बेडशीट और पिलो कवर बनाने का बिजनेस | Bedsheet and Pillow Cover Making Business Hindi

कहते हैं सारे तीरथ एक तरफ और अपना घर एक तरफ। क्योंकि जो आराम हमें हमारे घर पर मिल सकता है वह और कहीं कहां पर हमारे घर को आरामदायक बनाती है। हमारे घर की हाउस होल्ड थिंग्स। इनमें सबसे पहले नाम आता है बेडशीट और पिलो का क्योंकि बेडशीट का इस्तेमाल अब घर पर ही नहीं बल्कि बसेज, रेल, होटेल्स में भी होता है।

यानी इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है और इसके साथ ही बढ़ रही है अपॉच्र्युनिटीज। ऐसे में अगर आप भी कोई बिजनेस का शुरुआत करना चाहते हैं तो बेडशीट और पिलो कवर बनाने का बिजनेस आपके लिए काफी मुनाफे का सौदा बन सकता है। इस लेख में हम आपको इस बिजनेस को शुरू करने से जुड़ी सारी बातों के बारे में विस्तार से बताएंगे। तो आईए जानते हैं बेडशीट और पिल्लो कवर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

बेडशीट और पिलो कवर बनाने का बिजनेस का डिमांड।

बेडशीट और पिलो कवर, शायद ही कोई होगा जो इनके बारे में न जानता हो। बेड की खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ यह मैट्रेस को लंबे समय तक साफ और सुरक्षित रखने का भी काम करती है। पहले चादर अलग और पिलो कवर अलग। डिजाइन का होना आम बात थी, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है।

अब चादर और पिलो कवर का सेम होना जरूरी है, इसलिए ज्यादातर अब इनका कॉम्बो ही मिलता है। इसलिए मैन्युफैक्चरर्स भी इसे इसी तरह से तैयार करते हैं, जिसमें एक चादर और दो पिलो कवर शामिल किए जाते हैं। अब त्योहारों, स्पेशल लोकेशंस और शादी ब्याह में भी उपहार के तौर पर इन पैक्स को दिया जाता है तो जाहिर सी बात है कि यह एक डिमांडिंग प्रोडक्ट है।

बेडशीट और पिलो कवर बनाने का बिजनेस में इनके प्रकार।

बेडशीट और पिलो कवर बनाने का बिजनेस एक काफी बड़ा बिजनेस है। मार्केट में कई प्रकार की चादर या बेडशीट बेची जाती है, इसलिए आपको सभी प्रकार के बेडशीट बनानी होगी। मार्केट में आपको सिंगल, डबल, सेमी डबल, किंग साइज, किंग लॉन्ग और वाइड डबल साइज की चादर मिल जाएगी। इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चों के लिए अलग-अलग प्रकार के बेडशीट का प्रकार बनाई जाती है। अगर आप इस बिजनेस में सभी प्रकार के बेडशीट बनाएंगे तो आपको इस बिजनेस में अधिक फायदा होगा और सभी प्रकार के ग्राहक आपके पास आएंगे।

बेडशीट और पिलो कवर बनाने का बिजनेस में रॉ मटेरियल।

बेडशीट और पिलो कवर बनाने का बिजनेस में आपको कई प्रकार की सामग्री की जरूरत पड़ेगी। अलग-अलग प्रकार के चादर बनाने के लिए आपको अलग प्रकार का कपड़ा चाहिए होगा। बेडशीट पर प्रिंट करने के लिए आपको तरह-तरह के रंग की जरूरत पड़ेगी और साथ ही कई प्रकार के धागे की भी जरूरत पड़ेगी।

इसके अलावा रॉ मटेरियल के तौर पर आपको पैकिंग मैटेरियल की भी जरूरत पड़ेगी जिसमें आप अपने बेडशीट को पैक करके मार्केट में बेचेंगे। रॉ मैटेरियल को लेने में आपको लगभग 30,000 रुपये की जरूरत पड़ेगी और आप सभी रो मटेरियल के समान अपने लोकल मार्केट या ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

बेडशीट और पिलो कवर बनाने का बिजनेस में उपकरण।

दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार की सिलाई मशीनों को खरीदना होगा जिसके मदद से आप चादर या बेडशीट बना सकते हैं। इस बिजनेस में इस्तेमाल किए जाने वाले मशीनों के बारे में हमने नीचे बताया है और साथ ही इन मशीनों को खरीदने का डायरेक्ट लिंक भी दिया है जिस पर क्लिक करके आप खरीद सकते हैं।

कढाई की मशीन = https://dir.indiamart.com/impcat/sewing-embroidery-machine.html

कार्डिंग मशीन = https://dir.indiamart.com/impcat/carding-machines.html

फ्लैट लॉक सिलाई मशीन = https://dir.indiamart.com/impcat/flat-lock-machine.html

सिलाई मशीन = https://www.usha.com/sewing-machines

यूनिफ्लोक मशीन = www.indiamart.com/proddetail/unifloc-automatic-bale-opener-html

बेडशीट और पिलो कवर बनाने का बिजनेस में जगह।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अच्छा खासा जगह की जरूरत पड़ेगी क्योंकि इसमें आपको रॉ मटेरियल और अलग-अलग प्रकार के मशीनों को रखने की आवश्यकता होगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 500 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास खुद का जगह है तो आपको इसमें ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं है वरना आपको 20000 से 25000 प्रति माह किराया देना होगा।

बेडशीट और पिलो कवर बनाने का बिजनेस में लाइसेंस।

दोस्तों कोई भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस लेने की जरूरत होती है, इससे हमें यह फायदा मिलता है कि आगे चलकर हमें बिजनेस में कोई कानूनी परेशानियां का सामना न करना पड़े। आपको अपने बिजनेस का सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और उसके बाद जीएसटी नंबर लेना होगा। बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास  पास पर्सनल दस्तावेज होने अनिवार्य है जैसे आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट इत्यादि।

बेडशीट और पिलो कवर बनाने का बिजनेस में प्रोडक्ट कहां बेचे।

दोस्तों बेडशीट और पिलो कवर की मांग धीरे-धीरे सब जगह पर भर रही है। इस बिजनेस को बनाकर अगर इन प्रोडक्ट को बेचने की बात किया जाए तो सबसे पहले आप अपना खुद का दुकान भी खोल कर बेच सकते हैं। बेडशीट का इस्तेमाल होटल, रेस्ट हाउस, हॉस्पिटल, हॉस्टल, बोर्डिंग स्कूल जैसे जगह पर बहुत किया जाता है और समय-समय पर यहां हमेशा उनकी जरूरत होती रहती है इसलिए आप इन जगहों के मालिक के साथ मिलकर बेडशीट सप्लाई कर सकते हैं।

बेडशीट और पिलो बनाने का बिजनेस में लागत।

दोस्तों बेडशीट और पिलो बनाने का बिजनेस काफी कम लागत में भी शुरू किया जा सकता है या आप इसे बड़े स्तर पर ज्यादा पैसे लगाकर भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको 8 से 10 लाख रुपया की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा इस बिजनेस में लागत आपके एरिया, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, बिजनेस का स्तर पर निर्भर करता है। इस बिजनेस को आप 2 लाख से 3 लाख में भी शुरू कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको मेहनत अधिक करनी होगी।

बेडशीट और पिलो बनाने का बिजनेस में मुनाफा।

दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस है जिससे आप अपने हिसाब से चला सकते हैं। अगर इस बिजनेस में आप ज्यादा प्रोडक्ट बनाते हैं और इसे ज्यादा लोगों के पास सप्लाई करते हैं तो इसमें आपको अधिक मुनाफा होगा। अगर ओवरऑल बात किया जाए तो इस बिजनेस से आप महीने का 25000 से 30000 रुपये तक बहुत आसानी के साथ कमा सकते हैं। जैसे-जैसे बिजनेस आपका बड़ा होगा वैसे-वैसे आपको बिजनेस में अधिक मुनाफा होगा।

बेडशीट और पिलो बनाने का बिजनेस से जुड़ी बातें।

  • इस बिजनेस के प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप दुकान का इस्तेमाल कर सकते हैं और न केवल वेट से थी बल्कि और भी चीज अपने दुकान में आप भेज सकते हैं, जैसे कारपेट, तकिए, पर्दे, घर को सजाने के समान इत्यादि।
  • अपने सामान को ज्यादा लोगों के साथ बचने के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा भी ले सकते हैं। आप खुद की अपनी वेबसाइट या ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
  • ग्राहकों को अलग-अलग और अच्छे डिजाइन के चादर ज्यादा पसंद आते हैं इसलिए आप अच्छे-अच्छे डिजाइन के चादर बनाएं।
  • इस बिजनेस में आपको क्वालिटी पर भी ध्यान देना चाहिए, ऐसी चादर बनाएं जो काम से कम दो साल चले।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको बताया है की बेडशीट और पिलो कवर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? बेडशीट और पिलो एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका मार्केट में डिमांड बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे में अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस बिजनेस का चयन कर सकते हैं। यह बिजनेस आपको अधिक मुनाफा दे सकता है। उम्मीद करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इसलिए तो को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment