मेहंदी कोन बनाने का बिज़नेस कैसे करें | How to start mehandi cone business hindi

आज हम बतायेगे की मेहँदी कोन का बिज़नेस कैसे शुर करे और बहुत मुनाफा कमाए |भारतीय संस्कृति में मेहंदी का बहुत महत्व है। मेहंदी हर त्यौहार, प्रोग्राम , शादी इत्यादि में लगाई जाती है । मेहंदी को बड़ा ही शुभ माना जाता है ।  कोई भी त्यौहार या प्रोग्राम हो , मेहंदी को बढ़ चढ़ कर लगाया जाता है ।  मेहंदी को औरतें, लड़कियां बड़े शौक से लगाती हैं, कही कही पर तो लड़के भी मेहंदी बड़ा बढ़ चढ़ कर लगते है, इसको लगाना बड़ा ही शुभ माना जाता है ।  मेहंदी को बालों को रंगने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, और तो और यह ही मेहंदी पाउडर बालों के लिए कंडीशनर का भी काम करता है। यह एक हर्बल हेयर डाई है। इसको बालों में लगाने से कोई नुकसान नहीं होता है तथा न ही permanent रंग आता है, जैसा की बाकि और hair dye में होता है। मेंहंदी हाथों व पैरो पर कोन (cone) की सहायता से लगाई जाती है ।

मेहंदी की सभी सीजन में अच्छी खासी डिमांड होती है, यह सभी सीजन में समान रूप से बिकती है, क्योंकि पूरे साल कोई न कोई त्यौहार या कोई प्रोग्राम आता ही रहता है ।  शादियों के समय पर तो इसकी मांग और भी बढ़ जाती है।

मेहंदी को घर पर बनाने के पहले बहुत सारे काम करने होते है क्यूंकि मेहंदी पाउडर के रूप में आती है, इसको लगाने के लिए इसका पेस्ट बना होगा तथा फिर कोन बना कर व उसमे भर कर लगाना होता है । इन सब कामो से आज कल की public बचती है क्यूंकि यह समय बहुत लेते हैं। इसीलिए आजकल के समय में सब बनी बनाई कोन इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। आजकल कोन बाजार में बनी हुई बिकती है, और इसकी मांग भी बहुत है ।  मेहंदी की कोन बना कर बेचना भी व्यवसाय का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

मेहंदी में ही हम कई बिज़नेस कर सकते हैं ,जैसे के मेहंदी का पाउडर बना कर बेचना, या फिर मेहंदी का कोन बना कर बेचना । मेहंदी के कोन बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें, कितना खर्च आएगा, सामान कैसे व कहाँ से खरीदे तथा कैसे कैसे कोन में मेहंदी भर कर बेचें। आज के इस लेख में हम आपको ये सब विस्तार से बताएँगे।

यह business हम कम पैसो की सहायता से शुरू कर सकते हैं।  अगर आप low budget इन्वेस्टमेंट वाला business चाहते हैं तो mehandi cone making business सबसे अच्छा विकल्प है, एवं इसका व्यापर करना एक अच्छा खासा मुनाफा दे सकता है|

बाकि बिज़नेस की तरह ही इस व्यापर को शुरू करने के लिए भी कुछ चीजों की जरुरत रहती है। वैसे तो यह आप पर निर्भर करता है के आप कितना बड़ा व्यापर शुरू करना चाहते है। अगर छोटा चाहते हैं बहुत ज्यादा सामान की जरुरत नहीं पड़ती परन्तु यदि बड़ा बिज़नेस चाहते हैं तो थोड़ा ज्यादा पैसा लगा कर भी यह काम शुरू किया जा सकता है। 

यहाँ पर मेहंदी के कोन बनाने का काम शुरू करने की सभी जरुरी जानकारियां दी जा रही हैं, आप उनकी मदद से कम बजट में मेहंदी के कोन बनाने का काम शुरू कर सकते हैं| इसको पढ़ने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें । 

इसके लिए हमें निम्न बातों का ध्यान रखना होगा:

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • स्थान (Location)
  • लाइसेंस (License)
  • रॉ मटेरियल(Raw material)
  • मशीन (Machine)
  • प्रक्रिया (Process)
  • पैकेजिंग(Packaging)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • मार्केटिंग (Marketing)
  • फायदा (Profit)

मेहंदी के कोन को बनाने का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट (Investment for mehandi cone making business)

मेहंदी कोन बनाने का व्यापार हम छोटे लेवल पर और बस ३०,०००/- रु में घर में बैठे भी कर सकते है। इस बिज़नेस को हम small scale business में count करते हैं।   बस कच्चा मॉल हमें खरीदना होगा जोकि है मेहंदी के पत्ते । इसकी बाकि जानकारी विस्तार से हम आगे देंगे | अगर छोटे लेवल पर बात करे तोह एक कोन पर हम बस ५/-  रु का खर्चा करेंगे तथा उसको ८-९ रु में बेच सकते हैं।  अगर हम इसको बड़े लेवल पर करते हैं तो उस हिसाब से खर्च बढ़ जाता है जैसे के कर्मचारी , जगह एवं और बड़ी मशीनें|

मेहंदी के कोन बनाने का बिज़नेस के लिए स्थान (Location for mehandi cone making business)

मेहंदी के कोन बनाने के लिए हमें ऐसे तो कुछ बहुत विशेष जमीन की जरुरत नहीं होती । छोटे लेवल पर हम इसको अपने घर से भी शुरू कर सकते है। हमारा घर चाहे शहर में हो या गांव में, हम अपना काम कही से भी शुरू कर सकते हैं। 

हाँ , बड़े लेवल पर यह काम करने के लिए थोड़ी जमीन की जरुरत पड़ सकती है , वो भी हमारे ऊपर ही निर्भर करता है के हम कितना बड़ा काम शुरू करना चाहते हैं।  इसके लिए हमें कम से कम १०*१० फुट के कमरे की ज़रूरत होग।  जिसमे की मशीन भी आ जाएगी तथा पैकिंग का काम भी हो जाएगा। वैसे तो इतनी बड़ी जगह अपने घर में भी निकल सकती है।  अगर हमारे पास इसके ऑफिस के लिए कोई जगह नहीं है तो हम जगह किराए पर भी ले सकते हैं| किराए पर लेने से पहले हम rent agreement जैसी कुछ बातो का ध्यान रखना होगा |

मेहंदी के कोन बनाने के बिज़नेस के लिए लाइसेंस (License for mehandi cone making business)

कोई भी व्यापर शुरू करने से पहले हमें उसका कोई नाम या ब्रांड सोचना होता है , उसके लिए हमें कुछ रजिस्ट्रेशन करने होते है।  जिनकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं :

  • व्यापर का पंजीकरण
  • ट्रेड लाइसेंस
  • उद्योग आधार एमएसएमई पंजीकरण
  • GST नंबर

इसके साथ ही हमें कुछ और कागजो की जरुरत पद सकती है जैसे के आधार कार्ड, पैन कार्ड(PAN card),वोटर कार्ड(Voter ID card), rashion card, बिजली का बिल , बैंक अकाउंट की  details, हमारा एक पासपोर्ट साइज फोटो, email ID, फ़ोन नंबर बाकि प्रूफ भी| हमें ये सब भी तैयार रखने होंगे|

मेहंदी के कोन बनाने के लिए कच्चा माल (Raw material for mehandi cone business)

मेहंदी पाउडर बनाने के लिए मुख्य रूप से एक ही रॉ मटेरियल है, इसको बनाने के लिए मेहंदी के पत्तो की आवश्यकता होगी| मेहंदी के कोन बनाने के लिए हमारी लिस्ट निम्न लिखित है :

  • मेहंदी के पत्ते (Mehandi leaves)
  • अन्य हर्बल तथा चीनी (Sugar and other herbs)
  • पकिंग का सामान 

वैसे तो मेहंदी के पत्ते ,इसके पेड़ से भी direct तोड़े जा सकते हैं।  परन्तु अगर हमारे पास इसका पेड़ नहीं है तो ऐसे में हम इनको खरीद कर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दुकानों से खरीद सकते हैं |

  • मेहंदी के पत्ते : इसका मूल्य लगभग ६००/-  रु प्रति किलोग्राम होता है| वही , अगर हम आर्गेनिक मेहँदी खरीदते हैं तोह इसकी कीमत लगभग १५०/- रु प्रति किलोग्राम है।
  • मेहंदी के लिए कोन : यह प्लास्टिक के बने होते हैं।  इनकी कीमत लगभग १८/- रु प्रति डज़न मिलते हैं। 
  • आयल (Essential oil) : इसकी कीमत अलग अलग जगह पर अलग अलग होती है । यह भी हमें आसानी से बाजार में मिल जाता है । 

हम दुकान पर जा कर भी इसको मोल भाव कर के कम दाम में खरीद सकते हैं।  हॉल सेल में खरीदेंगे तो और भी कम कीमत में हम इसको ले सकते है।  यह पंसारी के यहाँ भी आराम से मिल सकती है। 

मेहंदी के कोन बनाने की मशीन (mehandi cone making machine)

जहाँ तक मेहंदी के कोन बनाने के लिए मशीनों की बात है, हमें निम्न लिखित चीजों / मशीनों की जरुरत पड़ेगी :

  • पलवेराइज़र मोटर एवं उसके जरुरी सामान के साथ (pulveriser with its motor and other accessories)
  • मेहंदी पीसने की मशीन(Grinding machine)
  • चलनी (Sieves)
  • पैकेट बनाने की मशीन (pouch sealing machine)
  • तोलने की मशीन (weighing machine)

मेहंदी के कोन बनाने का तरीका / प्रक्रिया (mehandi cone making process)

यहाँ पर हम आपको मेहंदी के २० कोन बनाने की प्रक्रिया समझा रहे है।  मेहंदी के लगभग २० कोन बनाने के लिए हमें निम्न लिखित चीजों की जरुरत पड़ेगी:

  • १०० ग्राम मेहंदी पाउडर (किसी भी कंपनी का हो सकता है )
  • ३० मिली pure essential oil ( खुशबू के लिए)
  • ४५ ग्राम चीनी का पानी (लगभग ५ चम्मच)
  • नीम्बू (लेमन)

इन सबको मिला कर मेहंदी का घोल बनाया जाता है। घोल को बनाने के लिए हम किसी भी बाउल का इस्तेमाल कर सकते हैं।  अगर जरुरत पड़े तोह थोड़ी मात्रा में पानी मिला कर घोल बनाया जाता है।  घोल को मिक्स करने के लिए हमें मिक्सिंग मशीन का उपयोग करना होता है।  घोल अच्छे से बन जाने के बाद हम इस घोल को कोन भरने वाली मशीन में डालते हैं।  इसके लिए हमें कोन वाली जगह पर खाली कोन रखने होंगे । जैसे जैसे मशीन चलेगी, कोन भरने शुरू हो जाएंगे। 

सब काम होने के बाद हमारा पैकिंग का काम शुरू होता है।   

पैकेजिंग (Packaging)

मेहंदी के कोन बन जाने के बाद इसकी पैकिंग की जाती है| इसके लिए आप अपने ट्रेडमार्क या टैग वाले डब्बे अथवा पैकेट ले कर ,उसमे १०-१० कोन डाल सकते हैं| अब आपके मेहंदी के कोन बाजार में बिकने के लिए तैयार हैं। 

बिज़नेस प्लान (Business plan)

बिज़नेस चाहे कैसा भी हो, छोटा या बड़ा, उसका एक प्लान होना जरुरी है|हमें एक लक्ष्य रखना होगा के हम आने वाले ३ महीनो में इतना व्यारपर कर लेंगे या इतना सामान बना कर बेचेंगे |उसके बाद हमें उसका मूल्यांकन करना होता है, उसको देखना होता है के हम अपने प्लान के अनुसार चल रहे हैं या उससे काम हैं| अगर काम हैं तो किस वजह से काम है, उस चीज पर काम करना होगा |तभी हमें व्यापर में अच्छी सफलता मिलेगी| बिना लक्ष्य के काम करना टाइम पास करना जैसा होता है|

कर्मचारी की नियुक्ति (Hiring manpower)

अगर हमें लगता है के हमें काम थोड़े बड़े लेवल पर करना है तो हमें कर्मचारी भी रखने होंगे |अगर हम एक्सपेरिएंस्ड कर्मचारी रखेंगे तो हमें फायदा होगा परन्तु उनकी फीस थोड़ी ज्यादा होगी तथा हमारा बजट थोड़ा कम है तोह हम फ्रेशर्स को रख सकते हैं तथा उनको ट्रैन कर सकते हैं| हमें काम से काम एक कर्मचारी तथा एक सुपरवाइजर की ज़रूरत पद सकती है|

मार्केटिंग (Marketing)

मेहंदी को काम रिटेल एवं हॉल सेल दोनों ही तरह से मार्किट में बेच सकते हैं।  शुरुआती दिनों में तो जरुरी रूप से मार्केटिंग जरुरी है , ताकि लोगो को हमारे सामान के बारे में पता चले| शुरू में लोगो को अपना सामान बेचने के लिए अगर कुछ सैंपल फ्री में भी डिलीवर करने पड़े तो कर देना चाहिए । लोगो को सामान इस्तेमाल करने के बाद ही उसका समझ आएगा।   हमें शुरू में थोड़ी दिक्कत आ सकती है,क्योंकि मार्किट में पहले से ही सामान दूसरी कंपनी बेच रही होती है, हमें अपना सामान सबको समझा कर , उसकी सभी खूबिया बता कर मार्केटिंग करनी होगी| आजकल तोह सोशल मीडिया का जमाना है, हम फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर भी अपना ऐड कर के अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है| हमारे सभी फोल्लोवेर्स को हमारे सामान के बारे में पता चलेगा तथा वो हमसे सामान खरीद सकते है| हम अपने वात्सप्प ग्रुप पर भी अपने सामान का ऐड कर सकते है.आजकल जरुरी नहीं है के सामान की मार्केटिंग घर घर जा कर ही की जा सके, आजकल सब घर बैठे भी हो सकता है|

हम बस डिलीवरी फ्री करा सकते है तथा और भी ऐसे ऐसे ऑफर्स दे कर उनको लुभा सकते है| अगर एक बार लोगो को आपका सामान पसंद आ गया तो समझो आपका काम हो गया|

फायदा (Profit)

जहाँ तक फायदे की बात करे तोह मेहंदी का एक कोन बनाने में लगभग लगभग ५ रु खर्च होते है।  इसको हम ८ रु में भी बड़े आराम से बेच सकते हैं। वैसे एक कोन की कीमत १० रु तक भी होती है।  अगर हम दिन के १००० कोन भी बना ले तो १० रु के हिसाब से ५००० लगा कर १०००० रु एक दिन के बड़े आराम से कमा सकते है। 

बाकी तोह यह हमारी मार्केटिंग तथा कितना बड़ा बिज़नेस है उस पर भी निर्भर करता है।  हमारी मार्केटिंग अच्छी होगी तो इसकी डिमांड भी ज्यादा बढ़ेगी , और डिमांड ज्यादा बढ़ी तो हम दिन में ज्यादा कोन बनाएंगे, एवं अपने व्यापार को बढ़ाएंगे। 

बिकने की सम्भावना( Possibility of sell)

mehandi cone के बिकने की जहाँ तक बात करें तो मेहंदी कोन हमारे बिक तो अच्छे से जायेंगे तथा जिस हिसाब से उसका इन्वेस्टमेंट हुआ है उस हिसाब से रेट भी अच्छा मिल जाता है, पर हमें अपनी मार्केटिंग अच्छे से करनी होगी ताकि सामान जल्दी एवं ज्यादा बिके | इसकी डिमांड कभी काम नहीं होने वाली, क्यूंकि कोई भी प्रोग्राम हो मेहंदी सभी महिलाएं व लड़कियां भी बढ़ चढ़ कर लगवाती हैं। हम इसमें अच्छे से पैसे कमा सकते है | पहले ज़माने में जब मेहंदी पाउडर नहीं मिल पाते थे तब सब गुड़ की मेहंदी भी लगते थे, फिर बाद में मेहंदी पाउडर से लगनी शुरू हुई, वो भी किसी पिन की सहायता से।  पिन को घुली हुई मेहंदी में डूबा डूबा कर डिज़ाइन बनाया जाता था ।  परन्तु जबसे कोन इस्तेमाल होने लगे, इसकी मांग बहुत बढ़ गई है । इसलिए यह बिज़नेस तो अच्छा चल ही जाएगा। 

और हाँ याद रखे किसी भी काम को शुरू में काम लाभ होता है, तथा जैसे जैसे समय बढ़ता है, लोग हमारे प्रोडक्ट को पहचानने लगते है, एवं फायदा भी बढ़ने लगता है |

यह भी पढ़े :

Leave a Comment