ईंट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे | How to start bricks making business in Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है,

आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि हो रही है वही बिजनेस की ओर भी लोग बढ़ रहे है। आज के समय मे लोग बिजनेस को ज्यादा तवज्जो दे रहे है क्योंकि सभी को अपना लाइफ स्टाइल बदलना है ऐसे में आज के समय मे बिजनेस की मांग बढ़ रही है।

वर्तमान समय मे घर, ऑफिस, मॉल, शैक्षणिक संस्थान, व कइ सारे शॉपिंग काम्प्लेक्स बन रहे है और इनके कंस्ट्रक्शन में में विभिन्न तरह के ईंटो का इस्तेमाल हो रहा है और उसी वजह से ईंटो की डिमांड है, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ईंट के बारे में बात करेंगे कि आप किस तरह से कौन से ईंट का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है, साथ ही हम ईंट बनाने के व्यापार के लिए लागत, ईंट बनाने के लिए मशीन व सांचे, ईंट बनाने की प्रक्रिया, ईंट बनाने की मार्केटिंग, ईंट बनाने के लिए जगह, व ईंट बनाने के लिए आवश्यक जानकारी आदि के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से देखेंगे।

तो चलिए दोस्तो हम ईंट बनाने के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।

ईंट बनाने के लिए रॉ मटेरियल :

आज के समय में विभिन्न तरह का ईंट बनता है तथा सबके लिए अलग अलग तरह का रॉ मटेरियल उपयोग में लाया जाता है, कुछ तरह के ईंट के रॉ मटेरियल निम्न है-

  • यदि आप ACC Block बनाते है तब इसके लिए रॉ मटेरियल लगेगा जैसे ACC Block के मिक्सचर बनाने के लिए जिप्सम, सीमेंट के मिक्सचर, रेत, चुना, तथा अरैशन एजेंट आदि की आवश्यकता पड़ता है। कभी कभी फ्लाई ऐश के मिक्सचर को भी ACC ब्लॉक बनाने के लिए मिलाया जाता है।
  • यदि आप Red Bricks बनाते है तब आपको Red Bricks बनाने के लिए मिट्टी (एल्युमिनियम) की मिश्रण, रेत, चुना, आयरन, ऑक्साइड, तथा मैग्नीशियम आदि की आवश्यकता पड़ता है।
  • यदि आप CLC Block बनाते है तब आपको CLC block बनाने के लिए सीमेंट, रेत, फ्लाई ऐश, वाटर तथा फोमिंग एजेंट आदि रॉ मटेरियल की आवश्यकता पड़ता है।
  • यदि आप Fly Ash Bricks बनाते है तब आपको Fly Ash Bricks बनाने के लिए फ्लाई ऐश के मिक्सचर, सीमेंट, रेत, चुना तथा जिप्सम आदि की आवश्यकता पड़ता है।
  • यदि आप Solid Concrete blocks बनाते है तब Solid Concrete blocks बनाने के लिए पोर्टलैंड सीमेंट के मिक्सचर, पानी, रेत तथा बजरी की आवश्यकता पड़ता है।

इस तरह से सभी तरह के ईंट के लिए आपको विभिन्न मात्रा में समाग्री अर्थात रॉ मटेरियल की आवश्यकता पड़ता है।

ईंट बनाने के लिए जगह :

यदि आप ईंट बनाने के बिजनेस करना चाहते है तब आपको बड़ी जगह की आवश्यकता पड़ सकती है क्योंकि मशीन के लिए जगह चाहिए, ईंट को पकने के लिए ऐवंम अलग अलग रखने के लिए जगह चाहिए।

रॉ मटेरियल रखने के लिए भी अलग जगह चाहिए। इसके साथ ही आपको जब ईंट बन जाती है तब उसे एक जगह में व्यवस्थित रखने के लिए भी जगह की आवश्यकता पड़ती है।

ऐसे में यदि आप ईंट का बिजनेस करना चाहते है तब आपको खुले जगह की जरूरत पड़ेगी जहाँ पर पर्याप्त मात्रा में सूरज की किरण, पानी, व लाइट की व्यवस्था हो।

आप ईंट बनाने का बिजनेस रोड के किनारे सटी हुई जगह पे करे जिससे आवगमन की सुविधा रहे, साथ ही आपको खुले स्थान में करना है ऐसे में शहर से 1-2 किलोमीटर थोड़ा दूर में ईंट बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है ,इससे आपको जगह का समस्या नही आएगी व कॉन्ट्रेक्टर आपसे सीधा ईंट भी खरीद सकता है व जिसे ईंट चाहिए वह भी आसानी से ईंट खरीद सकते है ऐसे में आपको ईंट बनाने के लिए तथा स्टोर करने के लिए 1-2 एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगा।

ईटें बनाने के मशीन व अन्य साधन (Machinery and Equipment )

हम जानते है कि ईटें की मांग काफी है, तथा यह कई मटेरियल जैसे मिट्टी, सीमेंट, व राखड़ कई चीजों से बनता है।

पहले मिट्टी की बनी पारंपरिक ईटें होता था जिसे कारीगरों द्वारा हाथ से या फिर सांचे द्वारा बनाकर तैयार की जाता था तथा इसे पारंपरिक तरीके से ही आग जलाकर पकाया जाता था।। पर आज समय के साथ अलग अलग रॉ मटेरियल की ईटों तथा विभिन्न तरह के ईंट के साथ-साथ इसे बनाने की तकनीक में भी परिवर्तन आया है, आपको बाजार में कई तरह की ऐसी ऑटोमेटिक तथा हाफ ऑटोमेटिक मशीने देखने के लिए मिल जाएगा, जिससे आसानी से ईटें बनाया जाता है, इन मशीनों की कीमत 1 लाख से लेकर उसके उपयोग अनुसार रेट बढ़ता है।

आप यदि शुरुआत में मशीन खरीदते है तब आपको थोड़ा लागत मूल्य अधिक लगेगा पर भविष्य में आपका लाभ ही होगा।

ईंट मैन्युफैक्चरिंग में पानी की जरुरत :

यदि आप ACC blocks बनाते है तब इसमें पानी की आवश्यकता कम पड़ता है क्योंकि यह पूरी तरह से मशीनरी में बनता है, साथ ही इसके लिए इलेक्ट्रिसिटी बिल भी कम भरना होता है, ACC ब्लॉक्स के निर्माण में कम पानी के साथ बिजली बिल भी कम आता है।

  • यदि आप Red Bricks बना रहे है तब आपको इसे बनाने में पानी की आवश्यकता अधिक पड़ता है साथ ही इलेक्ट्रिसिटी बिल ज्यादा आता है तथा इसमें लेबर चार्ज भी बहुत अधिक लगता है, क्योकि Red bricks बनाने में हाथ से वर्क करना पड़ता है। साथ ही इस ईंट से दीवार बनाते वक्त इसे फिक्स करने के लिए पानी की अधिक आवश्यकता पड़ता है।
  • यदि आप CLC blocks निर्माण करने वाले है तब इसके निर्माण में भाप की आवश्यकता होता है एवं साथ ही इसे पूरी तरह से मशीन द्वारा निर्माण किया जाता है ऐसे में पानी की आवश्यकता बहुत ही कम पड़ता है।
  • यदि आप Fly Ash bricks बनाने जा रहे है तब आपको इसका निर्माण भाप के माध्यम से करना पड़ेगा एवं  इसके निर्माण में मशीन का प्रयोग किया जाता है, इसके निर्माण के लिए पानी की जरूरत कम पड़ता है, लेकिन इसे प्लेसिंग करते वक़्त पानी की जरूरत थोड़ा अधिक पड़ता है।
  • Solid concrete blocks के निर्माण के लिए 7 से 14 दिन का समय कास्टिंग (निर्माण) के लिए लगता है तथा इसके निर्माण में एक निश्चित अमाउंट में पानी की आवश्यकता होता है।

ईंट बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन :

वर्तमान समय मे आप कोई भी बिजनेस क्यो न करते हो आपको उसका रेजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में यदि आप ईंट बनाने का बिजनेस करना चाहते है तब आपको MSME industry Aadhaar Registration करना होगा, इसके साथ commerce department में आपको अपने बिजनेस का Business Registeration करना पड़ेगा, तथा Business pan card बनवाना होगा तथा GST Number शो करना पड़ेगा तब जाकर आप लीगल रूप से ईंट का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है।

ईंट बनाने के लिए कुल लागत

यदि आप ईंट बनाने की बिजनेस की शुरुआत करते तब आप यदि छोटे स्तर में शुरू करते है तब आपको कुछ मशीन लेने की आवश्यकता होगा जिसका कीमत करीब 4-5 लाख आएगा, आपको यह मशीन ऑनलाइन बाजार या फिर ऑफलाइन बाजार दोनों में आसानी से मिल जाएगा, इसके साथ ही आपको आवश्यक साम्रगी की जरूरत होगा जैसे रॉ मटेरियल वह भी आपको 2 लाख रुपये का शुरुआत में ले सकते है, आपको लेबर चार्ज लगेगा, पानी का चार्ज लगेगा साथ ही आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल भी भरना पड़ेगा ऐसे में इस तरह से यदि आप छोटे स्तर में बिजनेस स्टार्ट करते है तब आपको 10 लाख रुपये के आसपास खर्च आएगा। इसके साथ ही आप बाद में सिर्फ raw material में खर्च करके आप आसानी से अधिक मुनाफा कमा सकते है।

ईंट बिजनेस में प्रॉफिट :

यदि आप अपने इस बिजनेस में लाभ की बात करते है तब ईंट की डिमांड हमेशा रहता है क्योंकि रोज बिल्डिंग बन रहा है ऐसे में यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत करते है तब  आपको कभी नुकसान नही होगा साथ ही आपको सदैव आपका माल जितने में बिकता है उसका 20-50% का लाभ होगा। ईंट का डिमांड बहुत ज्यादा है ऐसे में आपको शुरूआत में ईंट का बिजनेस सेट करने में भी किसी तरह का दिक्कत नही आयेगा, तथा आप आसानी से ईंट का बिजनेस सेट करके महीने का एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

ईंट बनाने का बिजनेस की मार्केटिंग

वर्तमान समय मे बहुत सारे ईंट बनाने वाली कंपनियां है, ऐसे में आप अपने ईंट की ब्रांडिंग कर सकते है इसकी क्वालिटी बेहतरीन रख कर, साथ ही आप इसके लिए आपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर का मदद भी ले चाहिए तथा उसमे अपने ईंट बिजनेस का प्रोमोशन कर सकते, तथा आप शहर के चौक में ईंट बिजनेस का बड़े- बड़े होर्डिंग लगवा सकते है। आप ईंट  बिजनेस की शुरुआत करते है तब आप उस वक़्त न्यूजपेपर के माध्यम से अपने ईंट बिजनेस का पम्पलेट छपवा कर शहर में डिस्ट्रीब्यूट कर सकते है, तथा आप बिल्डिंग मटेरियल शॉप से भी कॉन्ट्रैक्ट ले सकते है तथा बेच सकते है।

ईंट बनाने के बाद कहाँ बेंचे :

यदि आप ईंट बनाते है फिर आपको इसे बेचने की चिंता नही करना होगा आपका ईंट कोई भी कॉन्ट्रेक्टर आसानी से खरीद लेगा, साथ ही बिल्डिंग मटेरियल दुकान वाले भी आपसे ईंट खरीद लेता है इसके साथ ही आप लोकल भी ईंट बेच सकते है, इस तरह से आपका ईंट आसानी से बिक जाएगा, आज के समय मे ईंट का डीमांड बहुत ज्यादा है ऐसे में आपको ग्राहक खोजने की आवश्यकता नही होगा, साथ ही आप अपने ईंट की क़्वालिटी रखते है तब आपका ईंट बनने से पहले बिक जायेगा।

ये भी पढ़े :

Leave a Comment