साबुन बनाने का बिज़नेस।Soap Making Business Plan in Hindi

आप सभी तो जानते ही हैं कि आज के समय में नौकरी करने से बेहतर अपना खुद का एक बिजनेस शुरू करना होता है। लेकिन बिजनेस की शुरुआत करना सभी के बस की बात नहीं होती है। वर्तमान में एक बिजनेस की शुरुआत करने के लिए अच्छी खासी लागत की जरूरत पड़ती है। लेकिन कुछ ऐसे भी बिजनेस होते हैं जिन्हें कम लागत के साथ शुरू की जा सकती है, जिन्हें हम लघु उद्योग के नाम से जानते हैं।

भारत में बहुत सारे लघु उद्योग देखने को मिलते हैं, जिनकी शुरुआत करना काफी आसान होता है और उसमें काफी अच्छा फायदा भी देखने को मिलता है। उन्हें लघु उद्योग में से एक है साबुन बनाने का बिजनेस। आप सभी तो जानते ही हैं की साबुन हमारे दैनिक जरूर में से एक है। इसलिए इस बिजनेस की शुरुआत करना काफी लाभदायक भी साबित होता है।

यदि आप एक लघु उद्योग बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए साबुन बनाने का बिजनेस बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। तो चलिए साबुन बनाने के बिजनेस से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

साबुन का बिजनेस क्या है?

साबुन के बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर साबुन का बिजनेस होता क्या है?, आपको बता दे की साबुन का बिजनेस एक ऐसा लघु बिजनेस है जिसके अंतर्गत रॉ मटेरियल और मशीनों का इस्तेमाल करके साबुन तैयार किया जाता है और फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में लोगों की जरूरत के अनुसार बेचा जाता है।

आमतौर पर मार्केट में नहाने, बर्तन धोने और कपड़े धोने इन्हीं तीन तरह के ही साबुन का इस्तेमाल किया जाता है। तो साबुन बनाने के बिजनेस के अंतर्गत इन तीनों में से किसी भी साबुन को तैयार करके इस बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है। वर्तमान में साबुन बनाने के बिजनेस से जुड़े हुए सभी जानकारी और सभी चीजें आसानी से उपलब्ध होती है।

साबुन के बिजनेस की शुरुआत कैसे करें?

किसी भी तरह के बिजनेस की शुरुआत करने से पहले मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर उस बिजनेस की शुरुआत कैसे करें?, ठीक इसी तरह से साबुन बनाने के बिजनेस की शुरुआत करने से पहले भी आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर साबुन बनाने के बिजनेस की शुरुआत कैसे करें?, तो आपको बता दे की साबुन बनाने की बिजनेस की शुरुआत करना आमतौर पर अन्य बिजनेस से आसन होता है। लेकिन फिर भी इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले इससे जुड़ी हुई सभी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानना बेहद जरूरी होता है।

इसके अलावा इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए एक बेहतर बिजनेस प्लान बनाना जरूरी होता है। इसके साथ ही साथ लोगों की जरूरत के अनुसार अपने बिजनेस को सेटअप करना, एक बेहतर लोकेशन चुनना और इस बिजनेस से जुड़े हुए कंपटीशन को समझते हुए एक बेहतर मार्केटिंग स्ट्रेटजी को अपनाना बहुत जरूरी होता है। इस तरह से बिजनेस से जुड़े हुए कुछ जरूरी जानकारी को एकत्रित करके बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

साबुन के बिजनेस में इस्तेमाल होने वाले रॉ मैटेरियल्स और मशीनस –

साबुन बनाने के लिए अलग-अलग तरह के रॉ मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया जाता है। साबुन बनाने के बिजनेस में इस्तेमाल होने वाले मुख्य रॉ मैटेरियल्स निम्नलिखित है-

  • नारियल का तेल।
  • जैतून का तेल।
  • सोप नूडल्स।
  • पोटेशियम हाइड्रोक्साइड।
  • सोडियम हाइड्रोक्साइड।
  • सोडियम सिलिकेट।
  • अल्फा ओलिफीन सल्फोनेट।
  • बिनौले का तेल।
  • ताड़ का तेल।
  • मार्बल पाउडर।
  • शहद।
  • एलोवेरा।
  • पॉलीमर।
  • रंग।
  • परफ्यूम या फ्रेगरेंस।
  • China Clay
  • Calcite, आदि।

साबुन बनाने के बिजनेस में इस्तेमाल होने वाले मशीनस निम्नलिखित है-

  • Mixing machine
  • Miller machine
  • Cutting machine
  • Extruder machine
  • Extruding dies
  • Packing machine
  • Stamping machine

साबुन के बिजनेस के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस।

जैसा कि आप सभी जानते हैं की साबुन बनाने का बिजनेस एक मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस है इसलिए इस बिजनेस को करने के लिए कुछ रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी, जो की निम्नलिखित है-

  • लैंड प्रूफ के लिए Land use लाइसेंस।
  • उद्योग के लिए निगम लाइसेंस।
  • Environment consent लाइसेंस।
  • उद्योग लाइसेंस।
  • कमर्शियल बिजली कनेक्शन।

साबुन के बिजनेस में लगने वाली लागत। 

आइये एक बार हम पॉइंट के माध्यम से समझ लेते हैं की साबुन बनाने के लिए बिज़नेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा।

  • वैसे तो साबुन बनाने का बिजनेस एक लघु उद्योग है जिसे आप छोटे स्तर से शुरू कर सकते हैं। लेकिन आप इस बिजनेस की शुरुआत छोटे और बड़े दोनों स्तर से शुरू कर सकते हैं।
  • तो कुल मिलाकर के आप इस बिजनेस की शुरुआत 2 से 3 लाख रुपए की लागत से आसानी से शुरू कर सकते हैं।
  • आपको बता दे की लघु उद्योग के रूप में इस बिजनेस की शुरुआत करने में लगने वाला मुख्य खर्चा मशीन, रॉ मैटेरियल, पैकेजिंग और मार्केटिंग आदि चीजों में ही लगेगा, जिसकी कुल लागत कम से कम 2 से 3 लख रुपए के आसपास हो सकती है।
  • इसके अलावा यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत बड़े स्तर से करना चाहते हैं, तो आपको इस बिजनेस में रॉ मैटेरियल और मशीन से लेकर के सभी चीजों में अधिक लागत लगेगी।
  • इसके साथ ही वर्कर पेमेंट, कमर्शियल बिजली कनेक्शन और बिजनेस सेटअप करने जैसे आदि खर्च भी लगेंगे।
  • तो कुल मिला करके बड़े स्तर से इस बिजनेस की शुरुआत करने में कम से कम 7 से 10 लाख रुपए की लागत लग सकती है।

साबुन के बिजनेस में मुनाफा।

जैसा कि आप सभी जानते हैं की साबुन हमारे दैनिक जरूर में से एक है, इसीलिए आमतौर पर यह बिजनेस एक बहुत ही अच्छे और फायदेमंद बिजनेस के रूप में उभरता है। लेकिन किसी भी बिजनेस के माध्यम से मुनाफा कमाने के लिए बिजनेस तीन चीजों पर आधारित होता है जो की है क्वालिटी, प्रोडक्शन और मार्केटिंग।

इन तीनों चीजों के आधार पर ही बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाने में मदद मिलता है। शुरुआती दौर में साबुन बनाने के बिजनेस में होने वाला मुनाफा करीबन 15 से 25% तक आसानी से हो सकता है। उसके बाद जैसे-जैसे बिजनेस जानकार होता जाएगा वैसे-वैसे इस बिजनेस में होने वाला मुनाफा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जाएगा।

साबुन के बिजनेस के लिए मार्केटिंग।

आप सभी तो जानते ही हैं कि किसी भी बिजनेस को जानकार और सफल बनाने के लिए उसकी अच्छे से मार्केटिंग करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि मार्केटिंग के माध्यम से ही लोगों को बिजनेस के बारे में जानकारी होती है और इस तरह से बिजनेस में अधिक से अधिक प्रॉफिट हो पता है।

ठीक इसी तरह से साबुन के बिजनेस की शुरुआत करने के बाद इसकी अच्छी तरह से मार्केटिंग करना बेहद जरूरी है। आप इस बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आज के समय में इस्तेमाल होने वाले तरीके जैसे की- न्यूज़ पेपर, मैगजीन, पोस्टर, बैनर, टीवी ऐड, या अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सभी तरीके अपने बिजनेस की बेहतर तरीके से मार्केटिंग करने में बहुत ही मददगार साबित होते हैं।

निष्कर्ष :

आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से साबुन Sabun Banane Ka Business से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के जरिए इस विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment