आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस कैसे शुरू करें

दोस्तों आज के समय में आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा बिजनेस बनकर उभर रहा है। हर प्रकार के प्रोग्राम या कार्यक्रम में स्थान को सजाने के लिए आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल होता है और इस कारण से इसकी डिमांड बहुत अधिक है। ताज और असली फूल ज्यादा समय तक नहीं टिक पाते हैं और वह मुरझा जाते हैं इस कारण उनके जगह पर अब आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल होने लगा है। इन फूलों का इस्तेमाल करने के दो फायदे होते हैं एक तो की यह बहुत सस्ते होते हैं और दूसरा यह लंबे समय तक चल सकते हैं। आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल एक से अधिक बार किया जा सकता है इसलिए इसका डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है।

अगर आप भी आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख में हम आपको आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस कैसे शुरू करें से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे। यदि आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कम लागत में शुरू करने वाला यह एक शानदार बिजनेस है। तो आईए जानते हैं कैसे कोई भी व्यक्ति आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस शुरू कर सकता है और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किन-किन बातों पर ध्यान देना है और किन चीजों की जरूरत पर सकती है।

आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस के मार्केट डिमांड।

आर्टिफिशियल फूलों का मार्केट में डिमांड की बात करें तो इसका स्कोप बहुत ही ज्यादा है। शादी, सालगिरह, बर्थडे पार्टी या बड़े-बड़े कार्यक्रम में आर्टिफिशियल फूलों काप्रयोग किया जाता है। लंबे समय तक चलने के कारण इसका इस्तेमाल शादियों के सीजन में बहुत अधिक होता है।

बड़े-बड़े मैरिज हॉल को चारों तरफ आर्टिफिशियल फूलों के द्वारा ही सजाया जाता है जिसके कारण मैरिज हॉल की रौनक बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इन सभी को देखते हुए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बिजनेस का कितना डिमांड है। अगर आप बेहद कम लागत में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जो आपको अधिक मुनाफा दे तो आप इस बिजनेस को बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं।

आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस शुरू करने के लिए जगह।

दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं और आपके पास शुरुआती समय में पैसे की कमी है तो आप इसे अपने घर के एक कमरे से भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 200 से 300 स्क्वायर फीट एरिया की जरूरत पड़ सकती है। आपको जैसे-जैसे बिज़नेस में मुनाफा होगा उस हिसाब से आप अपने बिजनेस बड़ा कर सकते हैं।

आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी दस्तावेज।

कोई भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पर्सनल डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूरी है। साथ ही आपको बिजनेस से जुड़ा कई सारे लाइसेंस लेने की भी जरूरत पर सकती है जिससे आगे चलकर आपको कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। पर्सनल डॉक्यूमेंट के तौर पर आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट जैसे चीजों की जरूरत पड़ेगी।

वही बिजनेस डॉक्यूमेंट के तौर पर आपको अपने बिजनेस के नाम का पंजीकरण करवाना होगा। इसके अलावा आपको जीएसटी नंबर लेना होगा। आपको एमएसएमई इंडस्ट्री आधार रजिस्ट्रेशन भी करना होगा और साथ ही बिजनेस पैन कार्ड भी बनवाना होगा।

आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस शुरू करने के लिए रॉ मटेरियल।

आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा रो मटेरियल लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस बिजनेस में रो मटेरियल के तौर पर आर्टिफिशियल फूल लगते हैं जो कि आप किसी भी होलसेल मार्केट से बहुत आसानी के साथ खरीद सकते हैं। आप ऑनलाइन वेबसाइट से भी आर्टिफिशियल फूलों का रॉ मटेरियल खरीद सकते हैं। आपको इन जगहों पर अलग-अलग प्रकार के रंग-बिरंगे आर्टिफिशियल फूलों मिल जाएंगे जिसे आप एक साथ मिलकर एक अच्छा गुलदस्ता भी बना सकते हैं।

आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस में फूल कैसे बनाएं?

आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस में रॉ मैटेरियल खरीद लेने के बाद आपको आर्टिफिशियल फूलों को तैयार करना आना चाहिए। लेकिन अगर आप फुल तैयार नहीं करना जानते हैं तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। इस काम को आप बहुत ही आसानी के साथ मात्र दो से तीन दिन में सीख सकते हैं।

आर्टिफिशियल फूल बनाने के लिए आप यूट्यूब पर जाकर अलग-अलग प्रकार के वीडियो देख सकते हैं जो कि आपको फ्री में फूल बनाने सिखा देंगे। आपको वीडियो के द्वारा कलर कांबिनेशन का ध्यान रखना चाहिए और साथ है यह भी देखना चाहिए कि किन फूलों के साथ किन की जोड़ी अच्छी लगती है या दिखती है।

आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस में फूलों को कहां बेचे।

आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस में आप अपने प्रोडक्ट को बनाकर कई जगहों पर बेच सकते हैं। आप अपने इलाके के गिफ्ट स्टोर पर इन फूलों को बेच सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन वेबसाइट जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, इंडियामार्ट और स्नैपडील पर भी बेचकर बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

आजकल के समय में सभी सामान्य अब ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए बेचे जाते हैं और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सभी प्रकार के प्रोडक्ट की मांग होती है। आप अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डायरेक्ट इवेंट मैनेजर से भी बात कर सकते हैं या फिर आप डायरेक्ट मैरिज हॉल से भी बात कर सकते हैं जब भी उन्हें आर्टिफिशियल फूलों की जरूरत पड़ेगी तब वह आपसे ही संपर्क करेंगे।

आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस में इन्वेस्टमेंट।

दोस्तों इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट पूरी तरीके से आपके ऊपर निर्भर करता है। अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको अधिक इन्वेस्टमेंट लगेगा लेकिन अगर आप इसे अपने घर से शुरू करना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस को बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस में अगर आपको जमीन किराए पर लेनी पड़ती है तो आपका इन्वेस्टमेंट बढ़ जाता है लेकिन आपकी खुद की जगह है तो आपको और भी कम लागत लगेगी। बड़ी स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ₹50000 से ₹80000 की जरूरत पड़ेगी। वहीं छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मात्र ₹30000 से ₹50000 की जरूरत पड़ सकती है।

आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस में कमाई।

दोस्तों आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस कि यह खासियत है कि इसमें आपको ज्यादा घाटा सहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मार्केट में आर्टिफिशियल फूलों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है, इस स्थिति में अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं तो आप इसमें अच्छा मुनाफा कमाएंगे। शादियों के सीजन में इसकी डिमांड सबसे अधिक होती है। मैरिज हॉल सजाने के लिए, दूल्हे का गाड़ी सजाने के लिए, वरमाला करवाने के लिए आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल अब अधिक होने लगा है।

इस बिजनेस किया खासियत है कि इसमें आपको 50% तक का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते हैं तो आप इसमें कम से कम ₹20000 से ₹25000 आसानी से कमा सकते हैं। वही बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आप महीने का ₹50000 से ₹70000 तक भी कमा सकते हैं।

आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस में मार्केटिंग।

इस बिजनेस में आप मार्केटिंग करके अपने प्रोडक्ट को होलसेल और रिटेल दोनों प्रकार से मार्केट में भेज सकते हैं। मार्केटिंग से आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं और अपने कमाई को दुगाना तक कर सकते हैं। जब आपका बिजनेस पूरी तरीके से बन जाए तो सबसे पहले आप इसकी मार्केटिंग करें इसके बाद आपका बिजनेस के बारे में लोगों को अधिक जानकारी प्राप्त हो।

आप अपने बिजनेस का पोस्टर चारों तरफ अपने एरिया में लगा सकते हैं। साथ ही आप अपने बिजनेस का पंपलेट छपवाकर लोगों के द्वारा बटवा सकते हैं। आज के समय में ऑनलाइन मार्केटिंग भी एक बहुत बढ़िया तरीका है जिसके द्वारा लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चलता है। आप अपने बिजनेस का प्रकार फेसबुक या इंस्टाग्राम के जरिए कर सकते हैं। मार्केटिंग करने का यह फायदा है कि जितना ज्यादा अन्य लोगों को आपका बिजनेस के बारे में पता चलेगा उतना ज्यादा ग्राहक आपका बिजनेस से जुड़ेगा।

आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कहां से लें?

यदि आप आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास बजट की कमी है तो आप इसके लिए सरकार के द्वारा लोन भी ले सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आप भारत सरकार के तरफ से व्यापार करने के लिए मुद्रा लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको इनके सरकारी दफ्तर में जाना होगा या फिर आप मुद्रा लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको बताया है कि आर्टिफिशियल फूलों का बिजनेस कैसे शुरू करें? धीरे-धीरे आर्टिफिशियल फूलों का प्रचालन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। असली फूलों के तुलना में आर्टिफिशियल फूलों लंबे समय तक दिखते हैं और काफी सस्ते मिलते हैं इसी कारण से असली फूलों की जगह पर अब आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल होने लगा है। मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ते ही जा रही है। ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं तो आपको बहुत अच्छा मुनाफा होगा। आशा करता हूं कि यह लेखक को पसंद आया होगा। इसलिए को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment