और आयामी स्थिरता होनी चाहिए साथ ही वो पानी और रसायन प्रतिरोधी होनी चाहिए। वहीं एक अच्छी क्वालिटी की प्लाइवुड में अग्नि प्रतिरोधी क्षमता भी होनी चाहिए जो कि एक अच्छी वुड यानी की लकड़ी का बना हो। प्लाईवुड में इन सभी जरूरी चीज़ों की उपस्थिति के लिए विभिन्न प्रकार के रसायनों का प्रयोग किया जाता है। साथ ही इसमें गोंद का भी प्रयोग किया जाता है। जरूरत के हिसाब से आप इसे अपने तरीके से भी बनवा सकते हैं जो आपके कामों में भी मददगार हों।

बिज़नेस प्लान

बिज़नेस कोई भी हो बिना प्लानिंग किए आप उसे ठीक प्रकार से शुरू नही कर सकते इसलिए अगर आप चाहते है की प्लाईवुड के बिजनेस को शुरू करके आप एक अच्छा मुनाफा कमाए तो उसके लिए आप एक अच्छी सी योजना जरूर बना लें। अपनी योजना में आप पैसों का इंतज़ाम कहा से करना है ये डिसाइड करें और अपना बजट तय  करें। अगर आपका बजट कम है तो शुरुआत में छोटे से भी शुरू कर सकते हैं। साथ ही उसमे आप जगह, लाइसेंस इत्यादि को भी तय करें और इन्वेस्टमेंट के अनुसार उसमे प्रॉफिट कितना होगा इसकी भी प्लानिंग करें।

इन्वेस्टमेंट

प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू करने के लिए आपको लाखों रुपए की आवश्यकता होती है। इसलिए आप जब भी इस बिजनेस को शुरू करें तो पहले आप पैसों की व्यवस्था जरूर करें। अगर आप चाहते हैं तो इस बिजनेस को चालू करने के लिए सरकार की तरफ से लोन भी ले सकते हैं। लोन लेने के लिए यहाँ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आपको बिना रिस्क चार्ज के लोन मिल सकता है।

लोकेशन

प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को एक बड़ी जगह की अवश्यकता होती है। क्योंकि ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपको कम से कम 5000 स्क्वायर फीट या इससे भी ज्यादा जगह की भी जरूरत पड़ सकती है। लेकिन अगर आपके पास ही खुद की जमीन है, तो आप बिजनेस को एकदम वहीं पर भी शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर ऐसा नही है तो इसके लिए आप किराए पर भी जगह ले सकते हैं।

ध्यान रहे अगर जगह इंडस्ट्रियल एरिया में हो तो बेहतर होगा क्योंकि प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरिंग में जिन मशीनों का इस्तेमाल होता है वो साइज में ज्यादा बड़ी होती हैं और इन्हें रखने के लिए पर्याप्त जगह होनी ही चाहिए। इसके अलावा उन्हें चलाने के लिए काफी मात्रा में बिजली की भी जरूरत होती है। तो जिस भी इलाके में आप प्लांट लगा रहे हैं उसमे बिजली की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में हो इसका ध्यान रखें।

लाइसेंस

प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कराने की भी जरूरत पड़ती है। जैसे अपने बिजनेस के नाम का रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, एक करंट अकाउंट और आपको अपने बिजनेस के नाम से पैन कार्ड बनवाने की भी आवश्यकता होती है।  इसके अलावा आपको फैक्ट्री लाइसेंस और ट्रेड लाइसेंस भी लेना होता है जो आपको आपके निकट के नगर निगम और नगर पालिका से मिल जाता है। इसके अलावा फायर डिपार्टमेंट से नो ऑब्जेक्ट सर्टिफिकेट भी लेना होता है और साथ ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से भी परमिशन लेनी पड़ती  है।

रॉ मटेरियल

आपको जिन रॉ मैटेरियल्स की आवश्यकता होगी वो हैं-

  • टिंबर
  • ग्लू
  • कोर

मशीन

आपको प्लाईवुड मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए इन मशीनों की जरूरत पड़ेगी

  • पीलर
  • वेनीर राउटर
  • वेनीर क्लिपर
  • ग्लुइंग  मशीन
  • वेनीर ड्राइंग मशीन
  • कन्वेयर (रोलर)
  • वेनीर स्प्लिंटर
  • वेनीर  स्प्लाइसर
  • प्रेसिंग मशीन
  • ड्राइंग प्रेस
  • प्लाईवुड एज मेकिंग मशीन
  • सैंडिंग मशीन (स्क्रैपर,  बेल्ट, ड्रम)
  • बॉयलर एंड एसेसरीज
  • पॉलिशिंग मशीन

प्रक्रिया

प्लाईवुड तैयार करने के लिए सबसे पहले लकड़ी के छिलके को अलग किया जाता है और उन्हें एक निश्चित आकार दिया जाता है जिसे लॉग कहते हैं। अब लॉग को पतली शीट में कन्वर्ट कर लिया जाता है। इसके बाद इन शीट्स को उच्च तापमान वाले चैंबर में रखकर इनके अंदर की नमी को दूर किया जाता है।

तापमान कम करने के लिए इन्हें कुछ देर तक ठंडा करते हैं और उसके बाद इन शीट्स पर ग्लू लगाकर इन्हे एक के ऊपर एक रखकर एक मोटी परत बनते हैं जिसे बाद में एक कंप्रेशर की मदद से प्रेस करके आखिरी प्लाई तैयार की जाती है। इसके बाद इस प्लाई की फिनिशिंग की जाती है और इन्हें पैकेजिंग के लिए भेज दिया जाता है। इसके बाद आपका प्लाईवुड मार्केट में बिकने के लिए एकदम तैयार हो जाता है।

प्रॉफिट

प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस में मुनाफा आपके द्वारा लगाई गई लागत पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा लागत उतना ज्यादा मुनाफा। साथ ही ये मुनाफा आपके प्रॉडक्ट की क्वालिटी पर भी निर्भर करता है। अगर आप अपने कस्टमर को क्वालिटी प्रॉडक्ट देंगे तो आपके कस्टमर का भरोसा आपके ऊपर बना रहेगा और वो लांग टर्म के लिए आपसे जुड़ जाएंगे और वे और कस्टमर्स को भी लेकर आएंगे।

फिर भी अगर आप आंकड़ों की बात करे तो अगर आप एक घंटे में 1000 से 1500 स्क्वायर मीटर प्लाईवुड मैन्युफैक्चर करते हैं तो आपकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट लगभग 110 रुपए से लेकर 115 रुपए तक हो सकती है और आप मार्केट में उसे 125 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर के हिसाब से बेच सकते हैं। इस तरह आप एक महीने में लगभग 8 से 10 लाख रुपए तक का प्रॉफिट आसानी से कमा सकते हैं और अगर आप इस प्रॉफिटेबिलिटी रेश्यो को बरक़रार रखते हैं तो बड़े ही अच्छे तरीके से आप इस बिजनेस को एक सक्सेसफुल बिजनेस बना सकते हैं। 

मैनपॉवर

बात करे अगर मैनपॉवर की तो अच्छा खासा मैनपॉवर एक बिजनेस का आधार स्तंभ होता है जिनके द्वारा बिजनेस अच्छे से चलता है। आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 70 से 80 लोगों की जरूरत होगी जिसमें 30 से 35 स्किल्ड, 20 से 25 अनस्किल्ड और 2-3 सुपरवाइजर के साथ 2 अकाउंटेंट भी हो सकते हैं। आप चाहें तो जरूरत के हिसाब से भी लोगों को रख सकते हैं और काम बढ़ने पर उन्हें बढ़ा सकते हैं।

मार्केटिंग

हर बिजनेस की ही तरह प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस की भी मार्केटिंग और प्रोमोशन करने की जरूरत पड़ती है। इसकी मार्केटिंग और प्रोमोशन से बिजनेस को आगे ले जाने में काफी मदद मिलती है। अपने प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस का प्रमोशन आप न्यूज़पेपर, टेम्प्लेट्स आदि के जरिए कर सकते हैं और जहाँ पब्लिक आती जाती रहती है वहाँ अपने बिजनेस की बोर्डिंग लगवा सकते हैं। वहीं ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग साइट्स के द्वारा भी आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। साथ ही अगर आप चाहे तो लोकल लेवल पर होर्डिंग्स लगाकर भी इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस के लिए एक वेबसाइट तैयार कर सकते हैं ये सेल्स में काफी मददगार साबित हो सकता है।

बिकने की सम्भावना

प्लाईवुड बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप चाहे तो बिजनेस टू बिजनेस यानी की होलसेल में कर सकते हैं और चाहें तो बिजनेस टू कंज्यूमर यानी की सीधे लोगों को भी बेच सकते हैं जो अपने तरीके से काम करना पसंद करते हों। यहाँ भी आप प्लाईवुड बनाने का ऑर्डर भी ले सकते हैं जिसमे आपकी अच्छी इनकम हो जायेगी।

इस तरह ऊपर बताए गए सभी पॉइंट्स को फॉलो करते हुए अगर आप अपना बिजनेस शुरू करके उसमे लगातार इंप्रूवमेंट लाते रहते हैं तो जरूर ही आप एक अच्छे बिजनेस के मालिक बन जायेंगे।

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी डाउट हो तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं और तो और अपने सुझाव भी बता सकते हैं।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment