लोअर टी शर्ट बनाने का बिजनेस | Lower Tshirt making Business plan in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है, वर्तमान समय मे यदि आप किसी भी तरह के कपड़े लेने मार्केट जाते है तब आपको पता होगा कि आज के समय मे कपड़े में कितना अधिक मार्जिन होता है, वर्तमान समय मे यदि आप भी किसी तरह के कपड़े बनाने के बारे में सोच रहे है तब आप लोअर टी शर्ट बनाना शुरू कर सकते है, आज के समय मे सभी लोगों को लोअर व टी शर्ट की जरूरत होता है, ऐसे में लोगों को अच्छी क्वालिटी का लोअर टीशर्ट चाहिए, यदि आप लोअर टी शर्ट बनाने की बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तब आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से लोअर टी शर्ट बनाने के बिजनेस के बारे में एक एक जानकारी विस्तार से बतायेंगे, तो चलिए दोस्तो हम लोअर टी शर्ट बनाने के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।

लोअर टी शर्ट बिजनेस क्या है (What is lower t-shirt making business)

वर्तमान समय मे अनेक तरह के पहनने के कपड़े बाजार में मिलता है, उसी में से एक है लोअर टी शर्ट जिसका उपयोग लोग आज के समय मे व्यापक रूप में करते है। इस बिजनेस में लोअर व टीशर्ट का निर्माण किया जाता है फिर उसे मार्केट में बेचने के लिए भेज दिया जाता है जब लोअर व टी शर्ट अच्छा व किफायती होता है तब इसकी ब्रांडिंग होने लगता है तथा मार्केट में आसानी से बिक जाता है, वर्तमान समय मे लोअर टीशर्ट बनाने की बिजनेस करने का सोच रहे है तब यह बहुत ही अच्चा मौक़ा है क्योकि इसका मार्केट बहुत ही बढ़ा है।

लोअर टी शर्ट बनाने के लिए लागत (Investment for lower T-shirt  making business)

वर्तमान समय में इस बिज़नेस में निवेश इस बिजनेस तथा जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि आप बड़ा बिजनेस शुरु करने जा रहे है तब आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और यदि आप छोटा बिज़नेस शुरु करने जा रहे है तब आपको कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, लोअर टी शर्ट का बाजार बहुत ही विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है आप जितना अधिक इन्वेस्टमेंट करते है आपको उतना ही प्रॉफिट होगा, तथा खुद की जमीन है तब आपका कम पैसो में काम चल सकता है और यदि आप जमीन किराये पर या लीज में लेते है या फिर खरीदते है तब आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है, आपको मार्केट के हिसाब से रेट चूकाना होगा। तथा आज के समय मे लोअर टी शर्ट बनाने की मशीन भी कई प्रकार का आता है, और सभी के रेट भी अलग होता है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करता है।

आप आज के समय मे विभिन्न तरह से इन्वेस्ट करते है तब आप आसानी से इस बिजनेस को 1 करोड़ में शुरू कर सकते है। आपको Plant and machinery के लिए 20 लाख से 30 लाख रुपये तक इनवेस्ट करना होगा तथा अन्य के लिए 20 लाख से 50 लाख रुपये तक इन्वेस्ट करना होगा, इस तरह से आप लोअर व टी शर्ट बिजनेस की शुरुआत 80लाख से 1 करोड़ रुपये में शुरुआत कर सकते है।

लोअर टीशर्ट बनाने के बिजनेस के लिए लोकेशन (Location for this business)

वर्तमान समय मे यदि आप अपना बिजनेस को छोटा या बड़ा करना चाहते है तब यह आप पर निर्भर करता है कितना जमीन चाहिए, वही यदि आपको अच्छी जमीन की जरुरत पड़ता क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है, फिर उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है इसलिए एक आदर्श जमीन 1000 Square Feet से 1500 Square Feet हो सकता है। अब आपको अपने लोअर टी शर्ट बनाने की बिजनेस को शहर के करीब लोकेशन में रखना होगा, जिससे आसानी से ट्रांसपोर्ट हो सके, और आपको वर्कर, माल लोडिंग अनलोडिंग में किसी तरह की समस्या न आये। इस तरह से आप एक लोकेशन का चुनाव आसानी से कर सकते है, और अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।ds

बिजेनस प्लान क्या होना चाहिए ?

वर्तमान समय मे यदि आप लोअर टी शर्ट बिजनेस करते है तब आपके पास एक बहुत ही अच्छा बिजनेस प्लान होना चाहिए क्योंकि आज के समय मे यदि आपके पास एक अच्छा प्लान है तभी आप अपने बिजनेस को एक्सक्यूईट कर सकते है, आज के समय मे आप अपने बिजनेस को शुरुआत करने के लिए इन्वेस्टमेंट को ध्यान में रखना होगा, उसके हिसाब से इन्वेस्ट करे। आप इसके लिए अपने चार्टेड एकाउंटेंट से बात कर ले कि आप किस तरह से खर्चा करना चाहते है एवं इन्वेस्ट करते है, यह सब चीजों की जानकारी अपने CA के साथ शेयर करे व बिजनेस प्लान करे, साथ ही आप अपने बिजनेस का पूरे महीने का हिसाब किताब अच्छे से सम्भाल कर रखे तथा समय समय पर हिसाब किताब करते रहे, सभी बिल को एकदम संभाल कर रखे, लेनदेन में किसी तरह का घाटा न हो इसलिए सीसीटीवी कैमरे लगावकर रख, जो डील मिला हुआ है उसे समय मे पूरा करने की कोशिश करे, आप अपने बिजनेस का इन्सुरेंस भी करा सकते है यदि आपका फार्म गलती से डूब जाता है तब आपको सहारा देने के लिए कोई तो होगा इसके लिए आप बीमा इन्सुरेंस करा सकते है। साथ ही आप अपने बिजनेस का आयकर का रिकॉड बनाकर रखे, एवं कंप्यूटर में एक एक समान का नाम लिस्ट भी बनाकर रखे, एवं बिक्री का हिसाब करते रहे।

लोअर टीशर्ट बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस (License required)

• सबसे पहले आपको MSME या फिर लार्ज कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए Department of Business and industry में रेजिस्ट्रेशन करना होगा।

• आपको GST पेपर वर्क, मुनिसिपल का वर्क, फायर एक्सटेंशन वर्क, व  जमीन का पेपर वर्क आदि क्लियर होने के बाद लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा।

• आपको आवश्यक फॉर्म लेकर भरना होगा, व आवश्यक दस्तावेज को अटैच करके, सबमिट करना होगा, एवं जो लाईसेंस के लिए राशि तय है उसे केश, चेक या फिर ऑनलाइन ट्रांसक्शन के माध्यम से भुगतान करना होता है।

• जब आप लाइसेंस के लिए आवेदन करते है तब फॉर्म को चेक करने के लिए रखते है, यदि आपके सारे पेपर वर्क कंप्लीट होता है तब आपको समय सीमा के अंदर लाइसेंस प्रदान किया जाता है।

लोअर टी शर्ट बनाने के लिए रॉ मटेरियल (Raw Material)

आज के समय मे सभी चीजें रेडीमेड मिलता है, यदि आप लोअर टी शर्ट बनाना चाहते है तब आपको ज्यादा कच्चे माल की जरुरत नही पड़ता है, तथा इसके लिए कपड़ा, धागा एवं इलास्टिक तथा कुछ कटाई के लिए उपकरण की आवश्यकता पड़ता है।

  • धागा- 100 रुपये किलो
  • कपड़ा- 50 रुपये मीटर
  • इलास्टिक- 50 रुपये मीटर

लोअर टी शर्ट बनाने के लिए मशीन (Machine required for business)

वर्तमान समय मे लोअर टी शर्ट के व्यापार के लिए ज्यादा मशीनों की आवश्यकता नहीं पड़ता है, और इसमें सिर्फ सिलाई की मशीन काम आता है, और वैसे तो आजकल मार्केट में सिलाई मशीनें भी अलग-अलग प्रकार का मिलने लगा है, और सिलाई के साथ कटिंग फिनिशिंग आदि की भी अलग-अलग मशीन आता है, आज के समय मे सिलाई मशीनों की कीमत ज्यादा नहीं होता है, आप नॉर्मल सिलाई मशीन लेते है तब वह 30हजार में मिल जाएगा, और वही ऑटोमेटिक मशीन लेते है तब यह 10 लाख के आसपास में मिल जाता है, और आप इस तरह से अलग-अलग प्राइस की ऑनलाइन या बाजार में कपड़े से जुड़ी सभी मशीनों को खरीद सकते हैं, तथा आप आसानी से अपने बिजनेस में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है, जितना महंगा मशीन मिलेगा उसका वर्क कैपेसिटी अधिक होता है, इसलिए आप जिस भी तरह के मशीन लेते है उसी तरह का बिजनेस करने में सक्षम होंगे, आज के समय मे कपड़े की मांग अधिक ज्यादा है ऐसे में आप जितना इन्वेस्ट करते है उससे 20 गुना एक साल में कमा सकते है, आप एक कपड़े में जितना कॉस्ट लगाते है उसमें बहुत 60-70% से ज्यादा मार्जिन रख सकते है, क्योकि कपड़े की क्वालिटी अच्छा होता है तब इसकी ब्रांडिंग आसानी से हो जाता है।

लोअर टी शर्ट बनाने के लिए एम्प्लाई (Employees selection)

आज के समय मे जो दिखता है वही बिकता है ऐसे में आपको लोअर टी शर्ट बनाने की फैक्ट्री लगाने के लिए आपको अच्छे एवं निपुण कारीगरों की भी आवश्यकता पड़ता है, आप यदि ऑटोमेटिक मशीन रखे है तब आपको अपनी सुविधा के अनुसार 5 – 10 कारीगर रख सकते हैं और इसके अलावा आपको एक मास्टर कारीगर की जरूरत पड़ेगा, जिसका कपड़े बनाने में पूरी तरह उसका हाथ रहे और इसके बाद ही हमारा कपड़ा बनकर तैयार होता है, बाकी कारीगर बच गए है वह धागे काटना, इलास्टिक फिटिंग व अन्य काम करते है, तथा अंत मे पैकिंग का काम ऑटोमेटिक मशीन के माध्यम से एक कर्मचारी के नेतृत्व में हो सकता है, इस तरह से  आप कम कर्मचारी रखकर आसानी से लोअर टी शर्ट बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है।

लोअर टी शर्ट की पैकिंग (Packaging)

आज के समय मे सभी समान को पैक करने के लिए मशीन आता है यदि आप शुरुआत में अधिक ज्यादा इन्वेस्ट करना नही चाहते है तब आप कपड़े पैकिंग करने के लिये कर्मचारी रख सकते है उनका काम यह रहेगा कि कपड़े को एक बार चेक करेगा कि किसी तरह से वह लीक न हो कही से फटा न हो, और इस तरह से वह लोअर व टी शर्ट की अच्छे से निगरानी करके दोनों को सिस्टमेटिक पैक कर सकता है उसके बाद काउंट करके बंडल बनाकर, कॉटन में डाल सकता है फिर उसे सप्लाई के लिए अलग रख देता है फिर वह बंडल गोडाउन में जाता है फिर वहां से सप्लाई किया जा सकता है।

लोअर टी शर्ट बनाने के बिजनेस में प्रॉफिट (Profit Making)

आज के समय मे यदि आप अपने इस बिजनेस में लाभ की बात करते है तब वर्तमान में लोअर टी शर्ट का डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रहा है, क्योंकि आजकल लोअर व टी शर्ट बहुत ही कम्फर्ट कपड़ा है जिसे पहनकर कही भी जा सकते है और किसी भी स्पोर्ट में पार्टिसिपेट करते वक्त इसे पहनते है, ऐसे में यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत करते है तब आपको कभी नुकसान नही होगा साथ ही आपको सदैव आपका माल जितने में बिकता है उसका 30 -60% का लाभ होगा, आपका लाभ आपके कॉस्ट प्राइस व सेल्लिंग प्राइस में निर्भर करेगा इसके साथ ही आपने सेल्लिंग प्राइस में कितना मार्जिन रखे है उसपर निर्भर करता है, आज के समय मे लोअर टीशर्ट की डिमांड बहुत ज्यादा है ऐसे में आपको शुरूआत में इस बिजनेस सेट करने में भी किसी तरह का दिक्कत नही आयेगा तथा आप इस बिजनेस की शुरुआत करके आसानी से मुनाफा कमा सकते है।

लोअर टी शर्ट बनाने के लिए बिजनेस लोन (Loan required)

आज के समय मे आप किसी भी तरह का बिजनेस करते है तब यह स्टार्ट अप इंडिया के तहत आता है यदि आप मैन्युफैक्चरिंग करते है, और लोअर टी शर्ट बनाना यह एक मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस है ऐसे में आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिजनेस लोन ले सकते है आप अपने बिजनेस की योजना के अनुरूप PMY के तहत लोन ले सकते है, इसके साथ ही आप बैंक से भी बिजनेस लोन ले सकते है आपको अपने जरूरी कागजात जमा करना होता है उसके बाद आप बिजनेस के लिए लोन ले सकते है। इसके साथ ही यदि आपके पास अच्छा प्लान है तब आप इन्वेस्टर्स के पास का सकते है और उन्हें अपने कंपनी का इक्विटी के बदले पैसे ले सकते है इसके साथ ही आप उनसे अपने बिजनेस के लिए debt में ले सकते है, इस तरह से आप आसानी से अपने बिजनेस के लिए लोन जुटा सकते है, और लोन आज के समय में आसानी से मिल जाता है।

लोअर टीशर्ट बनाने का बिजनेस की मार्केटिंग (Marketing Plan)

वर्तमान समय मे बहुत सारे कंपनी है जो लोअर व टीशर्ट बनाता है, ऐसे में आप अपने टी शर्ट व लोअर प्रोडक्ट की ब्रांडिंग क्वालिटी अच्छा रखकर कर सकते है और इसके साथ ही आप इसके लिए आपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर का मदद भी ले सकते है तथा उसमे अपने लोअर व टीशर्ट बिजनेस का प्रोमोशन कर सकते है, आप कपड़े दुकान वालों को सैंपल के लिये लोअर व टीशर्ट भेज सकते है, डीलर से डील कर सकते है और उन्हें लोअर टी शर्ट बेच सकते है, वह आसानी से दूसरे शहरों में डील कर लेता है।

लोअर टी शर्ट बनाने के बाद कहाँ बेंचे (How to and where to sell)

आज के समय मे यदि आप अच्छा प्रोडक्ट बनाते है तब उसे बेचने की चिंता मत करे क्योकि यह आसानी से बिक जाता है आप यदि इसकी सही से मार्केटिंग करते है और इसका सही ब्रांडिंग करते है तब यह हाथों हाथ बिक जाता है आपको किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नही है। आपको अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए कपड़े दुकान, स्पोर्ट शॉप व रिटेलर्स को सैंपल भेज सकते है फिर उनसे कॉन्ट्रैक्ट लेकर आप उनके मदद से बेच सकते है। इसके साथ ही आप अपना वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन सेल कर सकते है , इसके बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेज़न, फ्लिपकार्ट की भी मदद ले सकते है, इस तरह से आप समान बेच सकते है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment