कारपेट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें | How to start carpet manufacturing business Hindi

कालीन (Carpets) हमारे घर में इस्तेमाल होने वाली एक जरुरी चीज है क्योकि घर के अन्दर बहुत सी जगह ऐसी होती है जंहा कारपेट की जरुरत पड़ती है इसलिए आज कालीन  या कारपेट की इतनी ज्यादा डिमांड है और भारत कालीनों का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है।

Carpets को बना कर बेचना भी व्यवसाय का एक अच्छा खासा विकल्प (option) हो सकता है, क्यूंकि इसकी डिमांड (demand) बहुत ही बढ़ती जा रही है और कभी कम होगी ही नहीं। इसे आप सदाबहार बिज़नेस की श्रेणी में रख सकते हैं।  भारत में बहुत पुराने समय से कालीन / कारपेट बनाए जा रहे है और दुनिया के अन्दर फेमस भी बहुत ज्यादा है तभी भारत में  Carpet  का बिज़नेस अच्छे लेवल पर चल रहा है आज बहुत से लोग Carpet बनाने का बिज़नेस करके लाखो रुपये कमा रहे है। 

carpets को बना कर बेचने का बिज़नेस कैसे शुरू करें, इसमें कितना खर्च आएगा, इसका सामान कैसे व कहाँ से खरीदे। आज के इस लेख में हम आपको ये सब विस्तार से बताएँगे । जो लोग अभी बेरोज़गार बैठे हैं, उनको इस लेख को पढ़कर यह व्यवसाय आरम्भ करने की प्रेरणा मिलेगी। 

बाकि सभी बिज़नेस की तरह ही इस व्यापार को शुरू करने के लिए भी कुछ चीजों की जरुरत रहती है। वैसे तो यह आप पर निर्भर करता है के आप कितना बड़ा व्यापर शुरू करना चाहते है। अगर छोटा चाहते हैं बहुत ज्यादा सामान की जरुरत नहीं पड़ती परन्तु यदि बड़ा बिज़नेस चाहते हैं तो थोड़ा ज्यादा पैसा लगा कर भी यह काम शुरू किया जा सकता है। 

यहाँ पर carpets को बना कर बेचने के लिए सभी जरुरी जानकारियां दी जा रही हैं, आप उनकी मदद से कम बजट में काम शुरू कर सकते हैं|

लेकिन इसके लिए सबसे पहले हमें इसके बारे में अच्छे से जानना होगा । 

Carpets  क्या है (what is carpets )

कालीन, फर्श का कवर होता है, फर्श पर बिछाया जाता हैं जो कि मुख्य रूप से मोटे बुने हुए कपड़े से बने होते हैं। इन्हें के आधार पर अलग अलग श्रेणी में रखा जा सकता है | कारपेट्स दो तरह से बने होते हैं:

  • हाथ से बने कालीन(Handmade carpets)
  • मशीनों द्वारा निर्मित कालीन  (Manufactured carpets)

Carpets आजकल रोजमर्रा (Daily) में इस्तेमाल होने वाली चीज है ।अगर आप घर बैठे काम पैसो में कुछ छोटा उद्योग शुरू करना चाहते हैं, तो यह बहुत ही अच्छा विकल्प(best option ) है।

घरो में इस्तेमाल होने वाले कारपेट्स के प्रकार व इस्तेमाल  :

  • बनावट कालीन: कमरों और शयनकक्षों में
  • बर्बर कालीन : सीढ़ियों, गलियारों और तहखाने में
  • पैटर्न कालीन: वाणिज्यिक कार्यालयों में

कालीन में शामिल गांठों के आधार पर

  • सममित गाँठ
  • फारसी गाँठ
  • तिब्बती गाँठ
  • जुफ्ती गाँठ

कालीनों के उपयोग के आधार पर

  • किसी व्यक्ति के पैरों को ठंडी टाइलों से इन्सुलेट करना और सीधे संपर्क से बचना
  • पवित्र संस्कार करने के लिए उपयोग किया जाता है
  • जगह या कमरे को सुविधाजनक बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
  • अंदरूनी सजाने के लिए प्रयुक्त
  • चलते समय ध्वनि कम करें
  • योग के लिए प्रयुक्त

कपड़ो के आधार पर कारपेट्स के प्रकार :

  • Nylon
  • Triexta
  • Polyester
  • Wool
  • Olefin

Based on carpet piles and face weight

  • Low pile carpet
  • Medium pile carpet
  • High pile carpet

अब हम आपको इसका काम शुरू करने के बारे में बताते है।  इसका काम शुरू करने से पहले हमें निम्न बातों का ध्यान रखना होगा:

  • व्यवसाय के लिए कुल लागत (Investment for business)
  • लोकेशन (Location for business)
  • लाइसेंस (License)
  • रॉ मटेरियल (Raw material)
  • मशीन (Machines)
  • प्रक्रिया या बनाने का तरीका (Process)
  • पैकेजिंग (Packaging)
  • बिज़नेस प्लान and मार्केटिंग (Business plan and marketing)
  • कर्मचारी की नियुक्ति (Selection/hiring of manpower)
  • बिकने की सम्भावना व फायदा  (Possibility of selling and profit)

अब हम सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताएँगे । 

Carpets को बनाने का बिज़नेस के लिए लागत  (Investment for carpets making business)

Carpets को बनाने के व्यवसाय (Business) को शुरू करना हमारे ऊपर ही निर्भर करता है कि हम कितना बड़ा व्यवसाय  शुरू करना चाहते हैं । अगर हम इसको थोड़े छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो हमारा काम कम पैसो में भी हो जाता है, बस हमें मशीन व कच्चा माल (Machines and Raw material) का ही खर्च आएगा । तथा अगर हम इसका बड़ा बिज़नेस करना चाहते हैं तो बड़े लेवल पर ज्यादा पैसे लगा कर हम इसको शुरू कर सकते हैं ।

carpets बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए लगभग ५-१० लाख लाख रु का होना जरुरी है, जिसमे कि हमारा सभी बड़ा बड़ा सामान जैसे कि मशीने , कच्चा माल इत्यादि सब आ जाएगा, और अगर हम बड़े लेवल के काम कि बात करे तो अधिक पैसा लगा कर ,ज्यादा मशीने खरीद कर , इसको बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते है | वो सब हमारे ही ऊपर निर्भर करता है कि हमारे पास कितना जमा धन है जोकि हम इस काम में लगा सकते हैं। 

वैसे अगर हम चाहते हैं कि हम बड़ा काम शुरू करे और इतने पैसे नहीं है तो हम ये काम लोन ले कर भी शुरू कर सकते हैं।  हमारे पास वो प्रावधान भी है। यहाँ मुख्य खर्च हमारा मशीन का ही है।

मशीनों का खर्च : ५-१० लाख रु

Carpets बनाने के बिज़नेस के लिए लोकेशन (Location for carpets making business)

इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है  और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए | इसलिए लाभकारी बिज़नेस के लिए यह जरुरी हो जाता है की उद्योग उस क्षेत्र में लगाया जाय जहाँ से कच्चा माल और गाड़ियों को बिना किसी परेशानी के आया और ले जाया जा सके |  इसके लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां चार पहिया वाहन(four wheelers) से लेकर ट्रक(Truck) तक आने – जाने में परेशानी ना हो , सड़क चौड़ी होनी चाहिए। जिसमे आप आसानी से अपने वाहन को ले जा सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 300  से 500  स्क्वायर  फ़ीट  जगह की आवश्यकता होगी |

बड़े लेवल पर यह काम करने के लिए थोड़ी और भी ज्यादा ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ सकती है और वो भी हमारे ऊपर ही निर्भर करता है के हम कितना बड़ा काम शुरू करना चाहते हैं। जिसमे की मशीन भी आ जाएगी, godown का काम भी हो जाएगा  तथा पैकिंग का काम भी हो जाएगा।

Electricity and water facility for this Business :- किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ घटक होते है जीनके  बिना बिजनेस को शुरू नहीं किया जा सकता है जैसे की बिजनेस के लिए जमीन और मशीन जरूरी है ठीक उसी प्रकार आप कोई भी दूकान करते है , प्लांट लगाते है , फैक्ट्री लगाते है या फिर आप कोई भी बिजनेस करते है तो वहाँ पर बिजली , पानी और सडको का बहुत महत्पूवर्ण हिस्सा है | इसलिए आपको अपने बिजनेस में फैक्ट्री के लिए बिजली , पानी की सुविधा का होना बहुत आवश्यक है |  

Carpets बनाने के बिज़नेस के लिए लाइसेंस (License for carpets making business)

कोई भी business शुरू करने से पहले हमें उसका कोई नाम या ब्रांड सोचना होता है , उसके लिए हमें कुछ रजिस्ट्रेशन करने होते है।  जिनकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं :

  • फर्म registraion
  • जीएसटी registration
  • Business लाइसेंस:
  • प्रदूषण प्रमाण पत्र
  • MSME/SSI पंजीकरण
  • ट्रेडमार्क license
  • एसएसआई इकाई पंजीकरण
  • दुकान का लाइसेंस

इसके साथ ही हमें कुछ और कागजो की जरुरत पद सकती है जैसे के आधार कार्ड, पैन कार्ड (PAN card),वोटर कार्ड(Voter ID card), rashion card, बिजली का बिल , बैंक अकाउंट की  details, हमारा एक पासपोर्ट साइज फोटो, email ID, फ़ोन नंबर बाकि प्रूफ भी| हमें ये सब भी तैयार रखने होंगे|

ये सभी चीजें हमें व्यापार शुरू करने से पहले तैयार करा लेनी चाहिए ताकि सब काम हमारा सरकार की नज़रो में हो तथा कुछ भी काम करते हुए कोई अड़चन न आये.

Carpets बनाने के लिए कच्चा माल (Raw material for carpets manufacturing  business)

किसी भी व्यापार (Business)का उद्देश्य कम पैसे लगा कर ज्यादा मुनाफा कमाना होता हैं । अतः हमें सामान वहां से खरीदना चाहिए जहाँ से सस्ता व अच्छा मिले । लेकिन हमें ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में खराब कच्चा माल भी नहीं लेना चाहिये,  नहीं तो हमारे सामान की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी व सामान लोगो को पसंद भी नहीं आएगा। इस कालीन बनाने वाले business को स्थापित करने के लिए आवश्यक कच्चे माल हैं :

  • ऊनी कपास
  • सिंथेटिक यार्न
  • रंग
  • रसायन
  • पैकिंग के लिए सामग्री

हम दुकान पर जा कर भी इन सामानो को मोल भाव कर के कम दाम में खरीद सकते हैं। हॉल सेल में खरीदेंगे तो और भी कम कीमत में हम इसको ले सकते है। 

अगर हम ऑफलाइन किसी वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो हम इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। बस गूगल (google) पर टाइप करना हैं, और इसके सभी लिंक हमारे सामने आ जाएंगे। फिर जहाँ से भी कम कीमत पर मिल रहा है, वहां से ऑनलाइन आर्डर कर के इसका सब सामान आसानी से मंगवा सकते हैं। आजकल तो सब सामान ऑनलाइन ही मिल जाता है, तथा कोरोना के इस दौर में बाहर भी निकलना नहीं होता , जोकि हमारे लिए अच्छा ही है।

Carpets बनाने के लिए आवश्यक मशीने (carpets  making machines)

इस उद्योग को स्टार्ट करने हेतु  नीचे  ये कुछ मशीनों के प्रकार है जिन्हें आप अपने बिजनेस के लिए प्लांट या फैक्ट्री में लगा सकते है |

  • टफ्टिंग मशीन
  • बाल काटना और ट्रिमिंग करने वाली मशीन
  • ऊन निष्कर्षण मशीन
  • सिलाई मशीन
  • Dying machine
  • डिजिटल प्रिंटिंग / प्रिंटिंग मशीन
  • यार्न गर्मी सेटिंग मशीन
  • बैक कोटिंग मशीन

ये मशीने हम ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीको से खरीद सकते हैं। ऑफलाइन तो हमें अगर इसकी दुकान या बाजार पता है तो जा कर ली जा सकती है. एवं वो डीलर अगर हमारा जानने वाला हुआ तो और भी कम दाम में हम यह खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन खरीदने के लिए हम बस गूगल (Google) पर टाइप करेंगे तो इसके सभी लिंक खुल जाएंगे ।वहां से सभी मशीनों के दाम को compare कर के हम कम दाम वाली मशीन आसानी से खरीद सकते हैं। और यह मशीन आसानी से मार्किट में मिल जाएगी।

जहाँ तक मशीन चलाने की बात है तो नेट , यूट्यूब पर बहुत सारी videos उपलब्ध हैं, मगर जब हम यह मशीन खरीदते हैं , तभी डीलर से हमें उसका डेमो देख लेना चाहिए, और इसकी सभी जानकारी ले लेनी चाहिए, की इसको चलते कैसे हैं, इसकी साफ़ सफाई कैसे की जाती है, इत्यादि।

ध्यान रहे, जितना हम मशीनों की, इसके सामान की साफ़ सफाई रखेंगे , इतना ही यह सब सामान लम्बे समय तक नए जैसा अच्छा चलेगा। साफ़ सफाई अच्छे  से करने से मशीनो की  life बढ़ती है।

Carpets बनाने का तरीका / प्रक्रिया (carpets making process)

Carpets को बनाने की मशीन आटोमेटिक आती है ।  इसमें सब सामान हम लगा देते हैं , और वहां से carpets बन कर ही बहार आते हैं।  बस हमें थोड़ा फिनिशिंग का काम देखना होता है।

यह सब काम होने के बाद हमारा पैकिंग का काम शुरू होता है।   

Carpets की पैकेजिंग (Packaging of carpets)

Carpets बन जाने के बाद इसकी पैकिंग की जाती है| हमें इसकी पैकिंग पर विशेष ध्यान देना होगा । हम अच्छी सी पॉलिथीन (Polythene) या डब्बो(Boxes) में इसको पैक करते है।  याद रहे, जितनी अच्छी पैकिंग होती है , उतना ही हमारा सामान ग्राहक को लुभाता है।  इसलिए पैकिंग का अच्छा होना बहुत ज्यादा जरुरी है।

Carpets बनाने का बिज़नेस प्लान व इसकी मार्केटिंग (Business plan and marketing of carpets )

हमारा काम चाहे कैसा भी हो, छोटा या बड़ा, उसका एक प्लान होना जरुरी है| हमें एक लक्ष्य रखना होगा के हम आने वाले ३ महीनो में इतना व्यापार  कर लेंगे या इतना सामान बना कर बेचेंगे |उसके बाद हमें उसका मूल्यांकन करना होता है, उसको देखना होता है के हम अपने प्लान के अनुसार चल रहे हैं कि नहीं।  अगर कम चल रहे हैं तो हमें उस बात पर ध्यान देना होगा कि कम क्यों है तथा उसकी मार्केटिंग बढ़ानी होगी। हमें शुरू में थोड़ी दिक्कत आ सकती है,क्योंकि मार्किट में पहले से ही सामान दूसरी कंपनी बेच रही होती है, हमें अपना सामान सबको समझा कर , उसकी सभी खूबिया बता कर मार्केटिंग करनी होगी| हम फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर भी अपना ऐड कर के अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है| हमारे सभी फोलोवर्स को हमारे सामान के बारे में पता चलेगा तथा वो हमसे सामान खरीद सकते है| हम अपने वात्सप्प ग्रुप पर भी अपने सामान का ऐड कर सकते है.आजकल जरुरी नहीं है के सामान की मार्केटिंग घर घर जा कर ही की जा सके, आजकल सब घर बैठे भी हो सकता है|

हम कारपेट्स को बेचने के लिए इन जगह पर जा कर मिल सकते हैं, यहाँ पर कालीन का इस्तेमाल ज्यादा होता हैं:

  • इंटीरियर डिज़ाइनर और  कॉन्ट्रैक्टर्स (Interior designers /contractors)
  • मूवी  थिएटर्स (Movie theatres)
  • घरो में (in House)
  • Commercial places
  • धार्मिक स्थलों पर
  • होटल्स  and रेस्टोरेंट्स (Hotels and restaurents)
  • Meditational centers

व्यवसाय के लिए कर्मचारी की नियुक्ति (Hiring manpower/ workers for business)

अगर हमें लगता है के हमें कम थोड़े बड़े लेवल पर करना है तो हमें कर्मचारी भी रखने होंगे | अगर हम एक्सपेरिएंस्ड कर्मचारी रखेंगे तो हमें फायदा होगा परन्तु उनकी फीस थोड़ी ज्यादा होगी तथा हमारा बजट थोड़ा कम है तोह हम फ्रेशर्स को रख सकते हैं तथा उनको ट्रेंड कर सकते हैं। हमें कम से कम एक कर्मचारी तथा एक सुपरवाइजर की ज़रूरत पद सकती है|  कई लोग समझते हैं की superviser को रखना जरुरी नहीं होता, लेकिन अगर सभी काम करेंगे तो  उनके काम को देखने के लिए कोई नहीं रहेगा. कर्मचारी मशीन को चलने तथा पैकिंग वगैरह सब देखने के लिए तथा सुपरवाइजर उसके काम का निरीक्षण परीक्षण करने के लिए।

बिकने की सम्भावना व व्यापार में फायदा ( Possibility of selling and profit in business)

एक नयी कंपनी (New company) का सामान बेचने के लिए थोड़ी मशक्क्त तो करनी ही पड़ती है। लेकिन जिस हिसाब से lamination papers की मांग है, हमारे papers आराम से बिक जाएंगे ।बाकि यह बहुत हद तक हमारी मार्केटिंग , तथा इसके ऐड पर निर्भर करता है कि हम कितनी मार्केटिंग पर मेहनत कर रहे हैं| ज्यादा मार्केटिंग करने से सामान ज्यादा बिकता है | किसी भी काम को शुरू में काम लाभ होता है, तथा जैसे जैसे समय बढ़ता है, लोग हमारे प्रोडक्ट को पहचानने लगते है, एवं फायदा भी बढ़ने लगता है |कालीन बनाने वाले बिज़नेस से लगभग ₹50,000- ₹100000 मासिक लाभ होता है। कालीन बनाने वाले बिज़नेस एक सफल बिज़नेस है

एक बात हमेशा याद रखें कि किसी भी व्यवसाय में फायदा होने में समय लगता है, जैसे जैसे लोग हमें जानने लगेंगे फायदा होगा ही होगा ।  भले ही थोड़ा देर से हो, लेकिन होगा जरूर, और कारपेट्स जैसी चीज तो हर घर में इस्तेमाल होती है , तो  ऐसे सामान का व्यापार करने में लाभ जल्दी मिलना शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment