सेलो टेप बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे Adhesive Cello Tape Making Business

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है, आज के समय मे यदि आप बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब हम आपके लिए आज एक अच्छा बिजनेस आईडिया लेकर आये, आप यदि जल्द ही किसी तरह का मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तब आप सेलो टेप बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है, आज के समय मे सेलो टेप की मांग काफी बढ़ गया है, समय के साथ आगे भी इसकी मांग काफी बढ़ जाएगा, ऐसे में यदि आप सेलो टेप का बिजनेस स्टार्ट करते है तब बहुत ही फायदा होगा, क्योकि लोगों को डेकोरेशन, गिफ्ट पैकिंग, एवं अन्य चीजें चिपकाने के लिए वर्तमान समय मे सेलो टेप की आवश्यकता पड़ता है, यदि आप सेलो टेप निर्माण करते है तब आपको बहुत फायदा होगा। दोस्तो आप यदि इस बिजनेस के बारे में इच्छुक है तब आपको हम इस पोस्ट में इस बिजनेस के बारे में विस्तार से बता रहे है आपको इस बिजनेस में कितना जगह लगेगा, कितना इन्वेस्ट करना है, मार्केटिंग कैसे करना है और बेचना कहाँ है आदि के बारे में हम विस्तार से आपको बताएंगे, ऐसे में चलिए दोस्तों हम इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।

सेलो टेप बिजनेस क्या है

आज के समय मे यदि आप किसी भी तरह का बिजनेस करने जा रहे है तब उस बिजनेस के बारे में आपको सभी जानकारी होना चाहिए, सेलो टेप बिजनेस एक तरह का बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है क्योकि इसमें आपको सेलो टेप बनाना होता है जिसका काम हम मुख्य रूप से किसी भी चीजों को चिपकाने के लिए किया जाता है। सेलो टेप बनाने का बिजनेस वर्तमान समय मे काफी अच्छा है क्योकि इसकी मार्केट बहुत ही बड़ा है, और यदि आप समय रहते हुए सेलो टेप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है तब आपका बिजनेस प्लान काफी अच्छा हो सकता है। सेलो टेप बनाने के लिए रॉ मटेरियल की जरूरत होता है, और अन्य चीजों की आवश्यकता पड़ेगा उसके बारे में इस पोस्ट में सभी जानकारी है।

सेलो टेप बनाने के बिजनेस में इन्वेस्ट

आज के समय मे यदि आप किसी तरह के बिजनेस में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे है तब वर्तमान समय में आप सेलो टेप बनाने के बिजनेस में इन्वेस्ट कर सकते है आप इसमें वर्तमान समय मे जितना अधिक इन्वेस्ट करते है उतना ही फायदा होता है, ऐसे में यदि आप सेलो टेप बनाने के बिजनेस में इन्वेस्ट करते है, तब आपका बिजनेस बड़ा रहता है तब आपको बड़े जगह की आवश्यकता पड़ता है ऐसे में आपको अधिक पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगा, और यदि आप सीमित मात्रा में और छोटा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तब आपको ज्यादा पैसे की इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नही पड़ेगा। आज के समय मे ऑटोमेटिक मशीन आता है जिससे आपको कर्मचारियों पर ज्यादा इन्वेस्ट नही करना होगा, यह इन्वेस्ट सिर्फ आपके मशीन पर निर्भर करेगा, इसके साथ ही रॉ मटेरियल एवं अन्य चीजों में आपको इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगा जो कि निम्न है –

  • जमीन के लिए आपको 3 लाख से  7 लाख तक यदि स्वयं का जमीन नही है।
  • बिल्डिंग बनाने के लिए 3 लाख से 5 लाख तक का इन्वेस्ट।
  • मशीन के लिए आपको 3 लाख से 6 लाख तक इन्वेस्ट करना होगा।
  • Raw Material के लिए  50 हजार से 2 लाख तक करना होगा।
  • worker के लिए १ लाख तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है।

सेलो टेप बनाने का बिज़नेस के लिए जमीन

आज के समय मे आप यदि सेलो टेप बनाना चाहते है तब आपको अपने बिजनेस लोकेशन व बिल्डिंग का विशेष ध्यान रखना होगा, क्योकि वर्तमान समय मे बहुत से बड़े बड़े ब्रांड का सेलो टेप बाजार में उपलब्ध है ऐसे में यदि आप सेलो टेप बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तब इसका मार्केट बहुत बड़ा है। आप जितना अच्छे क्वालिटी का सेलो टेप बनाते है और इसका बाजार सप्लाई के लिए बड़ा होना होता है, यदि आपका प्लांट बड़े शहर के नजदीक है तब आप आसानी से आसपास के छोटे बड़े शहरों में सेलो टेप सप्लाई कर सकते है, और अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते है। इसके साथ ही आपके प्लांट में 24*7  आवागमन की सुविधा में रहना चाहिए ताकि 24×7 मॉल लोडिंग व अनलोडिंग हो सके। इसलिए इस तरह से आपके प्लांट का साइज 500 स्क्यूर फीट से 700 स्क्यूर फीट में होना चाहिए एवं आपका गोडाउन का साइज करीब 200 स्क्यूर फीट से 400 स्क्यूर फीट में होना चाहिए।

सेलो टेप बनाने के लिए मुख्य रॉ मटेरियल :

आज के समय मे Cello Tape बनाना बहुत ही आसान है, और सेलो टेप के बिज़नस के अन्दर बहुत से सामग्री की जरुरत पड़ता है, तथा इसमें से ज्यादातर सामग्री सिंथेटिक रहता है, तथा टेप बनाने के लिए आपको सेलूलोज, तेल, रुई, एवं प्राकृतिक गैस आदि जैसी चीजों की जरूरत पड़ेगा, और टेप बनाने के लिए सेलूलोज एसीटेट एवं सेलूलोज़ का सिंथेटिक व्युत्पन्न का उपयोग होता है तथा यह चीज लकड़ी के गूदा या कपास के बीज से बनाया जाता है। और सेलो टेप को बनाने में लगने निम्न है-

  • रुई की कीमत इस वक्त र 10,000 रुपये क्विंटल है।
  • सिंथेटिक की कीमत 600 रुपए है।

सेलो टेप बनाने के लिए मशीन :

आज के समय मे यदि आप सेलो टेप  बनाने का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तब आपको कुछ मशीन की जरूरत पड़ेगा, क्योकि वर्तमान समय में ऑटोमेटिक मशीन आता है जिससे बहुत ही आसानी से सेलो टेप बन जाता है, एवं वर्तमान समय में सेलो टेप बनाना बहुत ही आसान हो गया है, अब आपको सेलो टेप बनाने के लिए एक ऑटोमेटिक मशीन लेते है तब आपको 5 लाख रुपये पड़ेगा, और वही आप अपना बिजनेस बड़े स्तर में करना चाहते है तब आप अपने अनुसार मशीन ले सकते है।

यदि आप मशीन लेना चाहते है तब आप इसे ऑफलाइन एवं ऑनलाइन वेबसाइट दोनों तरीके से मंगवा सकते सकते है और ऑनलाइन के लिए निचे लिंक दिए गया है-

  • https://www.indiamart.com/
  • https://india.alibaba.com/index.htm

सेलो टेप बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस

  • यदि आप बिजनेस बिल्डिंग बनवाते है तब आपको नगर निगम या नगर पालिका से अनुमति लेना होगा। यदि रेंट से लिये है तब आप सभी लीगल पेपर चेक करके रेंट से लेवें।
  • आपको फायर सेफ्टी का ध्यान रखना होगा एवं इसके लिए आपको नगर निगम मुख्यालय के फायर डिपार्टमेंट से आपको अनुमति लेना होगा। बिजनेस के रूप में बनाये गए बिल्डिंग में फायर सेफ्टी का होना बहुत जरूरी होता है।
  • आपको अपने बिजनेस का रेजिस्ट्रेशन कराना बहुत ही जरूरी है।
  • आपको GST रेजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है, तब जाकर TIN नंबर मिलता है।
  • बिजनेश रेजिस्ट्रेशन कराना बेहद आवश्यक है क्योकि सेलो टेप MSME मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी के तहत आता है, रेजिस्ट्रेशन आप कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल विभाग में कर सकते हैं।
  • आपको सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस स्टेशन में रेजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

बिजनेस प्लान क्या होना चाहिए :

वर्तमान समय मे यदि आप बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे है तब आज के समय मे सबसे अच्छा बिजनेस है सेलो टेप निर्माण करने का क्योकि आज के समय मे इस बिजनेस में बहुत ज्यादा पैसा है, यदि आप इसमें इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे है तब आप सबसे पहले अपने बजट के अनुसार प्लान करे, और अपने बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आप CA से बात करे कि किस तरह से इन्वेस्टमेंट करना है और मार्केटिंग, ब्रांड में कितना इन्वेस्ट करना है, बनाने के लिए क्या कॉस्ट आता है, किस तरह से मार्जिन रखते है तब प्रॉफिट होगा, आदि बातों का डीस्क्यूशन करे, और आप एक उचित निर्णय ले की आपको शुरुआत में किसी तरह से बिजनेस स्टार्ट करना है क्योकि यदि आप छोटे स्तर से स्टार्ट करते है तब आपको ज्यादा इन्वेस्ट करना नही पड़ेगा और वही आप बड़े स्तर में बनाना चाहते है तब आपको अधिक पैसे इन्वेस्ट करने की आवश्यकता पड़ेगा, इसलिए आप अपने आवश्यकता और बजट के अनुरूप बिजनेस प्लान करें।।

सेलो टेप बनाने के बिजनेस के लिये लोन

वर्तमान समय में अनेक तरह के लोन प्रोवाइडर कंपनियां मार्केट में है ऐसे में आज के समय मे भारत सरकार द्वारा भी प्रधान मंत्री मुद्रा लोन के तहत लोन दिया जाता है, यदि आपको किसी तरह कि लोन की जरूरत है तब आप आसानी से यहां से लोन ले सकते है इसके साथ ही आप कॉमर्शियल नेशनल बैंक से भी आसानी से बिजनेस लोन ले सकते है। एवं इसके साथ ही आजकल बहुत से लोग है जो वर्तमान समय मे इन्वेस्ट करना चाहते है ऐसे में आप उनके मदद से भी बिजनेस स्टार्ट कर सकते है और उनको आप अपने कम्पनी का कुछ शेयर बेंच सकते है। इस तरह से आप लोन ले सकते है और इन्वेस्टर्स को शेयर बेंच सकते है।

सेलो टेप बनाने के बिजनेस में प्रॉफिट :

आज के समय मे आप जो भी बिजनेस स्टार्ट करते है उसमें फायदा ही होगा, यदि आप अपने सेलो टेप बनाने के बिजनेस में लाभ की बात करते है तब सेलो टेप की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रहा है, क्योंकि आजकल किसी भी चीजों चिपकाने के लिए, गिफ्ट पैकिंग करते है तब गिफ्ट पेपर चिपकाने के लिए और अन्य चीजों के लिए सेलो टेप की आवश्यकता पड़ता है तथा आप प्रॉफिट की बात करते है एवं आप 40 -80% का लाभ उठाना चाहते है, तब यह आपके कॉस्ट प्राइस एवं सेल्लिंग प्राइस में निर्भर करेगा इसके साथ ही आपने सेल्लिंग प्राइस में कितना मार्जिन रखे है उस पर आपका प्रॉफिट निर्भर करता है, आज के समय मे मार्केट के अनुसार सेलो टेप की रेट निर्धारित कर सकते है, आप इस बिजनेस की शुरुआत करके आसानी से मुनाफा कमा सकते है।

सेलो टेप बनाने का बिजनेस की मार्केटिंग :

वर्तमान समय मे सभी शहरों और मौहल्ले में बहुत से बुक डिपो, स्टेशनरी एवं गिफ्ट हाउस है जो सेलो टेप बेचता है, ऐसे में आप अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग क्वालिटी अच्छा रखकर कर सकते है, एवं आप जितना अच्छा सेलो टेपबनाते है और उसे सस्ता रखते है, आपके सेलो टेप की मांग बढ़ जाता है, और आपको अधिक मार्केटिंग की जरूरत नही पड़ता है, और आप इसके साथ ही आप इसके लिए आपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर का मदद भी ले सकते है एवं उसमे अपने सेलो टेप बिजनेस का प्रोमोशन कर सकते है, आप बुक डिपो, स्टेशनरी एवं गिफ्ट हाउस वालों को सेलो टेप सप्लाई कर सकते है, इसके साथ ही आप आसपास के शहरों में भी ट्रांसपोर्ट कर सकते है, और इस तरह से आप पूरे भारत मे धीरे धीरे अपने सेलो टेप बेच सकते है।

सेलो टेप कहां बेंचे :

आज के समय में बाजार की कमी नही है, दुनिया का सबसे बड़े बाजार में से एक भारत है, ऐसे में यदि आप आज के समय मे सेलो टेप बनाने जा रहे है तब आपको इसे बेचने की चिंता नही करना चाहिए क्योंकि आज के समय मे सेलो टेप को बेचना बहुत ही आसान हो गया है, और इसे आप ऑनलाइन e-commerce website में डायरेक्ट बेंच सकते है, और इसके साथ ही बुक डिपो,  स्टेशनरी, किराना दुकान एवं गिफ्ट वालो को सीधे सप्लाई कर सकते है, आप शुरुआत में स्टेशनरी वालों को सैंपल भी भेज सकते है, इस तरह से आप आसानी से अपने सेलो टेप को बेंच सकते है।

सेलो टेप की पैकिंग :

वर्तमान समय जो दिखता है वही बिकता है, क्योकि सभी चीजें ब्रांडिंग एवं पैकिंग का हो गया है, ऐसे में आपको अपने पैकिंग पर भी ध्यान देना होगा, आप सेलो टेप कि क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए, 10 रुपये, 20 रूपये व 50 रुपये वाला छोटा बंडल बनाये और इसके साथ ही  पैकिंग स्टाइलिश रखे, और इसे ऑटोमेटिक पैकिंग मशीन में रख दे जिससे आसानी से यह लिमिट में पैक हो सके, और इस बात का ध्यान रखे के सभी मे एक समान सेलो टेप बंडल बने मार्जिन के हिसाब से।

सेलो टेप बनाने के बिजनेस के लिए कर्मचारी :

अब सेलो टेप पूर्ण रूप से ऑटोमेटिक मशीन में बनता है और ऐसे में यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत करते है तब आपको मशीन ऑपरेट के लिए 2 लोग, पैकिंग के लिए 2 लोग, कच्चा माल को डालने के लिए 1, और अन्य कर्मचारी देख रेख के लिए आवश्यकता पड़ता है, इस तरह से इस बिजनेस में अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता नही होता है, और आप अपने कंपनी में एक मैनेजर रख सकते है और इसके साथ ही एक मार्केटिंग एडवाइजर जिसे मार्केट के बारे में अनुभव हो।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment