एयर बबल शीट बनाने का बिज़नेस कैसे करें | Air bubble sheet making business

जब हम कोई मूल्यवान चीज मार्केट से लाते हैं या फिर ऑनलाइन खरीदते हैं तो वो एक स्पेशल तरह की पॉलिथीन की पैकिंग में आता है, जिसको एयर बबल शीट (Air bubble sheet) बोलते हैं। किसी भी कीमती सामान की पैकिंग इसी स्पेशल एयर बबल वाली पॉलिथीन से की जाती है ताकि उस सामान पर कोई निशान न खरोच न आये और सामान इधर उधर करने में भी कोई नुकसान न हो ।

Air bubble sheet एक रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली चीजों में आता है, और इसकी डिमांड साल के १२ महीने अच्छी खासी रहती है ।

Air bubble sheet को बना कर बेचने का व्यवसाय एक अच्छा खासा विकल्प हो सकता है, क्यूंकि इसकी डिमांड बहुत ही बढ़ती जा रही है और कभी कम होगी ही नहीं क्यूंकि हर महंगा सामान आजकल इसी पैकिंग में आता है।  इसे आप सदाबहार बिज़नेस की श्रेणी में रख सकते हैं। 

Air bubble sheet को बना कर बेचने का बिज़नेस कैसे शुरू करें, इसमें कितना खर्च आएगा, इसका सामान कैसे व कहाँ से खरीदे। आज के इस लेख में हम आपको ये सब विस्तार से बताएँगे । जो लोग अभी बेरोज़गार बैठे हैं, उनको इस लेख को पढ़कर यह काम शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी। 

बाकि सभी बिज़नेस की तरह ही इस व्यापार को शुरू करने के लिए भी कुछ चीजों की जरुरत रहती है। वैसे तो यह आप पर निर्भर करता है के आप कितना बड़ा व्यापार शुरू करना चाहते है। अगर छोटा चाहते हैं बहुत ज्यादा सामान की जरुरत नहीं पड़ती परन्तु यदि बड़ा बिज़नेस चाहते हैं तो थोड़ा ज्यादा पैसा लगा कर भी यह काम शुरू किया जा सकता है। 

यहाँ पर air bubble sheet को बना कर बेचने के लिए सभी जरुरी जानकारियां दी जा रही हैं, आप उनकी मदद से कम बजट में काम शुरू कर सकते हैं | इसको पढ़ने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

लेकिन इसके लिए सबसे पहले हमें इसके बारे में अच्छे से जानना होगा । 

Air bubble sheet क्या है (What is Air bubble sheet) :

एयर बबल शीट प्लास्टिक की एक पारदर्शी सी चादर होती है, जिसमें थोड़ी -थोड़ी दूरी पर हवा के छोटे-छोटे बुलबुले बने होते हैं। हवा भरी होने की वजह से यह शीट काफी मुलायम और गद्देदार हो जाती है। इस तरह की शीट को हम एयर बबल शीट कहते हैं। आजकल के टाइम में छोटी से लेकर बड़ी वस्तु जोकि महंगी होती हैं, या उसके टूटने का डर रहता है, एयर बबल शीट में ही पैकिंग की जाती है।

एयर बबल शीट के कई प्रकार होते हैं। यह प्रकार एयर बबल शीट में भरी हवा के अनुसार निर्धारित होती है। यह बुलबुलों के साइज पर भी निर्भर करता है कि किस हमें प्रकार की एयर बबल शीट की जरूरत होती है। बुलबुलों का आकार सामान के भार के आधार पर इसको डिजाईन किया जाता है।

एयर बबल शीट का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स, कांच के सामान, कीमती शो-पीस, महंगे घरेलू सामान, मशीनरी, इत्यादि में पैकिंग करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल सामान को अच्छी तरह रखने के लिए किया जाता है ताकि किसी भी सामान को कोई नुकसान ना हो। यह सब, उस सामान को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता है।

अब हम आपको इसका काम शुरू करने के बारे में बताते है।  इसका काम शुरू करने से पहले हमें निम्न बातों का ध्यान रखना होगा :

  • व्यवसाय के लिए कुल लागत (Investment for business)
  • लोकेशन (Location for business)
  • लाइसेंस (License)
  • रॉ मटेरियल (Raw material)
  • मशीन (Machines)
  • प्रक्रिया या बनाने का तरीका (Process)
  • पैकेजिंग (Packaging)
  • बिज़नेस प्लान and मार्केटिंग (Business plan and marketing )
  • कर्मचारी की नियुक्ति (Selection/hiring of manpower )
  • बिकने की सम्भावना व फायदा  (Possibility of selling and profit )

अब हम सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताएँगे । 

एयर बबल शीट को बनाने का बिज़नेस के लिए लागत (Investment for making air bubble sheet making):

Air bubble sheet  को बनाने के व्यवसाय (Business) को शुरू करना हमारे ऊपर ही निर्भर करता है कि हम कितना बड़ा व्यवसाय  शुरू करना चाहते हैं । अगर हम इसको थोड़े छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो हमारा काम कम पैसो में भी हो जाता है, बस हमें मशीन व कच्चा माल (Machines and Raw material) का ही खर्च आएगा । तथा अगर हम इसका बड़ा बिज़नेस करना चाहते हैं तो बड़े लेवल पर ज्यादा पैसे लगा कर हम इसको शुरू कर सकते हैं ।

कैसा भी बिजनेस हो फिर वह चाहे बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का उनको शुरू करने से पहले उनसे संबंधित सभी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | इस व्यापार के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए | इस सब में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे इत्यादि  |

इस बिज़नेस के अंदर ज्यादा लागत जमीन की है यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है| इनके बाद इस बिज़नेस को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |  वैसे अगर हम चाहते हैं कि हम बड़ा काम शुरू करे और इतने पैसे नहीं है तो हम ये काम लोन ले कर भी शुरू कर सकते हैं।  हमारे पास वो प्रावधान भी है। यहाँ मुख्य खर्च हमारा मशीन का ही है।

कुल खर्च : लगभग 40-50 लाख रु

Air bubble sheet को बनाने के बिज़नेस के लिए लोकेशन (Location for air bubble sheet making business) :  

किसी भी बिजनेस में जगह का निर्धारण और कम या ज्यादा जगह का होना एक बहुत ही अहम् हिस्सा होता है इसलिए आपको इसके बारे में बिजनेस करने से पहले पूर्व अनुमान लगा लेना चाहिए | आज ka hamara ye article बबल शीट के बिजनेस ke baare me है तो iske k liye jagah ka chunav मशीनों , पार्किंग ,स्टॉक करके रखने के लिए जगह आदि  को सोच कर बिल्डिंग का निर्माण करना अथवा लेनी चाहिए |

बड़े लेवल पर यह काम करने के लिए थोड़ी और भी ज्यादा ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ सकती है और वो भी हमारे ऊपर ही निर्भर करता है के हम कितना बड़ा काम शुरू करना चाहते हैं। जिसमे की मशीन भी आ जाएगी तथा पैकिंग का काम भी हो जाएगा।

अगर हम जगह थोड़े शहर के बीच में लेते हैं तो हमारी जमीन थोड़ा महंगी तो आएगी लेकिंग हमारी थोड़ी मार्केटिंग भी साथ साथ ही हो जाएगी,लोगो को पता लगने लगेगा के यहाँ एयर बबल्स शीट  तैयार कि जाती हैं , जिनको संपर्क करना होगा, वो हमसे डायरेक्ट भी कर सकते हैं।  तथा अगर हम जमीन शहर से दूर ले रहे हैं तो वैसे तो सस्ती आ जाएगी लेकिन  वाहन का खर्च भी और जुड़  जाएगा।

Electricity and water facility for this Business :- किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ घटक होते है जीनके  बिना बिजनेस को शुरू नहीं किया जा सकता है जैसे की बिजनेस के लिए जमीन और मशीन जरूरी है ठीक उसी प्रकार आप कोई भी दूकान करते है , प्लांट लगाते है , फैक्ट्री लगाते है या फिर आप कोई भी बिजनेस करते है तो वहाँ पर बिजली , पानी और सडको का बहुत महत्पूवर्ण हिस्सा है | इसलिए आपको अपने बिजनेस में फैक्ट्री के लिए बिजली , पानी की सुविधा का होना बहुत आवश्यक है |  

Air bubble sheet  बनाने के बिज़नेस के लिए लाइसेंस (License for air bubble sheet making business):

कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले हमें उसका कोई नाम या ब्रांड सोचना होता है , उसके लिए हमें कुछ रजिस्ट्रेशन करने होते है।  जिनकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं :

  • व्यापार लाइसेंस
  • Business PAN Card
  • जीएसटी नंबर : किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे अनिवार्य चीज।
  • इसके साथ ही हमें कुछ और कागजो की जरुरत पद सकती है जैसे के आधार कार्ड, पैन कार्ड ( PAN card ),वोटर कार्ड ( Voter ID card ), राशन card, बिजली का बिल , बैंक अकाउंट की  details, हमारा एक पासपोर्ट साइज फोटो, email ID, फ़ोन नंबर बाकि प्रूफ भी| हमें ये सब भी तैयार रखने होंगे |

ये सभी चीजें हमें व्यापार शुरू करने से पहले तैयार करा लेनी चाहिए ताकि सब काम हमारा सरकार की नज़रो में हो तथा कुछ भी काम करते हुए कोई अड़चन न आये । 

Air bubble sheet बनाने के लिए कच्चा माल (Raw material for air bubble sheet making business):

किसी भी व्यापार ( Business )का उद्देश्य कम पैसे लगा कर ज्यादा मुनाफा कमाना होता हैं । अतः हमें सामान वहां से खरीदना चाहिए जहाँ से सस्ता व अच्छा मिले । लेकिन हमें ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में खराब कच्चा माल भी नहीं लेना चाहिये,  नहीं तो हमारे सामान की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी व सामान लोगो को पसंद भी नहीं आएगा।

जहाँ तक एयर बबल शीट बनाने के Raw Materials की बात है तो इसको  बनाने के बिजनेस में मुख्य रूप से इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल Low Density Polyethylene ( LDPE Granules ) हैं | हम दुकान पर जा कर भी इन सामानो को मोल भाव कर के कम दाम में खरीद सकते हैं। हॉल सेल में खरीदेंगे तो और भी कम कीमत में हम इसको ले सकते है। 

 अगर हम ऑफलाइन किसी वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो हम इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। बस गूगल ( google ) पर टाइप करना हैं, और इसके सभी लिंक हमारे सामने आ जाएंगे। फिर जहाँ से भी कम कीमत पर मिल रहा है, वहां से ऑनलाइन आर्डर कर के इसका सब सामान आसानी से मंगवा सकते हैं। आजकल तो सब सामान ऑनलाइन ही मिल जाता है, तथा कोरोना के इस दौर में बाहर भी निकलना नहीं होता , जोकि हमारे लिए अच्छा ही है।

Air bubble sheet बनाने के लिए आवश्यक मशीने (Air bubble sheet making machines) :

एयर बबल  शीट  का काम करने के लिए आपको आटोमेटिक  बबल  शीट  मेकिंग  मशीन की आवश्यकता होती है।  यह मशीन आटोमेटिक होती है अथार्त ये मशीन खुद  ही सब काम कर लेती है ।  इस एक अकेली मशीन में ही आप कई काम एक साथ कर सकते है जैसे की  Resin , Extruder , Die , Chiller इत्यादि के Section होते हैं, इस मशीन के बारे में एक जरुरी बात यह भी है की हो सकता है की  यह मशीन India के उद्यमियों को बाहर से Import करनी पड़े , हो सकता है बाहर से मंगवाने पर आपको यह मशीन ज्यादा महँगी मिले | ऑनलाइन खरीदने के लिए हम बस गूगल (Google) पर टाइप करेंगे तो इसके सभी लिंक खुल जाएंगे । वहां से सभी मशीनों के दाम को compare कर के हम कम दाम वाली मशीन आसानी से खरीद सकते हैं। और यह मशीन आसानी से मार्किट में मिल जाएगी।

जहाँ तक मशीन चलाने की बात है तो नेट , यूट्यूब पर बहुत सारी videos उपलब्ध हैं, मगर जब हम यह मशीन खरीदते हैं , तभी डीलर से हमें उसका डेमो देख लेना चाहिए, और इसकी सभी जानकारी ले लेनी चाहिए, की इसको चलते कैसे हैं, इसकी साफ़ सफाई कैसे की जाती है, इत्यादि।

ध्यान रहे, जितना हम मशीनों की, इसके सामान की साफ़ सफाई रखेंगे , इतना ही यह सब सामान लम्बे समय तक नए जैसा अच्छा चलेगा। साफ़ सफाई अच्छे  से करने से मशीनो की  life बढ़ती है।

Air bubble sheet बनाने का तरीका / प्रक्रिया (air bubble sheet making process) :

Air bubble sheet को बनाने की मशीन आटोमेटिक आती है । इसमें सब सामान हम लगा देते हैं , और वहां से air bubble शीट बनी हुई निकलती है ।

यह सब काम होने के बाद हमारा पैकिंग का काम शुरू होता है।   

Air bubble sheet की पैकेजिंग (Packaging of Air bubble sheet) :

Air bubble sheets  बन जाने के बाद इसकी पैकिंग की जाती है| हमें इसकी पैकिंग पर विशेष ध्यान देना होगा । हम अच्छी सी पॉलिथीन या डब्बो में इसको पैक करते है।  याद रहे, जितनी अच्छी पैकिंग होती है , उतना ही हमारा सामान ग्राहक को लुभाता है।  इसलिए पैकिंग का अच्छा होना बहुत ज्यादा जरुरी है।

Air bubble sheets बनाने का बिज़नेस प्लान व मार्केटिंग (Business plan and marketing of air bubble sheets ):

हमारा काम चाहे कैसा भी हो, छोटा या बड़ा, उसका एक प्लान होना जरुरी है| हमें एक लक्ष्य रखना होगा के हम आने वाले ३ महीनो में इतना व्यापार  कर लेंगे या इतना सामान बना कर बेचेंगे |उसके बाद हमें उसका मूल्यांकन करना होता है, उसको देखना होता है के हम अपने प्लान के अनुसार चल रहे हैं कि नहीं। 

अगर कम चल रहे हैं तो हमें उस बात पर ध्यान देना होगा कि कम क्यों है तथा उसकी मार्केटिंग बढ़ानी होगी। हमें शुरू में थोड़ी दिक्कत आ सकती है,क्योंकि मार्किट में पहले से ही सामान दूसरी कंपनी बेच रही होती है, हमें अपना सामान सबको समझा कर , उसकी सभी खूबिया बता कर मार्केटिंग करनी होगी| हम फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर भी अपना ऐड कर के अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है| हमारे सभी फोलोवर्स को हमारे सामान के बारे में पता चलेगा तथा वो हमसे सामान खरीद सकते है| हम अपने वात्सप्प ग्रुप पर भी अपने सामान का ऐड कर सकते है.आजकल जरुरी नहीं है के सामान की मार्केटिंग घर घर जा कर ही की जा सके, आजकल सब घर बैठे भी हो सकता है| आप इसकी मार्केटिंग के लिए इसके कार्ड भी बनवा सकते है 

व्यवसाय के लिए कर्मचारी की नियुक्ति (Hiring manpower/workers for business) :

अगर हमें लगता है के हमें कम थोड़े बड़े लेवल पर करना है तो हमें कर्मचारी भी रखने होंगे | अगर हम एक्सपेरिएंस्ड कर्मचारी रखेंगे तो हमें फायदा होगा परन्तु उनकी फीस थोड़ी ज्यादा होगी तथा हमारा बजट थोड़ा कम है तोह हम फ्रेशर्स को रख सकते हैं तथा उनको ट्रेंड कर सकते हैं। हमें कम से कम एक कर्मचारी तथा एक सुपरवाइजर की ज़रूरत पद सकती है|  कई लोग समझते हैं की superviser को रखना जरुरी नहीं होता, लेकिन अगर सभी काम करेंगे तो  उनके काम को देखने के लिए कोई नहीं रहेगा. कर्मचारी मशीन को चलने तथा पैकिंग वगैरह सब देखने के लिए तथा सुपरवाइजर उसके काम का निरीक्षण परीक्षण करने के लिए।

Air bubble sheets के बिकने की सम्भावना व फायदा (Possibility of selling and profit):

जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में शायद ही कोई ऐसा प्रोडक्ट होगा जिसको खरोंच और किसी नुकसान से बचाने के लिए एयर बबल शीट का इस्तेमाल न किया जाता हो | एक नयी कंपनी का सामान बेचने के लिए थोड़ी मशक्क्त तो करनी ही पड़ती है। लेकिन जिस हिसाब से air bubble sheets की मांग है, हमारी sheetsआराम से बिक जाएंगे । बाकि यह बहुत हद तक हमारी मार्केटिंग , तथा इसके ऐड पर निर्भर करता है कि हम कितनी मार्केटिंग पर मेहनत कर रहे हैं| ज्यादा मार्केटिंग करने से सामान ज्यादा बिकता है | किसी भी काम को शुरू में काम लाभ होता है, तथा जैसे जैसे समय बढ़ता है, लोग हमारे प्रोडक्ट को पहचानने लगते है, एवं फायदा भी बढ़ने लगता है |

एक बात हमेशा याद रखें कि किसी भी व्यवसाय में फायदा होने में समय लगता है, जैसे जैसे लोग हमें जानने लगेंगे फायदा होगा ही होगा । भले ही थोड़ा देर से हो, लेकिन होगा जरूर।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment