जूट बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

क्या आप एक बिजनेस शुरू करने वाले हैं या शुरू करने की सोच रहे हैं? आजकल की बदलती और आगे बढ़ती दुनिया में जूट बैग बनाने वाला बिजनेस काफी कारगर साबित हो रहा है बशर्ते अगर इसे सही ढंग से किया जाय। किसी भी बिजनेस को चलाने में उस बिजनेस की नॉलेज और बिजनेस खोलने में पैसों का सबसे अहम रोल होता है। आइए नीचे 14 स्टेप्स में सीखते हैं कि आखिर कैसे ये बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं-

इस बिजनेस की शुरुआत

आपने जरूर अपनी डेली लाइफ में लोगों को जरूरत के हिसाब से कई तरह के और अलग-अलग वैरायटी के बैग्स को यूज करते देखा होगा। जिनमें से कुछ बैग कपड़ों के होते हैं तो कुछ प्लास्टिक के। जैसे-जैसे लोगों की जरूरतें बढ़ती जाती हैं वैसे-वैसे अधिकतर लोग जूट के बैग रोज की लाइफ में, आने-जाने में ज्यादा उपयोग में लाते हैं और लाएं भी क्यों न, जूट से अनेक तरह के, बहुत सारे जगह यूज किए जाने वाले आकर्षक बैग बनाए जा सकते हैं।

जूट बैगों की माँग

अगर हम जूट बैग की बात करें तो लोगों के बीच इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है क्योंकि अगर कपड़ों के बैग पर गौर करें तो आपने देखा होगा कि ऐसे बैग पहली बात तो महंगे आते हैं और समय के साथ फट भी जाते हैं जबकि जूट से बने बैग सस्ते, सुंदर और टिकाऊ होते हैं। इनमें जूट की थैलियां, शॉपिंग बैग, हैंड बैग जैसे बैग ज्यादा यूज में आते हैं साथ ही किसानों और व्यापारियों के लिए बिजनेस में सामानों को रखने और एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के भरपूर काम में काफी मददगार साबित होते हैं।

पॉलीथीन के सबसे बेहतर विकल्प

पॉलीथीन ने भले ही हमारी लाइफ को थोड़ा आसान बना दिया हो लेकिन अगर इसके पीछे छिपे नुकसान को देखे तो पॉल्यूशन हमारे दिमाग में आने वाली सबसे पहली चीज होगी। पॉलीथीन की वजह से बहुत सारे जानवर हर साल मारे जाते हैं। अगर इस समस्या को गंभीरता से लिया जाय और और पॉलीथीन को हटाने के विकल्पों की बात की जाय तो जूट बैग सबसे किफायती विकल्प नजर आते हैं। जूट बैग्स की मांग पॉलीथीन बैन होने के बाद और भी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में आप जूट बैग्स का बिजनेस करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

जूट बैग्स की मार्केट रिसर्च

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने में मार्केट रिसर्च की सबसे बड़ी भूमिका होती है। इसमें यह देखा जाता है किन-किन जूट बैग्स की किन जगहों पर डिमांड है और इसका मार्केट साइज कितना बड़ा है, जितना बड़ा मार्केट साइज उतना बड़ा बिजनेस। इसके लिए आप मार्केट में जाके और अपने जान पहचान वाले लोगों से पता कर सकते हैं कि किस जगह कि किस मार्केट में, किस तरह के जूट बैग्स लोग माँगते हैं और किस मार्केट में इन बैग्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है।

बिजनेस प्लान

  • लागत – मार्केट रिसर्च करने के बाद उस हिसाब से अब बारी आती है प्लानिंग की। इस व्यवसाय को आप कम निवेश में भी शुरू कर सकते हैं। शुरुआती समय में आप इस बिजनेस को २० से २५ हजार रुपयों में ही शुरू कर सकते हैं जूट बैग बनाने वाला बिजनेस कम पैसों में ज्यादा कमाई कराने वाला बिजनेस होता है यहां आप अच्छे खासे रुपए हर महीने कमा सकते हैं।
  • मनी लोन – अगर आपके पास अभी पैसे नहीं हैं लेकिन आपने सारी तैयारी कर रखी है तो आप सरकार द्वारा जारी किए गए मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत इस बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं जिसके लिए कोई रिस्क चार्ज नहीं है।
  • उचित जगह – आज के समय में किसी भी बिजनेस के लिए एक अच्छी जगह होनी सबसे जरूरी है, इस बिजनेस को आप छोटी जगह से भी शुरू कर सकते हैं।
  • कच्चा माल – इस बिजनेस में कच्चे माल के तौर पर जूट के रेशे, फैब्रिक कलर और फैब्रिक रोल की जरूरत जूट के कई किस्म के कपड़े बनाने के लिए करते हैं। इनके जगह पर सीधे आप जूट के कपड़े भी खरीद सकते हैं।
  • मशीनें – यहाँ मशीनों को खरीदने में सबसे ज्यादा खर्च आता है इस बिजनेस में फैब्रिक कपड़े काटने की मशीन, लॉजिस्टिक्स मशीन, कटिंग टेबल, सिलने के लिए सिलाई मशीन, कैंची, इंचटेप की जरूरत सबसे ज्यादा पड़ती है।
  • बनाना और बेचना – किए गए रिसर्च में डिमांड के हिसाब से आपने ये डिसाइड कर लेना है कि आप हर रोज कितने बैग बनाएंगे और किस टाइप के। जैसे कि मार्केटिंग बैग्स, लेडीज बैग्स, स्कूल बैग्स और ये भी पता कर लेना है कि किस मार्केट में इसे बेचेंगे जहाँ ये ज्यादा से ज्यादा बिके।

इस बिज़नेस में एक बड़ी बात यह भी है कि आप बैग्स को डायरेक्ट कस्टमर्स (लोग) को तो बेच ही सकते हैं और तो और चाहे तो होलसेल में, दुकानदारों के लिए स्पेशल बैग्स बनाने का ऑर्डर भी ले सकते हैं।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

  • ‌कानूनी तौर पर आपको अपने फर्म का पंजीकरण करवा लेना है
  • लासेंस में अपने बिजनेस के लिए उद्योग आधार लाइसेंस बनवा लेनी है।
  • GST रजिस्ट्रेशन करवा कर के GST नम्बर जरूर से जरूर ले लें।
  • एसएसआई (SSI) यूनिट हेतु प्रमाण पत्र पाने के लिए आवेदन कर देना है।
  • अलग-अलग जगहों पर निर्यात करने k लिए IEC कोड के लिए अप्लाई कर दें।

‌इसके अलावा अगर आप कंपनी बनाने की तैयारी में है तो अपने ब्रैंड की सुरक्षा के लिए ट्रेड मार्क जरूर लें।

जूट बैग्स कैसे बनाए?

‌आप चाहे तो बैग बनाने के लिए जूट के कपड़े सीधे मार्केट से भी खरीद सकते हैं, लेकिन ये महंगे पड़ते हैं। इसलिए जूट के कपड़े बनाने वाली मशीन लेते हैं।

  • ‌सबसे पहले जूट के रेशे को अच्छी तरह से साफ कर लेते हैं, फिर रेशे से कपड़े बनाने वाली मशीन से कपड़े बनाते हैं।
  • अब इसे प्रिंटिंग प्रेस पर रखकर आप चाहें तो किसी भी तरह के कलर से कपड़े को कलर कर सकते हैं।
  • जरूरत के हिसाब से कलर करके कपड़े को धूप में सूखने के लिए रख देते हैं और अच्छे तरह से सुखवाते हैं।
  • सूखने के बाद अब छोटा बैग चाहिए या बड़ा बैग या मीडियम साइज का? इस तरह डिमांड के हिसाब से साइज इंचटेप से मापकर कटिंग मशीन या कैंची से कपड़े काट लेते हैं।
  • अब सिलाई मशीन की सहायता से कपड़ों को सिलकर बैग बना देते हैं और अगर बैग पर फैंसी आइटम या डिजाइन लगाने हैं तो इस कमी को लॉजिस्टिक्स मशीन से पूरा कर सकते हैं।

मुबारक हो! अब आपका बैग मार्केट में बिकने के लिए एकदम तैयार है।

‌अब यहाँ आप जितना अच्छा, सस्ता, सुंदर और टिकाऊ बैग बकायदे डिजाइन के साथ बनाएंगे आपको बैग की उतनी ही अच्छी कीमत मिलेगी।

बैगों की प्राइस कैसे सेट करें?

आप अपने रॉ मैटेरियल (कच्चा माल) और बनाने में लगे पैसों को ध्यान में रखकर एक अच्छा खासा मार्जिन रखते हुए बैग्स की प्राइस सेट कर सकते हैं।

मान लीजिए आपने 50 से 60 रुपए मीटर के हिसाब से 1 मीटर कपड़े लिए। अब इतने कपड़े में से मीडियम साइज के 3 बैग आसानी से बनाए जा सकते हैं। अगर एक बैग को आप 40 से 50 रुपए में बेचें तो 3 बैग्स के आपको 120 से 150 रुपए मिल जायेंगे।

अपने बिजनेस की मार्केटिंग

इस तरह आपने अपना बिजनेस लगभग शुरू कर ही लिया है। लेकिन लोगों को कम से कम पता तो होना चाहिए की आप उनकी बैग की जरूरत को पूरी कर रहे हैं।

इसके लिए अपने बिजनेस वाले जगह के आस-पास जहाँ लोग लगातार आते जाते रहते हैं या जहाँ लोगों की नज़र अक्सर पड़ती रहती है वहाँ आप बोर्ड, होर्डिंग्स, पोस्टर्स लगवा सकते हैं और लोगों में अपने बिजनेस की जागरूकता फैलाने के लिए टेमप्लेट्स भी बटवा सकते हैं।

कस्टमर रिलेशन

किसी भी बिजनेस में सबसे जरूरी बात ये होती है कि कस्टमर्स अपने जरूरत की चीज़े आपके बिजनेस से पूरी कर पा रहे हैं या नहीं? आप जहाँ तक हो सके उनकी माँग के अनुसार ही बैग बनाएँ और अच्छे त्यौहारों पर उन्हें ऑफर भी दीजिए। इससे आपके न केवल कस्टमर्स बढ़ेंगे बल्कि आपका बिजनेस भी पटरी पर तेजी से दौड़ने लगेगा।

बिजनेस को स्केल कैसे करें?

एक बार आपका बिजनेस कहते हैं न कि सेट हो जाय। मतलब आप बिजनेस से अच्छे खासे पैसे हर महीने कमा रहे हों। अब अगर आप चाहें तो जोकि हर बिजनेसमैन चाहता ही है, तो इस बिजनेस को आगे भी बढ़ा सकते हैं। इसमें अगर आप एक कंपनी बन जाते हैं तो अपनी फ्रेंचाइजी बेच सकते हैं इससे आपके बिजनेस के नाम की और दुकानें या स्टोर्स और जगहों पर खुल जाएंगी और आप वहाँ से भी पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन बिजनेस

अब यहाँ तक पहुंचने के बाद आपका बिजनेस कई शहरों में फैल चुका होगा। वैसे आपको एक कमाल की बात बता दूँ तो आजकल लोग ऑनलाइन भी शॉपिंग या खरीददारी करते हैं। आप अगर अपने बिजनेस को ऑनलाइन भी रजिस्टर कर देते हैं तो इससे आपकी ऑनलाइन प्रेजेंस बढ़ने के साथ-साथ न केवल आपका बिजनेस ऑनलाइन चलेगा बल्कि बिजनेस की दुनिया में आपकी भी वैल्यू बढ़ेगी।

इस बिजनेस से कितने पैसे?

ऊपर बताए गए पॉइंट्स और बातों को किफायती तरीके से ध्यान में रखकर पूरे जुनून से अगर आप बिजनेस की शुरुआत करते हैं और लगातार इसमें सुधार लाते रहते हैं, तो आप यहाँ 25 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं और अपनी कमाई को 3 से 4 लाख रुपए सालाना तक ले जा सकते हैं।

कुछ अंतिम बातें

बिजनेस को बिजनेस बनाने वाली यही बात होती है की यहाँ आप अपने मालिक खुद बनते हैं। बिजनेस में आपके सामने कई परेशानियां आएंगी लेकिन आपने खुद को दिमागी तौर पर मजबूत रखना है और लगातार बिजनेस पर फोकस करते रहना है।

जैसे-जैसे आप बिजनेस को आगे बढ़ाते जायेंगे वैसे-वैसे अपने कस्टमर्स का ख्याल रखने के साथ ही साथ अपने बिजनेस पार्टनर्स और डीलर्स के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखना आपके लिए आगे चलकर काफी फायदेमंद साबित होगा।

इस तरह अगर आपको हमारी ये आर्टिकल अगर कुछ सिखाती है या आपके अंदर बिजनेस को लेकर अभी भी किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट में बता सकते हैं।

धन्यवाद।

ये भी पढ़े :

Leave a Comment