पौधों कि नर्सरी का बिज़नेस कैसे करें | How to start nursery in hindi

हम सभी तो यह जानते ही है कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है, इन्ही पेड़ पौधो के वजह से हमारा जीवन चल रहा है, क्योंकि इसके बिना तो हम जीवित ही नहीं रह सकते है, इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताएँगे, जिसके जरिये आप बहुत ही अच्छी कमाई तो कर ही सकते है, साथ ही साथ आप इस व्यापार के जरिये आसपास के वातावरण को स्वच्छ और प्रदुषण से मुक्त रख सकते है |

यदि आपको Garderning या फिर पेड़-पौधे से प्यार है तो आप यह बिज़नेस बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते है, तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये पौधों के नर्सरी के Business के बारे में पूरी जानकारी देंगे, सबसे पहले यह समझते है यह प्लांट नर्सरी Business क्या है?

प्लांट नर्सरी बिज़नेस क्या है (What is a Plant Nursery Business):

प्लांट नर्सरी दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है, जिसमे प्लांट का अर्थ पेड़ या पौधे, तो वही नर्सरी का अर्थ भूमि का एक छोटा सा हिस्सा जहाँ बीज और अन्य कृषि साधन के जरिये पेड़-पौधे तैयार किये जाते है और तैयार किये गए इन सभी प्रकार के पेड़ो या पौधों को बाजार में बेचा जाता है |

प्लांट नर्सरी एक प्रकार कि कृषि करने कि पद्धति है, जिसमे व्यक्ति पेड़-पौधे उगाकर उन्हें बेचकर पैसे कमाता है, जैसे कि आपने ऐसे कई स्थानों में देखा होगा कि लोग अपने घरों, ऑफिस, स्कूल्स या फिर अन्य किसी जगह पर पेड़-पौधों को सजावट के रूप में रखते है, जिससे उस स्थान कि शोभा बढ़ जाती है, और इस तरीके से शुरू हुए व्यापार को नर्सरी प्लांट बिज़नेस कहते है |

प्लांट नर्सरी के प्रकार (Types of Plant Nursery):

नर्सरी के बिज़नेस में सभी प्रकार के पेड़-पौधे (Plants) उगाये जाते है, जैसे कि सजावट के पेड़ पौधे, फलों के पेड़-पौधे, फूलों के पेड़ पौधे इसके साथ ही विदेशी Plants को भी उगाया जाता है, फिर भी Plant Nursery के कुछ प्रकार होते है, जैसे कि:

फूटकर प्लांट नर्सरी (Retails Plant Nursery):

Nursery Plant का यह प्रकार सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है, क्योंकि इस प्रकार कि नर्सरी में Plants को किसी बड़े नर्सरी से खरीदा जाता है, और उसे अपने अपने आसपास के market में बेचा जाता है, इस तरह के प्लांट नर्सरी के व्यापार में लागत और स्थान कि जरूरत भी बहुत कम होती है | इसमें सभी प्रकार के सजावट वाले plants आते है, जिसे घर, ऑफिस, दुकान के अंदर में रखने के साथ बाहर में रखा जा सकता है |

लैंडस्केप प्लांट नर्सरी (Landscape Plant Nursery):

लैंडस्केप प्लांट नर्सरी में व्यापार करने का पैमाना बढ़ जाता है, क्योंकि इस प्रकार कि प्लांट नर्सरी में आपको एक थोड़ी ज्यादा लागत और कृषि करने योग्य भूमि कि जरूरत होती है क्योंकि इसे एक छोटे से जगह में नहीं किया जा सकता है, यहाँ सभी प्रकार के plants, फल-फूल, औषधि वाले पेड़ पौधे लगाये जाते है |

कमर्शियल प्लांट नर्सरी (Commercial Plant Nursery):

इस प्रकार कि प्लांट नर्सरी के लिए अन्य दोनों प्रकार कि अपेक्षा ज्यादा लागत के साथ साथ, कृषि करने के लिए एक बड़ी भूमि एवं ज्यादा समय लगता है, क्योंकि इस नर्सरी में बड़े पैमाने में पेड़-पौधों को उगाया जाता है और उन्हें बेचा जाता है, इसे आप होलसेल बिज़नेस के उदाहरण से भी समझ सकते है |

नर्सरी प्लांट का बिज़नेस शुरू कैसे करें (How to start Nursery Plant Business):

इस व्यापार को शुरू करने के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप अपने घर के गार्डन में या फिर अपने के छत में भी शुरू कर सकते है, यानी कि इसे शुरू करने के लिए आपको किसी बड़े स्थान कि जरूरत नहीं है, इसे आप वहाँ शुरू कर सकते है, जहाँ कृषि करने योग्य भूमि मिल जाये |

इसके साथ ही आपको पेड़-पौधों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, जैसे ये पौधे कब उगते है, इन पौधों के लिए सबसे अच्छा मौसम क्या है, पानी कि कितनी मात्रा चाहिए, खाद कितना चाहिए, ये सभी जानकारी आपको पता होना चाहिए |

नर्सरी प्लांट का बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक चीजे:

किसी भी व्यापार को शुरू करने के लिए कुछ मूलभूत आवश्कताएँ होती है, जिनके जरिये ही आप उस बिज़नेस को शुरू कर सकते है तो Nursery Plant के बिज़नेस के लिए कुछ मूलभूत आवश्कताएँ जैसे कि:

भूमि:

यह किसी भी व्यवसाय के लिए अत्यंत आवश्यक मूलभूत चीजों में से एक है, परन्तु Nursery Plant के बिज़नेस के लिए थोडा अलग हो सकता है, क्योंकि Nursery Plant के बिज़नेस के लिए आपको अधिक से अधिक उपजाऊ एवं कृषि योग्य भूमि कि जरूरत पड़ेगी, इसके साथ ही आपको ऐसे स्थान का चयन करना चाहिए जहाँ आने-जाने वाले लोगों कि नजरे आपके नर्सरी पर पड़े, जैसे कि सडक के किनारे |

अगर आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने में करना चाहता है, तो इसके लिए आपको एक बहुत बड़े जगह कि आवश्यकता होगी, परन्तु अगर आप शुरुआत में इतने ज्यादा पैसे नहीं लगाना चाहते है तो आप इसे छोटे से जगह से भी शुरू कर सकते है |

पानी:

यह इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए दूसरी महत्वपूर्ण कारकों में से एक है, आप सभी यह तो जानते ही है कि पेड़ और पौधों के लिए पानी कितना आवश्यक है क्योंकि इसके बिना उनका Grow हो पाना मुश्किल हो जाता है और कभी कभी तो वे मर भी जाते है, तो इसके लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको ऐसे जगह का चयन करना है जहाँ पेड़ और पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी में मिल सकें |

खाद और कीटनाशक:

पेड़ और पौधों को सहीं तरह से उगाने के लिए खाद को बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है और इसके साथ ही पेड़-पौधों को कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक कि अत्यंत आवश्यक होती है |

इसमें आपको ध्यान देने योग्य वाली बात यह है कि जैविक और रासायनिक दोनों अलग अलग प्रकार कि खादों का उपयोग भी अलग अलग करना होगा और आपको यह पता होना चाहिए कि कौन से पौधे के लिए जैविक खाद ज्यादा अच्छा होगा तो वही कौन से पौधे के लिए रासायनिक खाद अर्थात आपको इसका संतुलित उपयोग पता होना चाहिए, आपको ये सभी खाद आपके आस पास के दुकानों में मिल जाएगी और अब तो सरकार भी कृषि को बढ़ावा देने लिए खाद और कीटनाशक बहुत ही कम दामों में देती है |

रेत और मिट्टी:

जैसा कि मैंने आपको बताया कि इस बिज़नेस के लिए भूमि या स्थान का होना बहुत जरूरी है, ठीक उसी प्रकार इसके लिए अलग अलग प्रकार कि मिट्टी और रेत कि भी जरूरत होगी, जो कि अलग अलग प्रकार के पेड़-पौधों के लिए अलग अलग तरह से कार्य करेगी और आपके उत्पादन क्षमता को बढ़ा देगी |

मशीन और उपकरण:

मशीन और उपकरण किसी भी बिज़नेस के उत्पादन क्षमता को बढ़ा देती है, यह हमारे कार्य को बिना किसी परेशानी के बहुत ही जल्द कर देती है, इसीलिए इस बिज़नेस के लिए भी हमें अलग अलग प्रकार कि उपकरणों कि आवश्यकता होगी जैसे कि पॉट भरने, पानी कि सिंचाई करने के लिए, ट्रांसपोर्टेशन के लिए, साफ-सफाई के लिए |

इसके साथ ही आपको अपने पेड़-पौधों को तेज धुप से बचाने के लिए ग्रीन जालीदार कपड़ों कि जरूरत पड़ेगी जो आपके Plants को सूर्य से आने वाली हानिकारक रेडिएशन से बचाने में मदद कर सकें और जानवरों से बचाने के लिए आपको तार कि भी जरूरत होगी, जिनसे आप बिना किसी परेशानी के यह व्यापार शुरू कर सकते है |

कर्मचारी:

अगर आप यह व्यापार बहुत ही छोटे स्तर में करना चाहते है तो आपको 2 या 3 कर्मचारी कि जरूरत होगी जो आपके पेड़-पौधों कि पूरी तरह से देखभाल कर सकें तो वही अगर आप यह बिज़नेस बहुत बड़े स्तर में करना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत सारे कर्मचारी कि जरूरत होगी, जिनके पास नर्सरी के कार्य को कुशलतापूर्वक चलाने के लिए आवश्यक कौशल हो |

नर्सरी प्लांट्स बिज़नेस के लिए आवश्यक कौशल:

सबसे पहला गुण या कौशल जो आपके अंदर इस बिज़नेस को चलाने के लिए चाहिए वो है: नर्सरी Plants के बारे में पूरी जानकारी क्योंकि अगर आपको इसके बारे में बहुत ही कम जानकारी होगी तो यह आपको बहुत ही ज्यादा नुकसान कर देगी, इसीलिए आपको यह बिज़नेस शुरू करने से पहले पेड़-पौधों और मौसम के बारे पूरी जानकारी लेनी होगी |

अब आप यह सोच रहें होगे कि यह जानकारी आपको कैसे और कहाँ से मिलेगी, तो आज Internet कि इस दुनिया में जानकारी कि किसी भी प्रकार कि कोई कमी नहीं बस आवश्यकता है उस सही जानकारी को सही तरीके से ग्रहण करने कि |

इस व्यापार के लिए आपके अंदर धैर्य गुण का होना बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि बीज से पौधे या पेड़ बनने में कभी कभी बहुत ही ज्यादा समय लग सकता है, और अगर आपके अंदर धैर्य जैसे गुण नहीं है, तो आप इस बिज़नेस बिलकुल भी नहीं कर पाएंगे |

लागत:

यकीनन इसमें कोई शक नहीं है कि Nursery Plant के बिज़नेस को बहुत ही कम पैसे कि लागत से कर सकते है, परन्तु जब आप लैंडस्केप प्लांट नर्सरी या कमर्शियल प्लांट नर्सरी में सोचते है, तो केवल भूमि में जो लागत लगेगी वह बहुत ही ज्यादा हो जाती है, अन्य सामग्रियों पर भी लागत बढ़ जाती है, इसीलिए आपको इस लागत को maintain करने कि क्षमता या कौशल होना चाहिए |

सिंचाई:

सिंचाई आवश्यक कारकों के साथ साथ एक आवश्यक कौशल भी है, क्योंकि आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कौन से पौधे के लिए कितनी मात्रा में सिंचाई करना है, साथ ही साथ आपको अन्य सिंचाई विधि के बारे में भी पता होना चाहिए, जिससे आपका समय और लागत दोनों ही कम हो |

Marketing Skills:

ऐसा कहाँ जाता है कि अगर कोई भी इंसान Marketing या Sales के बारे में समझ गया तो वह कोई भी सामान या वस्तु बहुत ही आसानी से बेच सकता है, इसीलिए आपको इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग skill के बारे में पता होना चाहिए |

चलिए आपको नर्सरी Plants बिज़नेस के कुछ Marketing skill के बारे में बता देते है:

साफ और सुंदर:

यह तो आप सभी ने सुना होगा कि: “हमें अपने आसपास का वातावरण सुंदर रखना चाहिए”, जो कि सच बात भी है यह वाक्य हमारे बिज़नेस में भी लागू होता है क्योंकि अगर बिज़नेस के आसपास का वातावरण साफ नहीं होगा, तो कोई भी व्यक्ति हमारे पास उन Plants को खरीदने के लिए नहीं आएगा, तो इसके लिए हमें अपने बिज़नेस के आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा बनाने के साथ साथ आकर्षक बनाना होगा, ताकि अगर कोई व्यक्ति पहली बार आये तो वह दुबारा जरुर आये |

प्रोडक्ट सामने रखे:

Nursery Plants के बिज़नेस में वही product बिकेगा जो बहुत ही सुंदर और आकर्षक हो, इसीलिए आपको अपने नर्सरी के सामने में उन सभी सुंदर और आकर्षक और अलग अलग प्रकार के पेड़-पौधों को रखना होगा, ताकि खरीदने वाले के लिए भी ज्यादा product सामने हो |

Digital Marketing:

इन्टरनेट के दौर में आप अपने Product को दुनिया के किसी भी कौने में Sale कर सकते है, Digital Marketing के जरिये आप अपने हिसाब से product का advertisments कर सकते है, जिससे आपको यह पता होता है कि कौन से Product के बिकने कि दर बढ़ जाती है |

Nursery Plant शुरू करने के लिए आवश्यक लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन:

Nursery Plants बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज कि जरूरत पड़ेगी जैसे कि:

नर्सरी plants को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो सरकार से परमिशन लेनी होगी, जिसके बाद वे एक सर्टिफिकेट देंगे जिसकी मदद से आप यह व्यापार शुरू कर सकते है |

GST Number और कंपनी का रजिस्ट्रेशन करना होगा |

नर्सरी प्लांट के लिए आप Insurance भी करवा सकते है |

FAQ:

1.नर्सरी प्लांट के बिज़नेस को शुरू करने के लिए कितनी लागत लगेगी ?

Ans: नर्सरी प्लांट के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 50,000 रूपये से 80,000 रूपये कि जरूरत होगी |

2. नर्सरी प्लांट के बिज़नेस के लिए कितने कर्मचारी कि जरूरत होती है ?

Ans: यह आपके नर्सरी प्लांट बिज़नेस के पैमाने पर निर्भर करता है, यदि आप छोटे पैमाने में करते है तो आपको 2 से 3 कर्मचारी कि जरूरत होगी, तो वही अगर आप बड़े पैमाने में यह बिज़नेस करते है, तो आपको 8 से 10 कर्मचारी कि जरूरत होती है |

3. नर्सरी प्लांट का बिज़नेस कितने प्रकार का होता हैं ?

Ans: नर्सरी प्लांट का बिज़नेस 3 प्रकार के होते है:

  • फूटकर प्लांट नर्सरी (Retails Plant Nursery)
  • लैंडस्केप प्लांट नर्सरी (Landscape Plant Nursery)
  • कमर्शियल प्लांट नर्सरी (Commercial Plant Nursery)

तो आज आपने इस आर्टिकल के जरिये यह समझा कि नर्सरी प्लांट क्या है? नर्सरी प्लांट का बिज़नेस कैसे शुरू करें? उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी |

यह भी पढ़े :

Leave a Comment