मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

भारत में मिठाइयों का प्रचालन सबसे अधिक है, यहां के लोग मिठाई खाने के बहुत बड़े शौकीन होते हैं। हर उम्र के लोगों के द्वारा मिठाइयों को पसंद किया जाता है। भारत के सभी क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार के मिठाइयां बनाई जाती है और रखी जाती है। जन्मदिन, शादी, सालगिरह या कोई भी शुभ अवसर पर मिठाइयों की जरूरत पड़ती ही है। बिना मिठाइयों के कोई भी रीति रिवाज या शुभ अवसर पर होना संभव है। यहां तक की छोटे से लेकर बड़े-बड़े त्योहार तक भगवान को भोग भी मिठाइयों से ही लगाया जाता है। इन सब कारण के चलते भारत में मिठाइयों की बहुत बड़ी मार्केट है। मिठाइयों की डिमांड ज्यादा होने के कारण इस पैक करने वाले डिब्बे का भी जरूरत बहुत अधिक है।

मिठाइयों की तरह एक और भी ऐसा चीज है जो की मिठाईयां देते वक्त उसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हम बात कर रहे हैं मिठाई के डिब्बे के बारे में। जब भी हम किसी को मिठाई देते हैं तो वह किसी न किसी प्रकार के डिब्बे में ही दिया जाता है। मिठाई के चलते मिठाई के डिब्बे का बिजनेस बहुत ही अधिक मुनाफे वाला है और लोग इसे करके करोड़ों रुपया तक कमा रहे हैं। यहां तक की कई लोग ऐसे होते हैं जो की मिठाई के डिब्बो का आकर्षक देखकर ही पता लगते हैं की मिठाई अच्छा होगा या नहीं।

इसलिए इस बिजनेस में मिठाई के डिब्बे का भी बहुत बड़ा भूमिका होता है। अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तुम मिठाई के डिब्बे का बिजनेस आपके लिए बहुत प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित हो सकता है। आई इस लेख में हम जानते हैं मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें इसमें आपको कितनी लागत आएगी, कितना मुनाफा होगा, कौन सी मशीनरी लगेगी, कैसे लाइसेंस लेने पड़ेंगे और साथ ही कई अन्य बातें तो बिना समय गवाएं चलिए शुरू करते हैं।

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस की मार्केट में डिमांड।

 यह बात से आप रूबरू होंगे कि भारत में मिठाई की कितनी डिमांड होती है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े तक सब लोग मिठाई खाना बहुत पसंद करते हैं। पार्टी, जन्मदिन, विदाई, रीति रिवाज, शादी, सालगिरह, त्योहार या कोई भी शुभ अवसर पर मिठाई की आवश्यकता जरूर होती है।

इन सभी के चलते इसका बिजनेस मार्केट में बहुत बड़ा है और देखा जाए तो मिठाई के डिब्बे का बिजनेस आज के दौर में किसी भी बिजनेस से कम नहीं है। इसकी खासियत यह है कि इसमें अभी आपको कम कंपटीशन देखने को मिलेगा। इसमें आपको अधिक मार्केटिंग करने की भी जरूरत नहीं है अगर आप सही इलाके में जाकर सही दुकानों में अपनी बिजनेस के बारे में बताएंगे तो आपको आसानी से ग्राहक मिल जाएंगे।

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस में कच्चा माल और इसकी कीमत।

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको रॉ मैटेरियल यानी कच्चा माल की जरूरत पड़ती है। मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस के लिए कच्चा माल के तौर पर आपको मुख्य रूप से कच्चा माल प्रिंटेड हार्ड पेपर लगेगा। इसे क्राफ्ट पेपर भी कहां जाता है। इसके अलावा आपको स्टैपलर्स और पी की आवश्यकता होगी।

वहीं अगर मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस में कच्चा माल का कीमत की बात किया जाए तो आप ₹38 में 1 किलो खरीद सकते हैं। वही स्टैपलर्स और पिन की कीमत आपको बहुत कम आने वाली है। आप बहुत आसानी से क्राफ्ट पेपर को खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

कच्चा माल कहां से खरीदें: इस बिजनेस में आप कच्चा माल अपने लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन भी इसे खरीद सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आप इंडियामार्ट, अलीबाबा, फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर खरीदारी कर सकते हैं।

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस में मशीनरी और उसकी कीमत।

अगर आप चाहे तो इसे बिना किसी मशीन के इस्तेमाल से ही शुरू कर सकते हैं। लेकिन बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको इस बिजनेस में दो मशीनों की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आपको स्वीट बॉक्स मेकिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी, इसके मदद से आप क्राफ्ट पेपर को अपने हिसाब से कटिंग दे सकते हैं। साथ ही इसमें आप अलग-अलग डाई लगाकर अलग-अलग साइज के डिब्बे बना सकते हैं। दूसरी, आपको प्रिंटर मशीन की जरूरत पड़ेगी इसकी सहायता से आप डिब्बे पर अपने बिजनेस का नाम, एड्रेस, ब्रांड और आकर्षक डिजाइन प्रिंट कर सकते हैं।

इस बिजनेस में अब दो प्रकार के मशीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं एक फुली ऑटोमेटिक मशीन और दूसरी सेमी ऑटोमेटिक मशीन। इन दोनों की कीमत अलग-अलग होती है। अगर आप फुली ऑटोमेटिक मशीन खरीद कर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसका कीमत 6 से 7 लाख रूपये की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन खरीद कर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको 3 से 4 लाख रूपये की जरूरत पड़ेगी।

कहां से खरीदें मशीन: आप इसके मशीन लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो इन सभी मशीनों को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप इंडियामार्ट अलीबाबा अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर जा सकते है।

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस के लिए जरूरी जगह।

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आप इसे चाहे तो अपने घर के एक कमरे से भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को घर से शुरू करने के लिए आपको 200 से 300 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी। लेकिन अगर आप इस बिजनेस में मशीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको 500 से 600 स्क्वायर फीट एरिया की जरूरत पर सकती है।

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस के लिए लाइसेंस।

अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको उससे जुड़ी सारी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करना जरूरी होता है और साथ ही बिजनेस से जुड़ा पंजीकरण और लाइसेंस को भी बनवाना जरूरी होता है जिससे आगे चलकर आपको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने बिजनेस का उद्योग विभाग में पंजीकरण करवाना होगा। साथ ही जीएसटी के अंतर्गत आपको पंजीकरण करवाना होगा। इन सबके अलावा आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने अनिवार्य है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड इत्यादि।

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस में कुल लागत।

अगर आप मिठाई के डिब्बे का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको लागत आपका बिजनेस के आकार पर निर्भर करेगा। अगर आप इसे अपने घर से ही शुरू करना चाहते हैं जिसमें आप किसी भी प्रकार का मशीन इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप इस बिजनेस को ₹40000 में भी शुरू कर सकते हैं।

वहीं अगर आप इस बिजनेस में मशीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको अधिक पैसों की जरूरत लगेगी। इस बिजनेस में फुली ऑटोमेटिक मशीन की ही कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपए आती है। मशीन की कीमत के अलावा कच्चा माल कर्मचारी का खर्च बिजली बिल मार्केटिंग खर्च इन सभी को जोड़ ले तो आपको इस बिजनेस में लगभग 10 लाख से 12 लाख रुपयों का जरूरत पड़ेगा।

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस में कुल मुनाफा।

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस अगर आप शुरू करते हैं तो इसमें आपको अधिक मुनाफा हो सकता है। इस बिजनेस में आप 1 किलोग्राम रॉ मटेरियल से दो ग्राम के 450 डब्बे तक बना सकते हैं। इन मिठाई के डिब्बे को बनाने में 25 पैसे की लागत आती है।

इन डिब्बे को आप मार्केट में ₹1 में आसानी के साथ बेच सकते हैं। इस बिजनेस में आप जितना ज्यादा मिठाई के डब्बे का उत्पादन करते हैं आप उतना ज्यादा इसमें मुनाफा कमा सकते हैं। वहीं अगर प्रतिदिन का बात किया जाए तो इसमें आप आसानी के साथ काम से कम ₹500 से लेकर ₹1000 तक कमा सकते हैं।

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस में मार्केटिंग।

किसी भी बिजनेस के बड़ा बनाने के लिए और उसमें मुनाफा कमाने के लिए इसकी मार्केटिंग करना बेहद ही आवश्यक होता है। वहीं अगर मिठाई के डिब्बे की बात किया जाए तो इसके मार्केटिंग करने के लिए आप मिठाई के लोकल दुकानों, बेकरी शॉप मैं अपने प्रोडक्ट के मार्केटिंग आसानी से कर सकते हैं। आप अपने प्रोडक्ट को होलसेल मार्केट में भी जाकर बेच सकते हैं।

आप अपने प्रोडक्ट को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से भी बात करके उनसे जोड़ सकते हैं। इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी भेज सकते हैं जैसे अमेजॉन, इंडियामार्ट, अलीबाबा, फ्लिपकार्ट कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जहां आप अपने प्रोडक्ट को बहुत आसानी के साथ अच्छे दामों में भेज सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको मिठाई के डिब्बे का बिजनेस कैसे शुरू करें से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकता है। उम्मीद करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस बिजनेस से जुड़ा आपके मन में और भी कई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment