लेमिनेशन पेपर बनाने का बिज़नेस कैसे करें | Lamination paper manufacturing business plan Hindi

लेमिनेशन (Lamination ) से हमारा मतलब  एक प्रकार के ट्रांसपेरेंट (Transparent ) कवर से  है जो कि किसी भी वस्तु के ऊपर  उसकी सुरक्षा के लिए लगाया जाता है।  आज के समय में शायद ही कोई ऐसी वस्तु होगी जिस पर लेमिनेशन न की जाती हो।  पहले कुछ गिनी चुनी चीज ही थी जिस पर लेमीनेशन की जाती थी जैसे कि मार्कशीट्स , ID कार्ड्स, एवं अन्य जरुरी कागज़।  लेकिन आज बहुत से आइटम ऐसे है जिनको लेने के बाद कोई भी उनको बिना लेमिनेशन के नहीं रखता। लेमिनेशन हमारे सभी सामने को लम्बे समय तक सुरक्षित रखने में बड़ी मददगार है। लेमिनेशन बहुत प्रकार की होती है और सब के काम भी अलग अलग होते है और उनकी कार्यक्षमता भी अलग होती है आप अपने घर के बहुत से  सामान (एप्लायंसेज) है जिन पर लेमिनेशन करवाते होंगे  आम तौर पर लेमिनेशन फाइबरबोर्ड या अन्य कणों पर अच्छे दिखने एवं उन्हें प्रतिरोधी सतह देने के लिए किया जाता है और फिर इनका इस्तेमाल फर्नीचर, सजावट पैनल और फ्लोरिंग के तौर पर किया जाता है। लेमिनेट की यदि हम बात करें, तो इसकी एक परत भी हो सकती है या फिर एक परत से ज्यादा भी परत हो सकती हैं, और प्रत्येक परत का अपना अलग अलग कार्य होता है।

चीजों को लेमिनेशन करवाने के फायदे (Benefits of Getting things laminated)

यह Material में शक्ति और मजबूती को शामिल करता है ।  इस सामग्री को, विभिन्न नुकसानों जैसे उँगलियों के निशान, धब्बे, दाग, निशान, रगड़, तेल, गंदगी, नमी, पानी, आदि से बचाता है। स्पस्ट रूप से कहा जाए तो लेमिनेशन से Material की सुरक्षा बनी रहती है | प्रिंट की हुई लेमिनेशन , सामग्री में स्याही के रंगों को बढ़ावा देता है। जिससे उसमें लिखी या छपी Material साफ़ साफ़ नज़र आती है।

Lamination Paper पूर्ण रूप से पारदर्शी होता है, और किसी भी प्रकार की प्रिंटिंग को खराब नहीं करता है। लेमिनेशन करने में बहुत ज्यादा खर्चा नहीं आता है। बल्कि यह लोगों की जेब के लिए किफायती ही साबित होता है।Lamination paper एक रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली चीजों में आता है , और इसकी डिमांड साल के १२ महीने अच्छी खासी रहती है । lamination papers  भी बहुत तरह के आते हैं। 

Lamination paper  को बना कर बेचना भी व्यवसाय का एक अच्छा खासा विकल्प हो सकता है, क्यूंकि इसकी डिमांड बहुत ही बढ़ती जा रही है और कभी कम होगी ही नहीं। इसे आप सदाबहार बिज़नेस की श्रेणी में रख सकते हैं। 

Lamination paper को बना कर बेचने का बिज़नेस कैसे शुरू करें, इसमें कितना खर्च आएगा, इसका सामान कैसे व कहाँ से खरीदे। आज के इस लेख में हम आपको ये सब विस्तार से बताएँगे । जो लोग अभी बेरोज़गार बैठे हैं, उनको इस लेख को पढ़कर यह व्यवसाय आरम्भ करने की प्रेरणा मिलेगी। 

बाकि सभी बिज़नेस की तरह ही इस व्यापार को शुरू करने के लिए भी कुछ चीजों की जरुरत रहती है। वैसे तो यह आप पर निर्भर करता है के आप कितना बड़ा व्यापर शुरू करना चाहते है। अगर छोटा चाहते हैं बहुत ज्यादा सामान की जरुरत नहीं पड़ती परन्तु यदि बड़ा बिज़नेस चाहते हैं तो थोड़ा ज्यादा पैसा लगा कर भी यह काम शुरू किया जा सकता है। 

यहाँ पर lamination paper को बना कर बेचने के लिए सभी जरुरी जानकारियां दी जा रही हैं, आप उनकी मदद से कम बजट में काम शुरू कर सकते हैं| इसको पढ़ने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें । 

लेकिन इसके लिए सबसे पहले हमें इसके बारे में अच्छे से जानना होगा । 

लेमिनेशन पेपर क्या है (What is Lamination paper)

लेमिनेशन पेपर कि बात करें तो यह एक पारदर्शी पेपर है,जिसका इस्तेमाल चीजों को लैमिनेट करने के लिए किया जाता है।  अपनी चीजों को लैमिनेट करने से वो जल्दी से गन्दी या खराब नहीं होती तथा उसकी लाइफ बढ़ जाती है। lamination paper  आजकल रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीज है ।अगर आप घर बैठे काम पैसो में कुछ छोटा उद्योग शुरू करना चाहते हैं, तो यह बहुत ही अच्छा विकल्प है।

अब हम आपको इसका काम शुरू करने के बारे में बताते है।  इसका काम शुरू करने से पहले हमें निम्न बातों का ध्यान रखना होगा:

  • व्यवसाय के लिए कुल लागत (Investment for business)
  • लोकेशन (Location for business)
  • लाइसेंस (License for notebook making business)
  • रॉ मटेरियल (Raw material)
  • मशीन (Machines)
  • प्रक्रिया या बनाने का तरीका (Process)
  • पैकेजिंग (Packaging)
  • बिज़नेस प्लान and मार्केटिंग (Business plan and marketing)
  • कर्मचारी की नियुक्ति (Selection/hiring of manpower)
  • बिकने की सम्भावना व फायदा  (Possibility of selling and profit)

अब हम सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताएँगे । 

Lamination paper को बनाने का बिज़नेस के लिए लागत  (Investment for lamination paper making business)

Lamination paper  को बनाने के व्यवसाय (Business) को शुरू करना हमारे ऊपर ही निर्भर करता है कि हम कितना बड़ा व्यवसाय  शुरू करना चाहते हैं । अगर हम इसको थोड़े छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो हमारा काम कम पैसो में भी हो जाता है, बस हमें मशीन व कच्चा माल (Machines and Raw material) का ही खर्च आएगा । तथा अगर हम इसका बड़ा बिज़नेस करना चाहते हैं तो बड़े लेवल पर ज्यादा पैसे लगा कर हम इसको शुरू कर सकते हैं ।

Lamination paper बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए लगभग ५-१० लाख लाख रु का होना जरुरी है, जिसमे कि हमारा सभी बड़ा बड़ा सामान जैसे कि मशीने , कच्चा माल इत्यादि सब आ जाएगा, और अगर हम बड़े लेवल के काम कि बात करे तो अधिक पैसा लगा कर ,ज्यादा मशीने खरीद कर , इसको बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते है, इसमें 40 से 50 लाख रूपये की आवश्यकता होगी | वो सब हमारे ही ऊपर निर्भर करता है कि हमारे पास कितना जमा धन है जोकि हम इस काम में लगा सकते हैं। 

वैसे अगर हम चाहते हैं कि हम बड़ा काम शुरू करे और इतने पैसे नहीं है तो हम ये काम लोन ले कर भी शुरू कर सकते हैं।  हमारे पास वो प्रावधान भी है। यहाँ मुख्य खर्च हमारा मशीन का ही है।

मशीनों का खर्च : ५-१० लाख रु 

Lamination paper बनाने के बिज़नेस के लिए लोकेशन (Location for lamination paper making business)

इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है  और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए | इसलिए लाभकारी बिज़नेस के लिए यह जरुरी हो जाता है की उद्योग उस क्षेत्र में लगाया जाय जहाँ से कच्चा माल और गाड़ियों को बिना किसी परेशानी के आया और ले जाया जा सके |  इसके लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां चार पहिया वाहन (four wheelers) से लेकर ट्रक(Truck) तक आने – जाने में परेशानी ना हो , सड़क चौड़ी होनी चाहिए। जिसमे आप आसानी से अपने वाहन को ले जा सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम २५००  से ३०००  स्क्वायर  फ़ीट  जगह की आवश्यकता होगी |

बड़े लेवल पर यह काम करने के लिए थोड़ी और भी ज्यादा ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ सकती है और वो भी हमारे ऊपर ही निर्भर करता है के हम कितना बड़ा काम शुरू करना चाहते हैं। जिसमे की मशीन भी आ जाएगी तथा पैकिंग का काम भी हो जाएगा।

Electricity and water facility for this Business :- किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ घटक होते है जीनके  बिना बिजनेस को शुरू नहीं किया जा सकता है जैसे की बिजनेस के लिए जमीन और मशीन जरूरी है ठीक उसी प्रकार आप कोई भी दूकान करते है , प्लांट लगाते है , फैक्ट्री लगाते है या फिर आप कोई भी बिजनेस करते है तो वहाँ पर बिजली , पानी और सडको का बहुत महत्पूवर्ण हिस्सा है | इसलिए आपको अपने बिजनेस में फैक्ट्री के लिए बिजली , पानी की सुविधा का होना बहुत आवश्यक है |  

Lamination paper बनाने के बिज़नेस के लिए लाइसेंस (License for lamination paper making business)

कोई भी business शुरू करने से पहले हमें उसका कोई नाम या ब्रांड सोचना होता है , उसके लिए हमें कुछ रजिस्ट्रेशन करने होते है।  जिनकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं :

  • व्यापार लाइसेंस
  • फैक्टरी लाइसेंस
  • जीएसटी नंबर : किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे अनिवार्य चीज।
  • NOC लेटर

इसके साथ ही हमें कुछ और कागजो की जरुरत पद सकती है जैसे के आधार कार्ड, पैन कार्ड (PAN card),वोटर कार्ड(Voter ID card), rashion card, बिजली का बिल , बैंक अकाउंट की  details, हमारा एक पासपोर्ट साइज फोटो, email ID, फ़ोन नंबर बाकि प्रूफ भी| हमें ये सब भी तैयार रखने होंगे|

ये सभी चीजें हमें व्यापार शुरू करने से पहले तैयार करा लेनी चाहिए ताकि सब काम हमारा सरकार की नज़रो में हो तथा कुछ भी काम करते हुए कोई अड़चन न आये.

Lamination paper बनाने के लिए कच्चा माल (Raw material for lamination paper manufacturing  business)

किसी भी व्यापार (Business)का उद्देश्य कम पैसे लगा कर ज्यादा मुनाफा कमाना होता हैं । अतः हमें सामान वहां से खरीदना चाहिए जहाँ से सस्ता व अच्छा मिले । लेकिन हमें ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में खराब कच्चा माल भी नहीं लेना चाहिये,  नहीं तो हमारे सामान की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी व सामान लोगो को पसंद भी नहीं आएगा। lamination पेपर के कच्चे माल कि बात करे तो इसको बनाने के लिए पेपर, प्लास्टिक पॉलिथीन, व ग्लू का मुख्य रूप से इस्तेमाल होता है। 

हम दुकान पर जा कर भी इन सामानो को मोल भाव कर के कम दाम में खरीद सकते हैं। हॉल सेल में खरीदेंगे तो और भी कम कीमत में हम इसको ले सकते है। 

अगर हम ऑफलाइन किसी वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो हम इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। बस गूगल (google) पर टाइप करना हैं, और इसके सभी लिंक हमारे सामने आ जाएंगे। फिर जहाँ से भी कम कीमत पर मिल रहा है, वहां से ऑनलाइन आर्डर कर के इसका सब सामान आसानी से मंगवा सकते हैं। आजकल तो सब सामान ऑनलाइन ही मिल जाता है, तथा कोरोना के इस दौर में बाहर भी निकलना नहीं होता , जोकि हमारे लिए अच्छा ही है।

Lamination paper बनाने के लिए आवश्यक मशीने (lamination paper making machines)

इस उद्योग को स्टार्ट करने हेतु  नीचे  ये कुछ मशीनों के प्रकार है जिन्हें आप अपने बिजनेस के लिए प्लांट या फैक्ट्री में लगा सकते है |

  • रोल टू रोल मशीन : हम इसमें main रोल to रोल मशीन का इस्तेमाल करते हैं ,इस तरह कि मशीन का प्रयोग पेपर प्लेट, पेपर कप इत्यादि को लैमिनेट करने के लिए किया जाता है। 
  • शीट तो रोल मशीन : ये मशीन मिठाई के डब्बे , कपड़ो के डब्बे इत्यादि को लामिनाशन करने के काम आती है।

Rest lamination paper making machines :

  • Thermal Lamination Machine.
  • कागज को लैमिनेट करने की Machine.
  • Cold Laminating Machine.
  • Paper Plate Lamination Machine.
  • Glass Lamination Machine.
  • Film Lamination Machine.
  • Pouch Laminator.

ये मशीने हम ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीको से खरीद सकते हैं। ऑफलाइन तो हमें अगर इसकी दुकान या बाजार पता है तो जा कर ली जा सकती है. एवं वो डीलर अगर हमारा जानने वाला हुआ तो और भी कम दाम में हम यह खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन खरीदने के लिए हम बस गूगल (Google) पर टाइप करेंगे तो इसके सभी लिंक खुल जाएंगे ।वहां से सभी मशीनों के दाम को compare कर के हम कम दाम वाली मशीन आसानी से खरीद सकते हैं। और यह मशीन आसानी से मार्किट में मिल जाएगी।

जहाँ तक मशीन चलाने की बात है तो नेट , यूट्यूब पर बहुत सारी videos उपलब्ध हैं, मगर जब हम यह मशीन खरीदते हैं , तभी डीलर से हमें उसका डेमो देख लेना चाहिए, और इसकी सभी जानकारी ले लेनी चाहिए, की इसको चलते कैसे हैं, इसकी साफ़ सफाई कैसे की जाती है, इत्यादि।

ध्यान रहे, जितना हम मशीनों की, इसके सामान की साफ़ सफाई रखेंगे , इतना ही यह सब सामान लम्बे समय तक नए जैसा अच्छा चलेगा। साफ़ सफाई अच्छे  से करने से मशीनो की  life बढ़ती है।

Lamination paper बनाने का तरीका / प्रक्रिया (lamination paper making process)

Lamination paper को बनाने कि मशीन आटोमेटिक आती है ।  इसमें सब सामान हम लगा देते हैं , और वहां से लेमिनेशन शीट बानी हुई निकलती है ।

यह सब काम होने के बाद हमारा पैकिंग का काम शुरू होता है।   

Lamination paper की पैकेजिंग (Packaging of lamination paper) : lamination papers बन जाने के बाद इसकी पैकिंग की जाती है| हमें इसकी पैकिंग पर विशेष ध्यान देना होगा । हम अच्छी सी पॉलिथीन या डब्बो में इसको पैक करते है।  याद रहे, जितनी अच्छी पैकिंग होती है , उतना ही हमारा सामान ग्राहक को लुभाता है।  इसलिए पैकिंग का अच्छा होना बहुत ज्यादा जरुरी है।

मार्केटिंग (Marketing)

हमारा काम चाहे कैसा भी हो, छोटा या बड़ा, उसका एक प्लान होना जरुरी है| हमें एक लक्ष्य रखना होगा के हम आने वाले ३ महीनो में इतना व्यापार  कर लेंगे या इतना सामान बना कर बेचेंगे |उसके बाद हमें उसका मूल्यांकन करना होता है, उसको देखना होता है के हम अपने प्लान के अनुसार चल रहे हैं कि नहीं।  अगर कम चल रहे हैं तो हमें उस बात पर ध्यान देना होगा कि कम क्यों है तथा उसकी मार्केटिंग बढ़ानी होगी। हमें शुरू में थोड़ी दिक्कत आ सकती है,क्योंकि मार्किट में पहले से ही सामान दूसरी कंपनी बेच रही होती है, हमें अपना सामान सबको समझा कर , उसकी सभी खूबिया बता कर मार्केटिंग करनी होगी| हम फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर भी अपना ऐड कर के अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है| हमारे सभी फोलोवर्स को हमारे सामान के बारे में पता चलेगा तथा वो हमसे सामान खरीद सकते है| हम अपने वात्सप्प ग्रुप पर भी अपने सामान का ऐड कर सकते है.आजकल जरुरी नहीं है के सामान की मार्केटिंग घर घर जा कर ही की जा सके, आजकल सब घर बैठे भी हो सकता है|

व्यवसाय के लिए कर्मचारी की नियुक्ति (Hiring manpower/ workers for business)

अगर हमें लगता है के हमें कम थोड़े बड़े लेवल पर करना है तो हमें कर्मचारी भी रखने होंगे | अगर हम एक्सपेरिएंस्ड कर्मचारी रखेंगे तो हमें फायदा होगा परन्तु उनकी फीस थोड़ी ज्यादा होगी तथा हमारा बजट थोड़ा कम है तोह हम फ्रेशर्स को रख सकते हैं तथा उनको ट्रेंड कर सकते हैं। हमें कम से कम एक कर्मचारी तथा एक सुपरवाइजर की ज़रूरत पद सकती है|  कई लोग समझते हैं की superviser को रखना जरुरी नहीं होता, लेकिन अगर सभी काम करेंगे तो  उनके काम को देखने के लिए कोई नहीं रहेगा. कर्मचारी मशीन को चलने तथा पैकिंग वगैरह सब देखने के लिए तथा सुपरवाइजर उसके काम का निरीक्षण परीक्षण करने के लिए।

बिकने की सम्भावना व फायदा (Possibility of selling and profit)

एक नयी कंपनी का सामान बेचने के लिए थोड़ी मशक्क्त तो करनी ही पड़ती है। लेकिन जिस हिसाब से lamination papers की मांग है, हमारे papers आराम से बिक जाएंगे ।बाकि यह बहुत हद तक हमारी मार्केटिंग , तथा इसके ऐड पर निर्भर करता है कि हम कितनी मार्केटिंग पर मेहनत कर रहे हैं| ज्यादा मार्केटिंग करने से सामान ज्यादा बिकता है | किसी भी काम को शुरू में काम लाभ होता है, तथा जैसे जैसे समय बढ़ता है, लोग हमारे प्रोडक्ट को पहचानने लगते है, एवं फायदा भी बढ़ने लगता है |

एक बात हमेशा याद रखें कि किसी भी व्यवसाय में फायदा होने में समय लगता है, जैसे जैसे लोग हमें जानने लगेंगे फायदा होगा ही होगा ।  भले ही थोड़ा देर से हो, लेकिन होगा जरूर।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment