पीवीसी शीट बनाने का बिज़नेस कैसे करें | PVC Sheet making business in hindi

पीवीसी शीट ( PVC Sheet ) एक प्रकार की प्लास्टिक की बनी हुई Sheet होती है , जिसका इस्तेमाल घर , ऑफिस , दुकान या फिर कोई फ्लैट ही क्यों ना हो , इसका इस्तेमाल सभी जगहों पर किया जा सकता है | पीवीसी शीट ( PVC Sheet ) के बारे में बहुत से लोग ऐसे भी है जो इसके बारे में नहीं जानते | आपको बता दे कि पिछले कुछ समय से इसका इस्तेमाल काफी चलन में है | आज के समय में बनाये जाने वाले नये घर और ऑफिस में इसका काफी इस्तेमाल किया जा रहा है | इसे आपके घर या ऑफिस की अंदर की दीवारों या छत पर आप लगवा सकते है | अगर आप पीवीसी शीट ( PVC Sheet ) लगवाते हैं तो आपको इस काम को जानने वाले मिस्त्री को बुलाना होगा ,यह काम कोई भी मिस्त्री कर देगा , बस उसको इस काम के बारे में पता हो । आपको बता दे , कि बहुत ही इस काम को बारीकी से किया जाना बहुत जरूरी है , क्योंकि इन शीटों को मात्र गिट्टी और पेच ( Screw ) के द्वारा लगाया जाता है | आपको बता दें की पीवीसी शीटों की बनावट ऐसी होती है बहुत ही जिस में कि शीट की चौड़ाई के दोनों तरफ इस प्रकार से खांचे बने होते है की जिस से एक शीट दूसरी शीट में जुड़ जाती है |

पीवीसी शीट ( PVC Sheet ) एक रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली चीजों में आती  है , और इसकी डिमांड साल के १२ महीने अच्छी खासी रहती है । पीवीसी शीट को बना कर बेचना भी व्यवसाय ( business ) का एक अच्छा खासा विकल्प हो सकता है, क्यूंकि इसकी डिमांड बहुत ही बढ़ती जा रही है और कभी कम होगी ही नहीं ।  आने वाले समय में इसकी बहुत ज्यादा मांग होगी क्योंकि इसके इस्तेमाल करने से दीवारों पर किसी भी प्रकार के पेंट करने की आवश्यकता नहीं रहती  , इसे आप आज के समय की सदाबहार बिज़नेस की श्रेणी में रख सकते हैं। 

पीवीसी शीट को बना कर बेचने का बिज़नेस कैसे शुरू करें, इसमें कितना खर्च आएगा, इसका सामान कैसे व कहाँ से खरीदे। आज के इस लेख में हम आपको ये सब विस्तार से बताएँगे । जिन लोगो का काम कोरोना में कम हो गया है , या नौकरी चली गई या फिर जो लोग अभी बेरोज़गार बैठे हैं , उनको इस लेख को पढ़कर यह काम शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी । 

यहाँ पर पीवीसी शीट ( PVC Sheet ) को बना कर बेचने के लिए सभी जरुरी जानकारियां दी जा रही हैं , आप उनकी मदद से कम बजट में काम शुरू कर सकते हैं | इसको पढ़ने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें ।  इसका काम शुरू करने से पहले हमें निम्न बातों का ध्यान रखना होगा :

  • PVC Sheet बनाने में कुल लागत ( total Investment )
  • इसके लिए लोकेशन ( Location for this business )
  • लाइसेंस ( License )
  • रॉ मटेरियल व मशीने ( Raw material and machines )
  • प्रक्रिया या बनाने का तरीका ( Process )
  • पैकेजिंग ( Packaging )
  • बिज़नेस प्लान and मार्केटिंग ( Business plan and marketing )
  • कर्मचारी की नियुक्ति ( Selection/hiring of manpower )
  • बिकने की सम्भावना व फायदा  ( Possibility of selling and profit )

अब हम सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताएँगे । 

पीवीसी शीट को बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए लागत (Investment for PVC sheet making business )

PVC Sheets बनाने के business को शुरू करना हमारे ऊपर ही निर्भर करता है कि हम कितना बड़ा व्यवसाय  शुरू करना चाहते हैं । अगर हम इसको थोड़े छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो हमारा काम कम पैसो में भी हो जाता है , बस हमें मशीन व कच्चा माल  का ही खर्च आएगा । तथा अगर हम इसका बड़ा बिज़नेस करना चाहते हैं तो बड़े लेवल पर ज्यादा पैसे लगा कर हम इसको शुरू कर सकते हैं ।

कैसा भी बिजनेस हो फिर वह चाहे बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का उनको शुरू करने से पहले उनसे संबंधित सभी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | इस व्यापार के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए | इस सब में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे इत्यादि  |

इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली , पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है | जमीन खरीदते है तो उसके लिए भी निवेश करना पड़ता है और इसके साथ ही बिल्डिंग का निर्माण करने के लिए भी निवेश करना पड़ता है | 

वैसे अगर हम चाहते हैं कि हम बड़ा काम शुरू करे और इतने पैसे नहीं है तो हम ये काम लोन ले कर भी शुरू कर सकते हैं।  हमारे पास वो प्रावधान भी है । यहाँ मुख्य खर्च हमारा मशीन का ही है।

  • मशीन ( Machine ) :- 20 से 25 लाख रूपये । 
  • बाकि कच्चा माल , जमीन , व् छूट पुट खर्च : 20-25 लाख रूपये । 

इसका काम शुरू करने में कुल खर्च होगा लगभग 45-50 लाख रु । 

पीवीसी शीट को बनाने के बिज़नेस के लिए लोकेशन(Location for PVC sheets making business):

किसी भी बिजनेस में जगह का निर्धारण और कम या ज्यादा जगह का होना एक बहुत ही अहम् हिस्सा होता है इसलिए आपको इसके बारे में बिजनेस करने से पहले पूर्व अनुमान लगा लेना चाहिए | आज की हमारी पोस्ट PVC sheets के बिजनेस से सम्बन्धित है तो इसमें आपको इसके लिए जगह का निर्धारण इस बिजनेस से संबंधित मशीनों , ट्रांसपोर्ट के लिए पार्किंग, माल को स्टॉक करके रखने के लिए जगह आदि  को सोच कर बिल्डिंग का निर्माण करना अथवा लेनी चाहिए |

 बड़े लेवल पर यह काम करने के लिए थोड़ी और भी ज्यादा ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ सकती है और वो भी हमारे ऊपर ही निर्भर करता है के हम कितना बड़ा काम शुरू करना चाहते हैं । जिसमे की मशीन भी आ जाएगी तथा पैकिंग का काम भी हो जाएगा ।

इस काम को शुरू करने के लिए हमें लगभग ८००-१००० वर्ग फ़ीट जगह की जरुरत होती है । अगर हम जगह थोड़े शहर के बीच में लेते हैं तो हमारी जमीन थोड़ा महंगी तो आएगी लेकिंग हमारी थोड़ी मार्केटिंग भी साथ साथ ही हो जाएगी,लोगो को पता लगने लगेगा के यहाँ shirts बनती हैं , जिनको संपर्क करना होगा , वो हमसे डायरेक्ट भी कर सकते हैं।  तथा अगर हम जमीन शहर से दूर ले रहे हैं तो वैसे तो सस्ती आ जाएगी लेकिन  वाहन का खर्च भी और जुड़  जाएगा ।

Electricity and water facility for this Business :- किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ घटक होते है जिनके बिना बिजनेस को शुरू नहीं किया जा सकता है जैसे की बिजनेस के लिए जमीन और मशीन जरूरी है ठीक उसी प्रकार आप कोई भी दूकान करते है , प्लांट लगाते है , फैक्ट्री लगाते है या फिर आप कोई भी बिजनेस करते है तो वहाँ पर बिजली , पानी और सडको का बहुत महत्पूवर्ण हिस्सा है | इसलिए आपको अपने बिजनेस में फैक्ट्री के लिए बिजली , पानी की सुविधा का होना बहुत आवश्यक है |  

पीवीसी शीट बनाने के बिज़नेस के लिए लाइसेंस ( License for PVC Sheets making business )

कोई भी business शुरू करने से पहले हमें उसका कोई नाम या ब्रांड सोचना होता है , नहीं तो बिना नाम के हमें या हमारे सामान को लोग कैसे पहचानेंगे। उसके लिए हमें कुछ रजिस्ट्रेशन करने होते है ।  जिनकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं , कृपया ध्यान दे :

  • व्यापार लाइसेंस ( Business license )
  • Business PAN Card
  • जीएसटी नंबर (GST Number) : किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे अनिवार्य चीज।

इसके साथ ही हमें कुछ और कागजो की जरुरत पद सकती है जैसे के आधार कार्ड (Aahar card) , पैन कार्ड (PAN Card) , Voter ID card , राशन card , बिजली का बिल , बैंक अकाउंट की  details , हमारा एक पासपोर्ट साइज फोटो , email ID, फ़ोन नंबर बाकि प्रूफ भी | हमें ये सब भी तैयार रखने होंगे |

ये सभी चीजें हमें व्यापार शुरू करने से पहले तैयार करा लेनी चाहिए ताकि सब काम हमारा सरकार की नज़रो में हो तथा कुछ भी काम करते हुए कोई अड़चन , या किसी भी तरह की परेशानी न आये । 

PVC Sheets बनाने के लिए कच्चा माल व मशीने  ( Raw material and machines for PVC Sheets making  business )

किसी भी व्यापार ( Business ) का उद्देश्य कम पैसे लगा कर ज्यादा मुनाफा कमाना होता हैं । अतः हमें सामान वहां से खरीदना चाहिए जहाँ से सस्ता व अच्छा मिले । लेकिन हमें ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में खराब कच्चा माल भी नहीं लेना चाहिये ,  नहीं तो हमारे सामान की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी व सामान लोगो को पसंद भी नहीं आएगा ।

अगर हम ऑफलाइन किसी वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो हम इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं । बस गूगल ( google ) पर टाइप करना हैं , और इसके सभी लिंक हमारे सामने आ जाएंगे। फिर जहाँ से भी कम कीमत पर मिल रहा है , वहां से ऑनलाइन आर्डर कर के इसका सब सामान आसानी से मंगवा सकते हैं । आजकल तो सब सामान ऑनलाइन ही मिल जाता है , तथा कोरोना के इस दौर में बाहर भी निकलना नहीं होता , जोकि हमारे लिए अच्छा ही है।

इसकी मशीनों को भी हम ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। जहाँ तक मशीन चलाने की बात है तो नेट , यूट्यूब पर बहुत सारी videos उपलब्ध हैं, मगर जब हम यह मशीन खरीदते हैं , तभी डीलर से हमें उसका डेमो देख लेना चाहिए , और इसकी सभी जानकारी ले लेनी चाहिए, की इसको चलते कैसे हैं , इसकी साफ़ सफाई कैसे की जाती है , इत्यादि ।

ध्यान रहे , जितना हम मशीनों की, इसके सामान की साफ़ सफाई रखेंगे , इतना ही यह सब सामान लम्बे समय तक नए जैसा अच्छा चलेगा। साफ़ सफाई अच्छे  से करने से मशीनो की  life बढ़ती है ।

PVC sheets बनाने का तरीका / प्रक्रिया ( PVC Sheets making process )

हमें वैसे तो पवस शीट बनाना , जिससे हम मशीन लेते हैं , उसी से डेमो देख कर सीख लेना चाहिए , नहीं तो गूगल पर भी बहुत सारी वीडियो हैं , हम उनको देख कर भी मशीन चलना सीख सकते हैं।  वैसे इसकी प्लास्टिक की रोल आती है , जिनको मशीनों की सहायता से शीट की आकृति दी जाती है।

ये सब काम स्वचालित मशीनों के द्वारा ही होता है , लेकिन इसका सब काम देखने के लिए कर्मचारी की आवश्यकता होती ही है।

यह सब काम होने के बाद हमारा पैकिंग का काम शुरू होता है।   

PVC Sheets की पैकेजिंग ( Packaging of PVC Sheets )

PVC Sheets  बन जाने के बाद इसकी पैकिंग की जाती है | हमें इसकी पैकिंग पर विशेष ध्यान देना होगा । किसी भी सामान के बिकने में इसकी पैकिंग का बड़ा महत्व है । इसके लिए हम अच्छी सी पॉलिथीन या डब्बो में इसको पैक करते है।  याद रहे, जितनी अच्छी पैकिंग होती है , उतना ही हमारा सामान ग्राहक को लुभाता है।  इसलिए पैकिंग का अच्छा होना बहुत ज्यादा जरुरी है।

PVC Sheets बनाने का बिज़नेस प्लान व मार्केटिंग ( Business plan and marketing of PVC Sheets )

हमारा काम चाहे कैसा भी हो, छोटा या बड़ा, उसका एक प्लान होना जरुरी है | हमें एक लक्ष्य रखना होगा के हम आने वाले ३ महीनो में इतना व्यापार  कर लेंगे या इतना सामान बना कर बेचेंगे | उसके बाद हमें उसका मूल्यांकन करना होता है , उसको देखना होता है के हम अपने प्लान के अनुसार चल रहे हैं कि नहीं । अगर कम चल रहे हैं तो हमें उस बात पर ध्यान देना होगा कि कम क्यों है तथा उसकी मार्केटिंग बढ़ानी होगी। हमें शुरू में थोड़ी दिक्कत आ सकती है , क्योंकि मार्किट में पहले से ही सामान दूसरी कंपनी बेच रही होती है , हमें अपना सामान सबको समझा कर , उसकी सभी खूबिया बता कर मार्केटिंग करनी होगी | हम फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर भी अपना ऐड कर के अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है | हमारे सभी फोलोवर्स को हमारे सामान के बारे में पता चलेगा तथा वो हमसे सामान खरीद सकते है | हम अपने वात्सप्प ग्रुप (Watsapp group) पर भी अपने सामान का ऐड कर सकते है  | आजकल जरुरी नहीं है के सामान की मार्केटिंग घर घर जा कर ही की जा सके, आजकल सब घर बैठे भी हो सकता है | आप इसकी मार्केटिंग के लिए इसके कार्ड भी बनवा सकते है , पोस्टर एवं बैनर भी लगवा सकते हैं । 

व्यवसाय के लिए कर्मचारी की नियुक्ति ( Hiring manpower/ workers for business )

अगर हमें लगता है के हमें कम थोड़े बड़े लेवल पर करना है तो हमें कर्मचारी भी रखने होंगे | अगर हम एक्सपेरिएंस्ड कर्मचारी रखेंगे तो हमें फायदा होगा परन्तु उनकी फीस थोड़ी ज्यादा होगी तथा हमारा बजट थोड़ा कम है तोह हम फ्रेशर्स को रख सकते हैं तथा उनको ट्रेंड कर सकते हैं । अगर आप छोटे स्तर से शुरू करते है तो आपको कम ही लोगों की आवश्यकता होगी जैसे की 10 से 12 वर्कर और दूसरी तरफ अगर आप इसे एक बड़े स्तर पर बिजनेस करते है तो आपको इसके लिए 25 से 30 लोगों की आवश्यकता होगी , जिनमे की सब के काम अलग अलग होंगे |  तथा एक सुपरवाइजर की ज़रूरत  है |  कई लोग समझते हैं की superviser को रखना जरुरी नहीं होता, लेकिन अगर सभी काम करेंगे तो  उनके काम को देखने के लिए कोई नहीं रहेगा. कर्मचारी मशीन को चलने तथा पैकिंग वगैरह सब देखने के लिए तथा सुपरवाइजर उसके काम का निरीक्षण परीक्षण करने के लिए।

PVC Sheets के बिकने की सम्भावना व फायदा ( Possibility of selling and profit )

एक नयी कंपनी का सामान बेचने के लिए थोड़ी मशक्क्त तो करनी ही पड़ती है। लेकिन जिस हिसाब से PVC Sheets की मांग एकदम से बढ़ी है है , हमारी sheets आराम से बिक जाएंगे । बाकि तो यह बहुत हद तक हमारी मार्केटिंग , तथा इसके ऐड पर निर्भर करता है कि हम कितनी मार्केटिंग पर मेहनत कर रहे हैं | ज्यादा मार्केटिंग करने से सामान ज्यादा बिकता है | किसी भी काम को शुरू में काम लाभ होता है , तथा जैसे जैसे समय बढ़ता है , लोग हमारे प्रोडक्ट को पहचानने लगते है , एवं फायदा भी बढ़ने लगता है | आप इसके लिए होल सेलर के पास इनामी कूपन के साथ इसकी बिक्री करवा सकते है जिस से की इसकी मार्केटिंग को फायदा होगा और आपके  प्रोडक्ट के ज्यादा बिकने की सम्भावना होगी , और हमारी sheets बिकेंगी तो फायदा होगा ही होगा। बाकि तो जिस हिसाब से PVC Sheets की demand है , हमारी PVC sheets बिक ही जाएँगी। 

अब हर कोई इन्ही का इस्तेमाल करते है क्योंकि यह प्लास्टिक से बने होते है और इन पर लगे हुए किसी भी प्रकार के धाग धब्बे को आसानी से साफ़ किया जा सकता है | भविष्य में इसकी बढती मांग को आधार मान कर हम कह सकते है की आप इसमें अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है |

यह भी पढ़े :

1 thought on “पीवीसी शीट बनाने का बिज़नेस कैसे करें | PVC Sheet making business in hindi”

  1. Hi we just plan to set-up manufacturer plant of pvc floring sheetso please provide detaila plant cost, area, setup cost, etc.

    Reply

Leave a Comment