हार्डवेयर शॉप कैसे शुरू करे | How to start hardware shop in Hindi

आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बतायेंगे जिसका मांग आज के दौर में बहुत ज्यादा है वह है हार्डवेयर शॉप की | आज हम बतायेगे की हार्डवेयर शॉप कैसे शुरू करे

इस बिजनेस की डिमांड मार्केट में हमेशा से रही है, क्योकि सभी को हमेशा हार्डवेयर समान की आवश्यकता अपने घर के लिए पड़ती ही है, ऐसे मेंआज के समय मे हार्डवेयर की दुकान का बिज़नेस में बहुत लाभ है | हार्डवेयर दुकान भी एक  आम दुकान जैसे होता है, बस फर्क समान का होता है, जिसमे आपको घर से सम्बंधित समान जैसे नल, पाईप, किल, ब्लेड, पेंट ब्रश, व घर के अन्य समान आदि रखना होता है |

आपके आसपास बहुत सारे हार्डवेयर की दुकान देखने को मिल जायेगा तथा आपके आसपास नही है तब आप खोलने का विचार कर रहे है ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, आप हार्डवेयर शॉप में कितना इन्वेस्ट करे, हार्डवेयर बिजनेस के लिए आवश्यक रेजिस्ट्रेशन, हार्डवेयर शॉप में क्या रखे, हार्डवेयर शॉप की मार्केटिंग कैसे करे, बिजनेस प्लान क्या होना चाहिए आदि के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे, तो चलिए दोस्तो हम हार्डवेयर बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।

Hardware Shop business क्या है

हार्डवेयर बिज़नेस एक तरह का ऐसा बिजनेस है जहाँ पर आपको घर निर्माण से सम्बंधित समाग्री मिलता है जैसे कील, नल, पाइप, पानी टँकी, कारपेट, नट बोल्ट, टेप, व अन्य हार्डवेयर समान जो घर मे उपयोग किये जाते है आदि हार्डवेयर शॉप में मिलता है, इस तरह का समान रखकर जिस दुकान को खोलते है उसे हम हार्डवेयर बिजनेस कहते है, क्योकि आज के समय मे घर का समान बाथरूम का समान, नल आदि की आवश्यकता लोगो को हमेशा पड़ते रहता है ऐसे में आज के समय मे यह सबसे फायदेमंद बिजनेस है।

हार्डवेयर का दुकान कहाँ खोले :

यदि आप हार्डवेयर का दुकान खोलना चाहते है तब आपको ऐसे जगह पर दुकान खोलना चाहिए जहाँ पर हार्डवेयर दुकान की डिमांड बहुत ज्यादा है, जैसे आप इसे जिस एरिया में कम हार्डवेयर दुकान है वहां खोल सकते है, साथ ही आप हार्डवेयर की दुकान मार्केट साइड ओपन कर सकते है इसमें आपको कस्टमर का फायदा होगा कस्टमर आपके दुकान आसानी से आ पायेंगे, साथ ही मार्केट में शॉप होने पे कोई भी जिसे समान लेना है वह आसानी सेआ सकता है, तथा आपको इससे ग्राहक का इजफ़ा होगा, कम समय मे आपका बिजनेस बेहतरीन चलेगा। आज के समय मे हार्डवेयर का बिल्डिंग मटेरियल शॉप के खोलने पर आपको बहुत फायदा होगा, साथ ही भविष्य में भी होगा।

आपका बिजेनस प्लान क्या होना चाहिए?

वर्तमान समय मे बिजेनस का डूबने के डर बना रहता है क्योकि बिजनेस एक जुआ के खेल के तरह का चल गया तब बहुत अच्छा चलता है नही तो डूब जाता है, ऐसे में आप अपना बिजनेस को बिलकुल एक नया लुक हटकर दे जिसे डूबने के डर खत्म हो जाये, तथा आप अपने दुकान में छोटी से छोटी समान रखे जिससे कोई ग्राहक दुकान आता है तब वह लौटकर वापस न जाये उसे समान मिल सके।

आप अपने चार्टेड एकाउंटेंट से बात कर ले कि आप किस तरह से खर्चा करना चाहते है तथा इन्वेस्ट करते है, यह सब चीजों की जानकारी अपने CA के साथ शेयर करे व बिजनेस प्लान करे, साथ ही आप अपने बिजनेस का पूरे महीने का हिसाब किताब अच्छे से सम्भाल कर रखे व समय समय पर हिसाब किताब करते रहे, सभी बिल को एकदम संभाल कर रखे, लेनदेन में किसी तरह का घाटा न हो इसलिए सीसीटीवी कैमरे लगावकर रखे। अपने बिजनेस इन्सुरेंस भी करा सकते है यदि आपका दुकान गलती से डूब जाता है तब आपको सहारा देने के लिए कोई तो होगा इसके लिए आप बीमा इन्सुरेंस  करा सकते है। साथ ही आप अपने आयकर का रिकॉड बनाकर रखे, तथा कंप्यूटर में एक एक समान का नाम लिस्ट भी बनाकर रखे, तथा बिक्री का हिसाब करते रहे, व समय पर स्टॉक मंगाकर रखे।

आप अपने हार्डवेयर दुकान में जो भी समान बेचना चाहते है उसे सूझबूझ से खरीद कर रखे ताकि कस्टमर को दिक्कत न हो, आप  जिस क्षेत्र में शॉप ओपन कर रहे है आप इस बात का ध्यान रखे कि उस एरिया में अधिक शॉप न हो, जिसे आपको आर्थिक नुकसान न हो। आपको ऐसे इंसान को भी काम पे रखना होगा जिसे हार्डवेयर रिलेटेड चीज़ो की जानकारी हो और दुकान सम्बल सके ।

हार्डवेयर का शॉप कैसे खोले :

  • सर्वप्रथम आपको हार्डवेयर का शॉप खोलने के लिए एक अच्छा लोकेशन मतलब जगह देखना होगा, जहां पर आप अपना हार्डवेयर शॉप खोलते है तब वह बेहतरीन तरीके से चल सके।
  • इसके साथ ही आपका हार्डवेयर शॉप खोलने के लिए योजना सटीक तथा प्रभावी होना चाहिए, ताकि बिजनेस डूबने का डर न रहे।
  • अब आपको अपने हार्डवेयर शॉप खोलने के लिए आपको शॉप का इंटीरियर में ध्यान देना होगा, सभी समान को व्यवस्थित रखने के लिए फर्नीचर व बोर्ड में बेहतरीन तरीके से डेकोरेट करना चाहिए।
  • आप इस बात का ध्यान रखे कि हार्डवेयर का शॉप बढ़े जगह में होता है अर्थात दुकान का साइज बड़ा हो ताकि सभी तरह के समान रख सके, आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा, ताकि समान स्टोर कर सके।
  • साथ ही आपको हार्डवेयर के शॉप खोलते वक़्त समान के ब्रांड पर ध्यान देना होगा,, मार्केट में किस ब्रांड की समान का डिमांड है इस पर भी ध्यान देना होगा।

हार्डवेयर शॉप में क्या समान रखना चाहिए?

आप यदि हार्डवेयर शॉप खोंलने जा रहे है तब आपको हार्डवेअर के अंतर्गत विभिन्न तरह के समान रखना पड़ेगा जैसे नल, नट, पाईप, पेचकस, कील, कुंडी, स्क्रु, कैंची, धागे, विभिन्न तरह के कील, फेविकोल, वायर, ड्राप, तार, रस्सी, केबल, डोर, बोनट,पाने, चेन, स्टेपल, टेप, हथोड़े व पेच आदि समान रखना पड़ता है, इसके साथ ही आप मांग के अनुरूप आप घर व बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के समान भी रख सकते है, इससे आपको कस्टमर का फायदा होगा, क्योकि यदि आप एक छत के नीचे सभी चीजें रखते है तब आपको ही फायदा है।।

हार्डवेयर बिजनेस के लिए आवश्यक रेजिस्ट्रेशन :

  • सर्वप्रथम आपको दुकान खोलने का परमिट आपको जिला मुख्यालय (नगर निगम विभाग) के बिजनेस व कॉमर्स विभाग से लेना पड़ता है, आपको इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट लगेगा फिर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
  • यदि दुकान या फिर जमीन आपके नाम पर है तब आपके पास उस जमीन का मालिकाना हक रखते है तब ऐसे में आपको किसी भी तरह का किरायानामा बनवाने की जरूरत नही पड़ेगा, यदि अपने किराये से लिया है जमीन या दुकान तब आपको कचहरी  में उस जमीन के नाम पर किरायानामा बनवाने की जरूरत पड़ेगा।
  • इसके साथ ही आपको GST रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है तब जाकर आपके शॉप का TIN नंबर जारी होगा, तथा आपके बिजनेस में पारदर्शिता होगा तब  किसी तरह का प्रॉब्लम भविष्य में नही होगा।
  • आपको अपने दुकान का फायर सेफ्टी एवं सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए आपको फायर डिपार्टमेंट एवं पुलिस डिपार्टमेंट में रजिट्रेशन कराना होगा।

हार्डवेयर शॉप में कितना इन्वेस्ट करना पड़ता है :

यदि आप हार्डवेयर शॉप खोल रहे है तब आपको शुरुआत में मोटी रकम इन्वेस्ट करना होगा यदि जमीन आपका है तब आप आसानी से 10 लाख से 25 लाख तक इन्वेस्ट करके एक हार्डवेयर दुकान खोल सकते है, वही आपका जमीन/ दुकान नही है व किराये से है तब एरिया के हिसाब से जो रेट दुकान का वह चुकाना होगा जैसे 15 हजार रुपये के आसपास, इस तरह से आपको शुरुआत में छोटे हार्डवेयर शॉप खोलते है तब इन्वेस्ट करना पड़ता है।

यदि आप बड़े होलसेल हार्डवेयर शॉप या डीलर हार्डवेयर शॉप खोलते है तब आपको 30 लाख से 1 करोड़ तक शुरुआत में इन्वेस्ट करना पड़ेगा इसके साथ ही आपको बड़े जगह की भी आवश्यकता पड़ेगा।

कितना लाभ होता है?

आज के समय मे हार्डवेयर शॉप कोई भी इंसान खोल सकता है, जिसमें बिजनेस करने की कैपिबिललिटि हो वह आसानी से हार्डवेयर शॉप खोल सकता है, इसमें किस तरह का कोई दवाब नही होता है, आपको अपना समान अपने अनुसार बेचना होता है,, साथ ही आपको बिजनेस डील करना आना चाहिए, बेसिक मैथ्स अर्थात, जोड़ना, घटाना, गुणा एवं भाग आपको आना चाहिए। आज के समय मे हार्डवेयर में बहुत ज्यादा प्रॉफिट है यदि आप हार्डवेयर शॉप ओपन करना चाहते है तब आपको बिलकुल भी देर नही करना चाहिए, आप इस बिजनेस में  जितना इन्वेस्ट करते है उसे कहि ज्यादा आपको प्रॉफिट होता है।

हार्डवेयर शॉप के लिए समान कहाँ से खरीदे?

आज के समय मे यदि आप हार्डवेयर शॉप खोलना चाहते है तब आप यदि होलसेल व डीलर शॉप खोलते है तब आपको सीधे कंपनी से डील करना होगा। यदि आप समान्या तरह के बिजनेस शॉप उद्देश्य से खोलते है तब हार्डवेयर शॉप डालने के लिए आपको समान डायरेक्ट फैक्टरी या फिर होल सेलर से खरीदना चाहिए, फैक्टरी से खरीदना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि सभी समान एक जगह नही मिलता है ऐसे में आप किसी होल सेलर से हार्डवेयर के समान ख़रीद सकते है।

हार्डवेयर शॉप की मार्केटिंग कैसे करें?

आज का समय सिर्फ मार्केटिंग का समय है, जो दिखता है वही बिकता है, ऐसे में आप अपने हार्डवेयर हाउस का फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप बिजनेस व टिवटर में आप अपने हार्डवेयर शॉप के नाम का पेज व आईडी क्रिएट कर सकते है तथा, वहाँ आप अपने दुकान में मौजूद समान का फोटो डालते रहे समय समय पर हार्डवेयर से सम्बंधित पोस्ट  करते रहे तथा अपने हार्डवेयर शॉप का प्रोमेट करे। साथ ही आप शुरुआत में न्यूज़पेपर में पाम्पलेट दे सकते है, साथ ही आप किसी इन्फ्लुएंसर्स से ऑनलाइन पेड प्रोमोशन कर सकते है। साथ ही आप अपने हार्डवेयर शॉप का गूगल मैप व just deal में भी फोटोज शेयर कर सकते है, इस तरह से आप हार्डवेयर शॉप आसानी से खोल सकते है तथा मार्केटिंग कर सकते है।

ये भी पढ़े :

Leave a Comment