एलोवेरा की खेती और एलोवेरा जेल का बिज़नेस कैसे करे | How to start Aloevera farming and Aloevera Gel business Hindi

एलोवेरा या फिर कहें घृत कुमारी, यह न केवल एक पौधा है बल्कि औषधी गुणों से भरपूर है और यही कारण है कि इसका उपयोग बहुत ही अधिक मात्रा में किया जाता है, जिसके कारण आज के समय में इसका business या फिर कहें व्यापार बहुत ही तेज गति से आगे बढ़ रही है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एलोवेरा व जेल का व्यापार कैसे शुरू करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप भी बहुत ही आसानी से अपना खुद का एलोवेरा जेल का business शुरू कर सकते है |

एलोवेरा जेल का व्यापार कैसे शुरू:

किसी भी business या व्यापार को शुरू करने से पहले हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि हम उस business को कैसे शुरू करें, तो चलिए समझते है कि हम एलोवेरा जेल का business कैसे शुरू कर सकते है:

अब आसान शब्दों में समझे तो आप एलोवेरा का business दो तरीको से शुरू कर सकते है, पहला अगर आपके पास खेती करने के पर्याप्त जगह मौजूद है तो आप इसकी खेती कर सकते है और उस एलोवेरा को बेचकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते है तो वही दूसरा तरीका यह है कि अगर आप खेती नहीं करना चाहते है तो आप  एलोवेरा जेल कि मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बना सकते है जहाँ आप एलोवेरा पौधे के जरिये बहुत सारे product बना कर उसे बेच सकते है और इसमें भी आप बहुत अच्छा ख़ासा पैसे कमा सकते है |

तो इन दोनों तरीको के जरिये आप एलोवेरा जेल का business शुरू कर सकते है, चलिए सबसे पहले समझते है कि आप एलोवेरा कि खेती करके इसका business कैसे शुरू कर सकते है:

एलोवेरा कि खेती करके व्यापार शुरू करें:

एलोवेरा कि खेती करने के लिए हमारे पास सबसे पहली चीज जो होनी चाहिए वह है, जमीन, लेकिन अब सवाल यह आता है कि यह जमीन कैसे होनी चाहिए और इसके साथ ही आसपास का वातावरण  कैसे होना चाहिए ताकि हमें अधिक अधिक से एलोवेरा कि पैदावार हो सके है:

एलोवेरा कि खेती करने के लिए जमीन कैसे होनी चाहिए:

एलोवेरा कि खेती के लिए सबसे अच्छी जगह और वातावरण मरुस्थलीय जगहों को माना गया है, जहाँ पानी कि थोड़ी कमी हो और इसके साथ ही उस जगह (खेत) का ज्यादा उपयोग न हो वही इसकी खेती शुरू करनी चाहिए |

अगर आपके आसपास लगभग 100 से 150 किलोमीटर के बीच एलोवेरा कि कोई प्रोसेसिंग यूनिट हो तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगी, क्योंकि ऐसा देखा गया है  कि एलोवेरा को काटने के बाद 20 से 25 घंटे के अंदर इसका प्रोसेस करना अनिवार्य होता है नहीं तो इसके खराब होने के खतरा भी बढ़ जाता है |

वैसे आप इस एलोवेरा पौधे कि खेती पुरे वर्ष कर सकते है, फिर भी जून से जुलाई और फरवरी से मार्च के महीने को इसकी खेती करने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है, आप एक एकड़ में कम से कम 9000 से 10,000 तक के पौधे लगा सकते है और प्रत्येक पौधों के बीच 2 फीट कि दुरी होनी चाहिए  |

अगर इसकी कटाई कि बात करे तो आप 4 महीने में इसकी कटाई कर सकते है यानी कि साल में 3 बार आप एलोवेरा पौधे कि कटाई कर सकते है, और ऐसा आप तीन वर्षों तक कर सकते है, पौधे कि कीमत: 6 से 12 इंच के स्वस्थ्य पौधे कि कीमत 50 पैसे से 1 रूपये कि बीच हो सकती है |

एलोवेरा जेल कि मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के जरिये व्यापार शुरू करें:

अगर आप खेती नहीं करना चाहते है तो आप इसकी एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी शुरू कर सकते है, जहाँ आप एलोवेरा के जरिये बहुत सारे सामग्री बना सकते है जैसे एलोवेरा जेल, क्रीम और भी बहुत सारी चीजे बना सकते है, जिसका उपयोग market में बढ़ते जा रहा है |

इसके लिए सबसे पहले तो आपको उन किसानों से सम्पर्क करना होगा जो कि एलोवेरा कि खेती करते है उसके बाद उनसे आपको एलोवेरा के पौधे खरीदने होंगे जिसके बाद से आप उन एलोवेरा के जरिये कुछ product बना सकते है |

एलोवेरा जेल के व्यापार को शुरू करने के लिए किन किन चीजों कि जरूरत पडती है:

किसी भी business को शुरू करने से पहले कुछ चीजों कि बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार एलोवेरा जेल के business में भी आपको कुछ material कि आवश्यकता होगी जो कि निम्नलिखित है:

  • स्थान या जमीन
  • कच्चा माल (Raw Material)
  • मशीन
  • वर्कर
  • बिजली और पानी कि सुविधा
  • व्यापार लाइसेंस

स्थान या जमीन:

वैसे एलोवेरा जेल के व्यापार के लिए आपको स्थान या जमीन तो आसानी से और कही भी मिल जाएगी, परन्तु आपको ऐसे स्थान का चयन करना होगा जिसके आस पास बिजली कि सुविधा तो हो साथ ही साथ पानी  कि भी सुविधा हो क्योंकि इन दोनों के बिना आपका कोई भी कार्य नहीं हो पायेगा, इसके अलावा आपको एक बहुत बड़े जगह ही आवश्यकता होगी जहाँ आप बड़े बड़े मशीनों को लगा सके, एक अनुमान के अनुसार आपको कम से कम 800 से 1000 वर्ग फुट की जमीन कि आवश्यकता होगी |

कच्चा माल (Raw Material):

कच्चा पदार्थ को किसी भी business शुरू करने का सबसे आवश्यक तत्व माना जाता है, क्योंकि इसके बिना आप व्यापार बिलकुल भी शुरू नहीं कर सकते है, तो एलोवेरा के business में भी आपको कच्चा पदार्थ एलोवेरा के कच्चे पत्ते कि आवश्यकता होगी, जहाँ आप एक एलोवेरा के पौधे से 400 से 500 मिलीलीटर का एलोवेरा के गुदा को निकल सकते है |

अगर आप इसकी कृषि करते है तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा क्योंकि आपको एलोवेरा के पौधों को market या फिर किसी किसान से नहीं खरीदना पड़ेगा जिससे आपको उत्पादन में आने वाली लागत में कमी होगी और आप कम पैसों में भी बहुत ही अच्छा कमाई कर सकते है, लेकिन अगर आप एलोवेरा कि खेती नहीं करते है तो आप किसान से कच्चा पदार्थ खरीद सकते है |

मशीन:

मशीन आज के समय में बहुत ही उपयोगी उपकरण हो गया है, इससे आप बहुत ही कम समय में और कम लागत में  बहुत ही अधिक उत्पादन कर सकते है, इसीलिए किसी भी business का मुख्य उत्पादन का माध्यम मशीन ही होता है, चलिए जानते है कि किस किस प्रकार के मशीनों कि आवश्यकता आपको पड़ेगी:

  • क्रशर | Crusher
  • बायलर | Boiler
  • चिलर | Chiller
  • एंकर विथ मोटर | anchor with motor
  • फिलिंग मशीन | Filling machine

व्यापार लाइसेंस:

आप सभी तो यह जानते है कि किसी भी प्रकार का business करने के लिए आपको गवर्नमेंट से परमिशन लेना होता है और इसी परमिशन के साथ आपको business करने के लिए कुछ लाइसेंस दिया जाता है, ठीक उसी प्रकार आपको एलोवेरा का business करने के लिए भी लाइसेंस कि जरूरत पड़ेगी, और इस लाइसेंस को बनवाने के लिए आपके पास कुछ documents होना जरूरी है, जैसे कि:

Personal Documents:

  • Identity and adress proof
  • पासबुक के साथ बैंक खाता
  • पासपोर्ट फोटो, ईमेल आईडी, फोन नंबर,

अन्य दस्तावेज़

Business Proof:

  • MSME उद्योग आधार पंजीकरण
  • व्यापार पंजीकरण
  • बिजनेस पैन कार्ड
  • व्यापार लाइसेंस
  • FASSI प्रमाणपत्र
  • कारखाने की स्थापना के लिए लाइसेंस।
  • उद्योग आधारित एमएसएमई पंजीकरण।

ये कुछ आवश्यक दस्तावेज है, जो कि आपके business शुरू करने के आवश्यक है |

एलोवेरा जेल का business शुरू करने के लिए लागत:

अगर बात करें एलोवेरा जेल का business करने के लिए लागत कितनी आ सकती है, तो यह अलग अलग तथ्यों पर निर्भर करता है परन्तु फिर हम आपको एक अनुमान बात सकते है जिससे आपको अंदाजा हो जायेगा कि इसके आपको इस business में कुल कितनी लागत लगेगी, एलोवेरा जेल के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने के लिए आपको 5 से 8 लाख रूपये निवेश करने होंगे, जिसमे आपकी सहायता के लिए सरकार भी मदद करती है यानी कि आपको इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए 80% से 90% तक loan देती है, जिसे अगर 3 वर्षों के अंदर loan चुका देते है तो आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ता है, और इसके साथ ही 25% कि सब्सिडी भी देती है, जिससे आप यह व्यापार शुरू कर सकें |

एलोवेरा जेल business शुरू करने के लाभ:

हमने जो विवरण आपको बताया है अगर उसे ध्यान से समझो तो यह समझ गए होंगे कि एलोवेरा जेल के business में आप बहुत ही कम लागत में भी बहुत बढिया मुनाफा कमा सकते है, जैसे आपने यह देखा ही होगा कि market में एलोवेरा जेल कि कीमत लगभग 150 रूपये से 200 रूपये के बीच होती है, तो आप एक machine के जरिये 150 से 200 लीटर तक एलोवेरा जुस निकाल सकते है और अगर एक लीटर जुस निकलने में कम से कम 40 से 50 रूपये खर्च होता है तो आपको एक लीटर एलोवेरा जेल कि कीमत 100 से 200 रूपये के बीच में बेच सकते है, जिससे आपको इस business 5 लाख से 10 लाख रूपये तक कमा सकते है |

तो आज आपने इस आर्टिकल में समझा कि एलोवेरा जेल के business शुरू कैसे करें, उम्मीद करते है आपके लिए यह जानकारी लाभदायक होगी |

ये भी पढ़े :

Leave a Comment