T-Shirt Printing Business कैसे स्टार्ट करे और इससे पैसे कैसे कमाए ?

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग पर एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है। यहाँ पर हम आपके लिए पूरी रिसर्च करके कई तरह के अच्छे अच्छे बिज़नेस आइडियाज लेकर आते हैं।

कोई भी इंसान casual ड्रेसिंग करते हुए जो टी शर्ट और जींस पहनते हैं तो अक्सर टीशर्ट पर कुछ प्रिंटेड मटेरियल पहनना ज़रूर पसंद करते हैं। ये कोई पिक्चर हो सकती है, कोई मोटिवेशनल लाइन, कोई मीम या फिर कोई फनी लाइन। तो आजकल का यूथ ऐसी ही चीज़े पसंद करता है।

ऑफिस, पार्टी, ट्रैवलिंग और डे टू डे लाइफ में हम अक्सर ही टीशर्ट पहनते रहते हैं। वैसे भी आजकल बहुत सारी कंपनीज अपने लोगो, ब्रांडिंग और स्पेशल कैंपेन के लिए भी टीशर्ट ही छपवाते है। इसके अलावा इंडिविजुअल्स भी अपनी पसंद का कस्टमाइज टीशर्ट प्रिंट करवाकर पहन रहे हैं और ऑनलाइन भी टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस काफी ग्रो कर रहा है। तो इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप इस बिजनेस में अपना करियर सोच सकते हैं। तो चलिए टीशर्ट प्रिंटिंग प्रेस के बिज़नेस के बारे में जानते हैं।

T-Shirt Printing Press Business Industry

सबसे पहले बात करते हैं टीशर्ट प्रिंटिंग इंडस्ट्री की। टीशर्ट प्रिंटिंग बिजनेस की बात करें तो 2014 में यह 1.2 बिलियन डॉलर्स का था, जोकि 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी रेट के साथ बढ़ते हुए 2018 में 3.4 बिलियन डॉलर्स का हो गया और आज भी बढ़ता ही जा रहा है। टेक्नोपार्क एनालिसिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इंडियन टी शर्ट मार्केट का साइज लगभग 5400 करोड़ रुपये का है। इसमें मेंस वियर लगभग 83 प्रतिशत है। पर अब विमेंस टी शर्ट मार्केट की अब 17 प्रतिशत के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के साथ आगे बढ़ रहा है।

आप सुनेंगे तो यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा। पर यह सच है कि दुनियाभर में हर साल लगभग दो बिलियन यानी 200 करोड़ टी शर्ट बिकते हैं। अगर हम इंडिया की बात करें तो ठीक ठाक क्वॉलिटी वाली टी शर्ट का बेसिक रेंज ₹199 से शुरू होता है और ऑर्गेनाइज्ड रीटेल मार्केट में टी शर्ट्स की कीमत 499 से 999 रूपये के बीच में है।

और मिंट प्रीमियम ब्रैंड्स की टी शर्ट एक 1099 से 2500 रूपये यानी ढाई हजार रुपए के बीच है। इंटरनैशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से ए टी शर्ट का कॉस्ट एक डॉलर से चार डॉलर के बीच आता है, जो कॉटन के बने गुड क्वालिटी शर्ट्स होते हैं। इनकी कीमत मैन्युफैक्चरर ब्रांड कलर के हिसाब से अलग होती है।

T-Shirt प्रिंटिंग बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट | Investment For T-Shirt Printing Business

अब बात करते हैं इन्वेस्टमेंट की। क्योंकि अक्सर बिजनेस कैपिटल की बात सुनकर लोग अपनी एनर्जी लूज कर देते हैं पर टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस में ऐसा नहीं है। फिर भी अगर बिजनेस कैपिटल की कमी है तो आप बैंक लोन, पर्सनल क्रैडिट या कहीं और से भी फंड अरेंज कर सकते हैं। और इसके बाद कंपनी रजिस्ट्रेशन की बात करें तो यूं तो आप टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस बिना कंपनी बनाए भी शुरू कर सकते हैं, पर बात जब अपना खुद का ब्रांड बनाने की हो तो कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाना सही डिसीजन होगा।

  • Tshirt Printint Press Business में सबसे पहले आपको एक बड़ी जगह लेनी पड़ेगी जिसमे आप मशीन को रख सके, उसके लिए आप अगर किराए पर जगह लीजियेगा तो आपको 5000 – 10000 रूपये के आस पास खर्च करेगी। 
  • इस बिजनेस को लार्ज स्केल पर शुरू करने के लिए 50000 से 1 लाख का बिजनेस कैपिटल काफी है, जिसमें मशीन और रॉ मटेरियल आ जाएंगे।
  • बढ़ते बिजनेस को नाम और पहचान कंपनी से ही मिलती है। इसलिए अगर आप कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाकर ट्रेड लाइसेंस, जीएसटी ब्रांड लोगो और इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड ले लेंगे तो आपका काम हमेशा आसान रहेगा।
  • वैसे भी अगर शुरुआत से ही लीगल फॉर्मेलिटीज के साथ चलेंगे तो कोई आपको कॉपी नहीं कर पाएगा। अब लीगल इशू से बचे रहेंगे और मार्केट में लोग आपको पहचानने लगेंगे।
  • कंपनी रजिस्टर्ड रहने से आपको बिजनेस इनक्वायरी मिलेगी, इन्वेस्टर मिल सकते हैं और आगे चलकर अपना गारमेंट का बिजनेस भी बढ़ा सकते हैं या फिर फ्रेंचाइजी भी दे सकते हैं।

T-shirt Printing Press Business में इस्तेमाल होने वाली Machine और Equipment क्या चाहिए?

तो कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अगला कदम है मशीन इक्विपमेंट। टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन ज्यादा महंगी नहीं आती है।

  • सिंगल हैंडेड मैनुअल टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन जिस पर एक बार में एक ही प्रिंट पॉसिबल है वह 15000 रूपये से 20000 रूपये की रेंज में आपको मिल सकती है।
  • और बहुत ज्यादा हुआ तो 30 से 35000 रुपए तक बहुत अच्छी क्वालिटी की मशीन आपको मिल जाएगी।
  • इसके अलावा भी अगर मल्टी प्रिंटर्स की बात करें तो हाई क्वालिटी टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन जिसमें एक साथ कई प्रिंट हो सकते हैं उनकी कीमत ₹1 लाख से शुरू होती है।
  • ऐसे ढेर सारे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन विद प्रिंट हेड लगभग ढाई से ₹3 लाख और सेमी ऑटोमेटिक टी शर्ट डिजिटल प्रिंटिंग 35 से 40000 रुपए के बीच आपको पड़ेगी।
  • आप ऑनलाइन इनकी रेंज और इनकी कीमत का पता लगा सकते हैं, जो इनकी कपैसिटी, क्वॉलिटी और बिल्ड क्वॉलिटी पर डिपेंड करेगा।
  • इंडियामार्ट डॉट कॉम और एमेजॉन डॉट इन पर भी ऐसे काफी सारे प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं, जहां से आप इनके मैन्युफैक्चरर्स और सप्लायर्स का भी पता लगा सकते हैं।
  • रॉ मटीरियल्स की बात करें तो टी शर्ट प्रिंटिंग के लिए रॉ मटेरियल में आपको ब्लैक टी टीशर्ट, कलर प्रिंटर की इंक, टेफ्लॉन शीट्स, टेप, सब एलिवेशन पेपर जैसी चीजों की जरूरत पड़ती है।
  • ब्लैंक टीशर्ट के बारे में बात करें तो आपके टी शर्ट की क्वॉलिटी ही सबसे पहला क्राइटेरिया है जो आपको ओवरऑल प्रोडक्ट क्वालिटी देगा।
  • इसके लिए आपको वैराइटी ऑफ टी शर्ट रखने पड़ेंगे। अलग अलग कलर और साइज की। इसके अलावा भी आप जंपर्स, हूडी और मास्क प्रिंटिंग भी कर पाएंगे।
  • आपका प्रोडक्ट मार्केट में आने के बाद लोगों को पसंद आने लगे तो आप अलग अलग साइज के टीशर्ट प्रिंट कर सकते हैं। सैंपल के तौर पर आप एवरेज साइज वाली टीशर्ट प्रिंट करके रख सकते हैं।
  • आमतौर पर मार्केट में ब्लैंक टीशर्ट 80 से 100 रुपए के अंदर आपको मिल जाती हैं।
  • इसलिए आपको ऐसा कोई सप्लायर ढूंढना पड़ेगा जो कम रेट पर अच्छी क्वॉलिटी का टीशर्ट दे, जो कॉटन का हो। जिन पर जल्दी से रिंकल्स न आता हो और जो पहनने में कंफर्टेबल हों।

T-Shirt Printing Press Business के लिए T-Shirt Supplier और Matterial कहाँ मिलेगा? 

गारमेंट इंडस्ट्री के लिए सूरत और दिल्ली का गांधीनगर मार्केट बहुत ही फेमस है, जहां आप अपने लिए कोई सप्लायर देख सकते हैं। इसके अलावा अपने राज्य के बड़े शहरों में भी मार्केट घूम सकते हैं। टेफ्लॉन शीट्स की बात करें तो इनका इस्तेमाल इसलिए होता है क्योंकि प्रिंटिंग के टाइम कपड़े पर हीट पड़ती है। इसलिए टेफ्लॉन शीट्स कपड़े को खराब होने से बचाते हैं।

कई प्रिंटिंग डिजाइन टेफ्लॉन शीट पर ही प्रिंटेड होते हैं, जिन्हें सीधा प्रिंटिंग पोजीशन पर बिठा दिया जाता है। टेफ्लॉन शीट का रोल या पेपर 800 से हजार रुपए के बीच मिल जाता है। सब्लिमेशन पेपर की बात करें तो सबलीमिशन पेपर वही है, जिस पर डिजाइन प्रिंटेड रहता है और उसे हीट देकर टीशर्ट पर प्रिंट कर दिया जाता है। सब्लिमेशन पेपर की कीमत इसकी की क्वॉलिटी पर डिपेंड करती है और उसमें किस तरह का डिजाइन है, उस पर भी।

इनकी शेप और साइज के हिसाब से अलग अलग रेंज पर आते हैं। आप ऑनलाइन भी जा करके इनकी प्राइस चेक कर सकते हैं। और अब बात करते हैं इंक की। आपकी प्रिंटिंग जितनी ज्यादा होगी, प्रिंटर की इंक की खपत भी उतनी ही ज्यादा होगी। डिपेंड करता है कि आपकी मशीन के साथ कैसा प्रिंटर लगा हुआ है। किसी अच्छे मैन्युफैक्चरर से अगर आप मशीन ले रहे हैं तो वह भी इसकी जानकारी आपको दे देंगे और आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं।

यहां तक करने के बाद आपको सेलोटेप के बारे में भी जानना चाहिए क्योंकि इसका इस्तेमाल इसलिए होता है क्योंकि टेफ्लॉन शीट को उसकी जगह पर टिकाया जा सके ताकि प्रिंटिंग के टाइम वह इधर उधर सरक न जाए। इसके अलावा भी आप सब एलिवेशन पेपर खुद भी प्रिंट कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको अलग से प्रिंटर लेना पड़ सकता है। इसके होने से आप टीशर्ट पर प्रिंट करने के लिए डिजाइन खुद तैयार कर सकते हैं।

प्रिंटिंग के साथ साथ आप एम्ब्रॉयडरी का ऑप्शन भी रख सकते हैं और जैसे ही बिजनेस ग्रो करे और मुनाफा बढ़ने लगे, तो आप एम्ब्रॉयडरी प्रोडक्ट्स भी दे सकते हैं। एम्ब्रॉयडरी किए हुए लोगों राइटिंग और डिजाइन भी काफी अच्छे लगते हैं। लाख सवा लाख से एम्ब्रॉयडरी की मशीन रेंज शुरू होती है और क्वॉलिटी के साथ इसकी कीमत बढ़ती जाती है, तो इस बारे में आप सोच सकते हैं।

TShirt Printing Press Business के लिए Space कितना चाहिए?

ऑफिस स्पेस की बात करें, तो अगर सिंगल टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन है, तो आप एक ठीक-ठाक साइज के कमरे से भी अपना काम शुरू कर सकते हैं, जहां पर मशीन, टीशर्ट, प्रिंटर, ब्लैंक और आफ्टर प्रिंटिंग टीशर्ट रखने की जगह हो। अगर मशीन को पावर सप्लाई के लिए ज्यादा बिजली चाहिए तो आप अलग से इलेक्ट्रिक कनेक्शन भी ले सकते हैं और ध्यान रखिएगा कि जहां पर भी आप अपनी टी शर्ट रखेंगे वहां पर चूहे न हो या और भी कोई दूसरे प्रकार के कीड़े न हो जोकि कपड़ों को नुकसान पहुंचाए।

मार्केट डिमांड की बात करें तो टी शर्ट्स दुनियाभर में पहने जाते हैं और आपकी लोकैलिटी में भी लोग पहनते ही हैं। वैसे भी आज के यूथ को फैशन में कुछ अलग दिखते ही उसे ट्राई करने की जरूर सोचते हैं। इसलिए आपका बिजनेस ग्रो तो जरूर से करेगा। इसके लिए आप थोड़ी मार्केट रिसर्च भी कर लीजिएगा, ताकि मार्केट में किस तरह की क्वॉलिटी, प्रोडक्ट्स किस रेंज में मिल रहे हैं, उसका अंदाजा आपको लग जाए। अगर आपके आसपास की जगह में कोई शॉपिंग मॉल है तो वहां भी आप बात करके सप्लाई दे सकते हैं या फिर अपना खुद का छोटा सा स्पेस ले सकते हैं।

इसके अलावा आप लोकल गारमेंट शॉप के साथ भी प्रॉफिट शेयरिंग से अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं। जैसे जैसे लोगों के बीच आपका प्रोडक्ट पॉपुलर होगा, वैसे वैसे इसकी सप्लाई बढ़ती जाएगी। आप अपने आसपास होने वाले ट्रेड पर हैंडीक्राफ्ट मेले में भी हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही कस्टमाइज टीशर्ट प्रिंट करके भी आप खुद को हाईलाइट कर सकते हैं। जैसे किसी एनजीओ के लिए, कॉरपोरेट हाउस के लिए, गवर्मेंट इवेंट्स के लिए।

यह सोशल अवेयरनेस कैंपेन का हिस्सा बनकर भी आप खुद के बिजनेस को एंडोर्स कर सकते हैं। लोगों को उनकी पसंद का टीशर्ट छपवाने के लिए, बर्थडे और एनिवर्सिरी के लिए, त्योहार के लिए भी आपके पास ऑर्डर आ सकते हैं। आप लोगों को जितना अट्रैक्ट कर पाएंगे, उतना बेहतर रहेगा। आजकल तो लोग कोरोना की वैक्सीन लेकर के भी उसका सर्टिफिकेट प्रिंट करवाकर घूम रहे हैं ताकि लोगों में जागरूकता फैल सके। तो आपको अपनी नजर चौकन्नी रखनी पड़ेगी और बिजनेस स्कोप ढूंढते रहना होगा।

Internet और Social Media का इस्तेमाल कर के T-Shirt बेचें। 

इंटरनेट और सोशल मीडिया ने प्रमोशन के मामले में लोगों का काम थोड़ा आसान कर दिया है। इसलिए आपका सोशल मीडिया प्रेजेंस होना बहुत जरूरी है। अब फेसबुक और इंस्टाग्राम अपने बिजनेस का पेज बनाकर अपने प्रोडक्ट्स और उनकी रेंज को रख सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ने के चलते आजकल लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक से भी ऑर्डर करते हैं।

इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर पेड प्रमोशन और ऐड्स भी दे सकते हैं। सोशल मीडिया पेजेस पर आपको रेगुलर पोस्ट डालनी होगी और वह पोस्ट क्रिएटिव होनी चाहिए, जिसके लिए आप किसी ग्राफिक डिजाइनर की भी मदद ले सकते हैं। रेफरेंस के तौर पर आप दूसरे पेजेस पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा कॉन्टैक्ट डिटेल्स, कस्टमर सपोर्ट या बिजनेस इन्क्वायरी नंबर भी ऑथेंटिक होनी चाहिए।

कंपनी की डीटेल्स और वेबसाइट लिंक होने से कस्टमर का भरोसा हासिल करना आसान होता है क्योंकि ऑनलाइन फ्रॉड के डर से कई बार लोग ऑर्डर करने से घबराते हैं। सोशल मीडिया प्रमोशन की हमने बात की। अब बात करते हैं ऑनलाइन स्टोर की। अगर खुद की वेबसाइट बनाकर आप ऑनलाइन डिलिवरी वाला ऑप्शन लोगों को दे सकते हैं तो बढ़िया नहीं तो आप एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी ऑनलाइन स्टोर का स्पेस खरीद सकते हैं।

इसके अलावा अगर कोई लोकल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है जिनके ढेर सारे फॉलोवर्स हैं और यूट्यूब सब्सक्राइबर्स है, तो उनके साथ टाइअप करके भी आप अपना ब्रैंड एंडोर्स कर सकते हैं। इस काम में ज्यादा मैनपावर की जरूरत नहीं है। बस आप एक दो सेल्समैन रख सकते हैं, जो आपको लोकल बिज़नेस क्लाइंट लाकर देंगे और आपके काम को मार्केट में पहुंचाने में हेल्प करेंगे।

सबसे बेहतर होगा कि अगर आपके आसपास कोई ऑलरेडी बिजनेस में है, तो आप उसकी प्रिंटिंग यूनिट विजिट करके आएं और उसके एक्सपीरियंस से अपनी जानकारी बढ़ाएं। इससे आपको उस बिजनेस को समझने में आसानी होगी और आप अपना बिजनस रिस्क कैलकुलेट कर पाएं।

निष्कर्ष :

उम्मीद करते हैं कि आज का यह केस स्टडी लेख टीशर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस के बारे में दिया हुआ जानकारी आपको पसंद आया होगा। अगर किसी और फील्ड या सेक्टर पर आप लेख पढ़ना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर से लिखकर बताइएगा। साथ ही साथ ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें। तो ऐसे और भी ढेर सारे ब्लॉग आप देख पाएंगे जिनसे आपको दुनिया भर के एजुकेशनल करियर, जनरल नॉलेज, मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्री से जुड़ी काफी सारी चीजें पता चलती रहेंगी। तो दोस्तों पढ़ते रहिए इस ब्लॉग को और ब्लॉग से जुड़े रहिए।

Leave a Comment