पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | How to start Pen making business hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है ।

आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि हो रही है और बहुत सारे लोग जॉब करने के बजाए बिजनेस करना चाहते है।

आज के समय मे सभी को अपना लाइफ स्टाइल बदलना है ऐसे में आज के समय मे बिजनेस की मांग बढ़ रही है, ऐसे में आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे बिजनेस के बारे में बात करेंगे जिसकी भविष्य में भी उतनी ही मांग रहेगी जितना वर्तमान समय मे है।

आज के समय मे किसी भी तरह के नोट्स, लिखने , ऑफिस वर्क , बिज़नेस वर्क , घरेलु वर्क या फिर स्कूल वर्क करने के लिए पेन की आवश्यकता पड़ता है,  ऐसे में आज के समय में विभिन्न तरह के पेन का डिमांड है, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से पेन बनाने के बारे में बात करेंगे कि आप किस तरह से कौन से पेन बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है, साथ ही हम पेन बनाने के व्यापार के लिए लागत, पेन बनाने के लिए मशीन व सांचे, कैंडल बनाने की प्रक्रिया, पेन बनाने की मार्केटिंग, पेन  बनाने के लिए जगह, व पेन बनाने के लिए आवश्यक जानकारी आदि के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से देखेंगे, तो चलिए दोस्तो हम पेन बनाने के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।

पेन मेकिंग बिजनेस क्या है –

वर्तमान समय मे बहुत सारे बिजनेस आईडिया आ गए है जिसे आप आसानी से करके अच्छा पैसे कमा सकते है, पेन मेकिंग बिजनेस में विभिन्न तरह का लिखने वाला पेन बनाना पड़ता है तथा उस पेन की मैन्युफैक्चरिंग करके, मार्केटिंग करना होता है तथा उसे ब्रांड करके, उसे मार्केट में बेचना होता है इसे हम पेन मेकिंग बिजनेस कहते है।

पेन मेकिंग बिजनेस में आपको बैरक में स्याही भरने से लेकर टिप लगाना एवं ढक्क्न लगाने तक का है, या यह कह सकते है एक पेन का पूर्ण रूप से स्याही युक्त निर्माण करना ही पेन मेकिंग बिजनेस कहलाता है।

पेन बनाने के लिए रॉ मटेरियल –

यदि आप आज के समय मे पेन बनाने का बिजनेस का  स्टार्ट करना चाहते है तब आपको कुछ आवश्यक सामग्री रॉ मटेरियल के रूप में पेन बनाने के लिए लगेगा, आपको रॉ मटेरियल लोकल बाजार में मिल।जायेगा साथ ही आप अमेज़न, इंडियामार्ट व अन्य ऑनलाइन बाजार से खरीद सकते है, वह निम्न है-

  • स्याही –  यह पेन बनाने के लिए सबसे आवश्यक सामग्री है, आपको  आपको मार्केट में आसानी से कम दाम में थोक में खरीदते है तब कम दाम में मिल जाएगा, इसका 1 लीटर की कीमत लगभग 300 रुपये के करीब होता है।
  • बैरल – यह पेन का मुख्य हिस्सा होता है, इसमें ही स्याही भरा जाता है,  यह आपको बाजार में आसानी से 120 रुपये में 250 पीस मिल जायेगा, और हम इसे आम भाषा मे रिफिल कहते है।
  • टिप – यह बैरल के निचला हिस्सा लगता है जब हम पेन से लिखते है तब टिप के माध्यम से ही स्याही बाहर निकलता है, यह आपको बाजार में 25 रुपये  से लेकर 35 रूपये प्रति  144 पीस आसानी से मिल जायेगा।
  • ढक्कन – यह बैरल को ढक्कने का परत है, तथा इसकी कीमत बाजार में 25 रुपये प्रति 100 पीस के आसपास में मिल जाता है।
  • एडाप्टर – यह बैरल व टिप के मध्य का हिस्सा होता है, तथा यह आपको बाजार में 5 रूपये प्रति 144 पीस आसानी से मिल जायेगा।

पेन बनाने के लिए मशीनें –

यदि आप पेन मेकिंग बिजनेस की शुरुआत करते है तब आपको पेन बनाने के मशीन को रखने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नही पड़ता है, आपको सिर्फ 200 वर्ग फीट जगह की पेन मेकिंग मशीन के।लिए आवश्यकता पड़ेगा साथ ही आपको कुछ जगह बने हुए पेन को स्टोर करने के लिए एवं रॉ मटेरियल के लिए लगेगा, इसके लिए आपको 25 से 50 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता पड़ेगा। पेन बनाने के लिए मशीन आप indiamart.in व amazon.in से खरीद सकते है8 साथ ही आप लोकल बाजार में भी पेन मेकिंग मशीन खरीद सकते है। आज के समय मे पेन मेकिंग बिजनेस को कोई भी शुरुआत कर सकता है, क्योकि इसमें वर्कर की आवश्यकता कम पड़ता है। तथा आपको पेन बनाने के लिए चार प्रकार के मशीन की आवश्यकता पड़ेगा वह निम्न है-

  • इंक फाइलिंग मशीन : इस मशीन के माध्यम से बैरल में स्याही पूर्ण रूप से साफ तरह से भरा जाता है।
  • सेन्ट्रीफ्यूगिंग मशीन : इस मशीन के सहायता से बैरल में स्याही के साथ जो हवा भरा रहता है उसे बाहर निकालने का काम किया जाता है इस मशीन के मदद से।
  • पंचिंग मशीन : इस मशीन के सहायता से बैरल में एडॉप्टर को सेट किया जाता है, ताकि बैरल एवं एडॉप्टर ठीक तरह से सेट हो जाये।
  • टिप फिक्सिंग मशीन : इस मशीन का काम एडॉप्टर में टिप को लगाने के लिए किया जाता है जिसके मदद से पेन से लिखने में आसानी होता है।

पेन मेकिंग बिजेनस के लिए प्लान –

आज के समय मे बिजेनस डूबने के डर बना रहता है क्योकि बिजनेस एक जुआ के खेल के तरह का चल गया तब बहुत अच्छा चलता है नही तो डूब जाता है, ऐसे में आप अपना बिजनेस को बिलकुल एक नया लुक हटकर दे जिसे डूबने के डर खत्म हो जाये, तथा आप अपने पेन मेकिंग प्लांट में अनेक तरह के व विभिन्न डिजाइन के पेन बनाये  जिससे कोई भी ग्राहक पेन का स्टॉक लेने आता है तब वह लौटकर वापस न जाये और उसे उस तरह का पेन आसानी से मिल सके।

आप अपने चार्टेड एकाउंटेंट से बात कर ले कि आप किस तरह से खर्चा करना चाहते है तथा इन्वेस्ट करते है, यह सब चीजों की जानकारी अपने CA के साथ शेयर करे व बिजनेस प्लान करे, साथ ही आप अपने बिजनेस का पूरे महीने का हिसाब किताब अच्छे से सम्भाल कर रखे व समय समय पर हिसाब किताब करते रहे, सभी बिल को एकदम संभाल कर रखे, लेनदेन में किसी तरह का घाटा न हो इसलिए सीसीटीवी कैमरे लगावकर रखे। अपने बिजनेस इन्सुरेंस भी करा सकते है यदि आपका प्लांट गलती से डूब जाता है तब आपको सहारा देने के लिए कोई तो होगा इसके लिए आप बीमा इन्सुरेंस  करा सकते है। साथ ही आप अपने आयकर का रिकॉड बनाकर रखे, तथा कंप्यूटर में एक एक समान का नाम लिस्ट भी बनाकर रखे, तथा बिक्री का हिसाब करते रहे, व समय पर रॉ मटेरियल मंगाकर रखे। आप अपने पेन मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस में जो भी समान बेचना चाहते है उसे सिस्टेमेटिक अरेंज करे।

साथ ही आप अपने बिजनेस की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत लोन ले सकते है, साथ ही आप किसी भी कमर्शियल नेशनल बैंक से भी बिजनेस लोन ले सकते है।

पेन बनाने के लिए आवश्यक रेजिस्ट्रेशन –

  • सर्वप्रथम आपको बिजनेस खोलने का परमिट आपको जिला मुख्यालय (नगर निगम विभाग) के बिजनेस व कॉमर्स विभाग से लेना पड़ता है, आपको इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट लगेगा फिर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
  • आप अपने बिजनेस को छोटे उद्योग के तहत रेजिस्ट्रेशन करा सकते है।
  • यदि प्लांट या फिर जमीन आपके नाम पर है तब आपके पास उस जमीन का मालिकाना हक होता है तब ऐसे में आपको किसी भी तरह का किरायानामा बनवाने की जरूरत नही पड़ेगा, यदि अपने किराये से लिया है जमीन या प्लांट तब आपको कचहरी  में उस जमीन के नाम पर किरायानामा बनवाने की जरूरत पड़ेगा।
  • इसके साथ ही आपको GST रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है तब जाकर आपके शॉप का TIN नंबर जारी होगा, तथा आपके बिजनेस में पारदर्शिता होगा तब  किसी तरह का प्रॉब्लम भविष्य में नही होगा।
  • आपको अपने बिजनेस लोकेशन का फायर सेफ्टी एवं सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए आपको फायर डिपार्टमेंट एवं पुलिस डिपार्टमेंट में रजिट्रेशन कराना होगा।

पेन बनाने के लिए स्थान –

यदि आप पेन बनाने के बारे में सोच रहे है तब आज के समय मे सबसे बड़ा समस्या कहाँ खोंलने है उसका रहता है ऐसे में आपको पेन बिजनेस के लिए प्राइम लोकेशन के साथ जगह बड़ा हो इस बात का ध्यान रखना होगा, क्योकि इसके लिए अधिक जगह व गैरेज की आवश्यकता पड़ता है जैसे रॉ मटेरियल को रखने के लिए जगह की आवश्यकता पड़ता है, साथ ही बने हुए समान को रखने आवश्यकता होता है, तथा अन्य वस्तुओं को रखने के लिए भी जगह होना चाहिए,  आफिस में थोड़ा जगह सैंपल रखने के लिए होना चाहिए, ऐसे में आप 800× 1000 के जगह में बना सकते है अपना प्लांट, आपको ऐसे जगह का चुनाव करना होगा, ऐसे में आपको स्थान का विशेष ध्यान रखना होगा।

पेन बिजनेस में कितना इन्वेस्ट करे –

यदि आप पेन बिजनेस स्टार्ट कर रहे है तब आपको शुरुआत में थोड़ा अधिक रकम इन्वेस्ट करना होगा यदि जमीन आपका है तब आपको कम से कम  1 लाख से 2 लाख तक चारो मशीन को खरीदने में इन्वेस्ट करना होगा, तथा रॉ मटेरियल में 1 लाख तक इन्वेस्ट कर सकते है, इस तरह से एक बेहतरीन पेन मेकिंग बिजनेस खोल सकते है,  इस तरह से आपको शुरुआत में इन्वेस्ट करना पड़ता है, मशीन में एक बार इन्वेस्ट फिर बाद में आपको सिर्फ रॉ मटेरियल में इन्वेस्ट करना पड़ता है, फिर आपकी बिजनेस बहुत ही अच्छा चलेगा। आप बैंक से मुद्रा लोन के तहत बिजनेस लोन ले सकते है साथ ही आप सरकार द्वारा दिये जाने वाले सब्सिडी के माध्यम से भी बिजनेस खोल सकते है।

पेन मेकिंग बिजनेस में प्रॉफिट –

यदि आप अपने इस बिजनेस में लाभ की बात करते है तब पेन की डिमांड आज के समय मे बहुत ज्यादा रहता है क्योंकि रोज लोगों को कुछ न कुछ लिखना पढ़ना होता है ऐसे में पेन की जरूरत होते रहता है, क्योकि आज के समय मे लोग नोट्स बनाने के लिए  पेन का उपयोग करते है, ऐसे में यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत करते है तब  आपको कभी नुकसान नही होगा साथ ही आपको सदैव आपका माल जितने में बिकता है उसका 40 -70% का लाभ होगा। पेन का डिमांड बहुत ज्यादा है ऐसे में आपको शुरूआत में पेन बिजनेस सेट करने में भी किसी तरह का दिक्कत नही आयेगा, तथा आप आसानी से पेन का बिजनेस सेट करके महीने का एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

पेन मेकिंग का बिजनेस की मार्केटिंग –

वर्तमान समय मे बहुत सारे पेन मैन्यूफैक्चरिंग बनाने वाली कंपनियां है, ऐसे में आप अपने पेन प्रोडक्ट की ब्रांडिंग कर सकते है इसकी क्वालिटी बेहतरीन रख कर, साथ ही हर तरह के पेन बनाये, छोटे, मोटे, सुगन्धित, कलर पेन एवं डिजाइन वाले आदि पेन बनाये , साथ ही आप इसके लिए आपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर का मदद भी ले चाहिए तथा उसमे अपने पेन मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस का प्रोमोशन कर सकते, तथा आप शहर के चौक मे पेन मेकिंग बिजनेस का बड़े- बड़े होर्डिंग शुरुआत में लगवा सकते है। आप पेन मेकिंग बिजनेस की शुरुआत करते है तब आप उस वक़्त न्यूजपेपर के माध्यम से ऐड दे सकते है, तथा आप किराने शॉप, पुस्तक भंडार, व होलसेल बाजार आदि  से भी कॉन्ट्रैक्ट ले सकते है तथा आप इस तरह से अपने पेन बिजनेस का मार्केटिंग कर सकते है।

पेन बनाने के बाद कहाँ बेंचे –

यदि आप पेन बनाते है फिर आपको इसे बेचने की चिंता नही करना होगा आपका पेन कोई भी कॉन्ट्रेक्टर या डीलर आसानी से खरीद लेगा, साथ ही किराना दुकान, पुस्तक दुकान, स्टेशनरी, होल सेल बाजार, व अन्य लोग भी आपसे पेन खरीद लेता है।

आपको बहुत सारे दुकान अपने दुकान के नाम से आर्डर देंगे उसके अनुरूप पेन बनाना होगा। इस तरह से आपका पेन आसानी से बिक जाएगा, आज के समय मे सुगन्धित पेन व बॉल पेन प्रोडक्ट का डीमांड बहुत ज्यादा है ऐसे में आपको ग्राहक खोजने की आवश्यकता नही होगा, साथ ही आप अपने पेन की क़्वालिटी व अनेक प्रकार का पेन बनाते है तब आपको बेचने की समस्या नही आएगा।

ये भी पढ़े :

Leave a Comment