फर्नीचर का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Furniture making business plan Hindi

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है, आज के समय मे यदि आप पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है और ऐसे में आप यदि बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब आप आज के समय मे फर्नीचर का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है, क्योकि आज के समय मे सबसे बेहतरीन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेश फर्नीचर का साबित हो सकता है। यदि आप अपना 100% अपने बिजनेस में देना चाहिए है, तब हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है जिसमें आप आसानी से इंवेसट करते है, तब आप इस बिजनेस को आसानी से शिखर तक पहुँचा सकते है, क्योकि आज के समय मे यदि आप फर्नीचर बिजनेस करते है तब इसका बाजार बहुत ही बड़ा और विस्तृत है, ऐसे में आपको ज्यादा मार्केटिंग करने की आवश्यकता नही है। तो चलिए दोस्तों हम आज इस पोस्ट के माध्यम से फर्नीचर के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।

फर्नीचर बिजनेस क्या है | What is furniture business

आज के समय में लकड़ी के माध्यम से अलग-अलग फर्नीचर बनाकर उन्हें मार्केट में बेचना ही फर्नीचर का बिजनेस कहलाता है, और वर्तमान समय में शादियों में, ऑफिस निर्माण में, स्कूल, दुकान, हॉस्पिटल, व बिल्डिंग आदि का निर्माण करते हुए उसके सेटअप में फर्नीचर का उपयोग किया जाता है, तथा लगातार फर्नीचर की बढ़ती मांग को देखकर लोग फर्नीचर का काम सीख कर या कुछ वर्कर रखकर इस बिजनेस को शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं, इसके साथ ही आज के समय में फर्नीचर को आप अनेक तरह का शेप देकर आप अच्छा खासा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं।

फर्नीचर बनाने के लिए मशीन एवं उपकरण | Machines and equipment for business

वर्तमान समय में यदि आप फर्नीचर बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है, तब आपको फर्नीचर के बिजनेस में मशीन का उपयोग अधिक उत्पादन तथा काम को बेहतर बनाने एवं फिनिशिंग के लिए करने की जरूरत होगी, और आज के समय में इस बिजनेस में आपको निम्न मशीनों की आवश्यकता होती है

मशीन:-

  • लकड़ियों को छेद करने के लिए hand drill machine
  • लकड़ी की कटाई के लिए hand cutting machine
  • लकड़ी की उपरी सतह को प्लेन एवं सेफ मैं लाने के लिए wood planner machine
  • फर्नीचर में चमक लाने के लिए belt sander
  • Woodern Jack saw & buffling machine

उपकरण:-

  • हथौड़ी
  • प्लार, पेचकस
  • नापने के लिए टेप
  • छोटा हैंड कटर

आज के समय में इन सभी चीजों की जरूरत होगी यदि आप फर्नीचर बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे है, और इन सभी मशीन की कीमत ज्यादा नही रहता है।

फर्नीचर बिजनेस के लिए जगह | Location for Furniture business

वर्तमान समय में यदि आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं, ऐसे में आपको जगह की अवश्यकता होती है, और यदि आपके पास खुद का जगह नही है तब आपको आवागमन की सुविधा के अनुसार आपको सबसे पहले जगह देखना होगा, क्योंकि फर्नीचर बिजनेस के लिए जगह बहुत मायने रखता है, और यदि आप शहर के आसपास आवागमन की सुविधा वाले स्थान में फर्नीचर बिजनेस रखते है तब आपको फायदे अधिक होता है, क्योंकि फर्नीचर बिजनेस बड़ा होता है और हमेशा आवागमन की सुविधा होनी चाहिए, और फर्नीचर बिजनेस के लिए आप सड़क से लगा हुआ स्थान का चयन करे, और इसके साथ ही जहां 24*7 पानी और बिजली की व्यवस्था हो ऐसे स्थान का चयन करना होगा, क्योंकि आपको बिजली की अवश्यकता हमेशा होगी। इसके साथ ही आप जगह का चुनाव करते वक्त आपको गोदाम और पार्किंग आदि का ध्यान रखना होगा, शुरुआत में आप 1000 से 1500 फिट जगह से कर सकते हैं। इसके साथ ही आप फैक्ट्री को 24*7 काम हो सके स्थान में रखे, अस्पताल, स्कूल और मौहले में न खोले।

फर्नीचर बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले रॉ मटेरियल (furniture making Raw material )

वर्तमान समय में यदि आप इस बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहते है, तब आपको शुरू में कुछ चीजों में इन्वेस्ट करने की अवश्यकता होगी, और आपको बेहतरीन रॉ मेटेरियल में ध्यान देना होगा, और आपको फर्नीचर बनाने के लिए कुछ रॉ मटेरियल का उपयोग करना होगा,  जो कि निम्न अनुसार हैं

  • लकड़ी
  • प्लाई
  • सनमाइका
  • फेविकोल
  • कील
  • पेंट
  • प्राइमर
  • ग्लास
  • ग्रिप

फर्नीचर बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस | Licence for Furniture business

  • आज के समय में यदि आप बिजनेस बिल्डिंग बनवाते है तब आपको नगर निगम या नगर पालिका से अनुमति लेना होगा। यदि रेंट से लिये है तब आप सभी लीगल पेपर चेक करके रेंट से लेवें।
  • अपने फैक्ट्री में आपको फायर सेफ्टी का ध्यान रखना होगा तथा इसके लिए आपको नगर निगम मुख्यालय के फायर डिपार्टमेंट से आपको अनुमति लेना होगा। बिजनेस के रूप में बनाये गए बिल्डिंग में फायर सेफ्टी का होना बहुत जरूरी होता है।
  • फर्नीचर बिजनेस को आपको बिजनेस रेजिस्ट्रेशन कराना बहुत ही जरूरी है।
  • आपको GST रेजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है, तब जाकर TIN नंबर मिलता है।
  • बिजनेश रेजिस्ट्रेशन कराना बेहद आवश्यक है क्योकि फर्नीचर बिजनेस MSME मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी के तहत आता है, रेजिस्ट्रेशन आप कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल विभाग में कर सकते हैं।
  • आपको सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस स्टेशन में रेजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

फर्नीचर बिजनेस प्लान क्या होना चाहिए :

आज के समय मे यदि आप बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे है, तब आज ही आपको अपने दिमाग में एक बेहतरीन बिजनेस प्लान करना होगा, और सबसे अच्छा बिजनेस है फर्नीचर निर्माण करने का क्योकि आज के समय मे इस बिजनेस में बहुत ज्यादा पैसा है, यदि आप इसमें इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे है तब आप सबसे पहले अपने बजट के अनुसार प्लान करे, तथा अपने बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आप CA से बात करे कि किस तरह से इन्वेस्टमेंट करना है तथा मार्केटिंग, इसके साथ ही ब्रांड में कितना इन्वेस्ट करना है, बनाने के लिए क्या कॉस्ट आता है, किस तरह से मार्जिन रखते है तब प्रॉफिट होगा, आदि बातों का डीस्क्यूशन करे, और आप एक उचित निर्णय ले की आपको शुरुआत में किसी तरह से बिजनेस स्टार्ट करना है क्योकि यदि आप छोटे स्तर से स्टार्ट करते है तब आपको ज्यादा इन्वेस्ट करना नही पड़ेगा, तथा इसके साथ ही यदि आप बड़े स्तर में बनाना चाहते है तब आपको अधिक पैसे इन्वेस्ट करने की आवश्यकता पड़ेगा, इसलिए आप अपने आवश्यकता और बजट के अनुरूप बिजनेस प्लान करें।

फर्नीचर बिजनेस के लिए इन्वेस्ट | Investment for furniture business

वर्तमान समय मे यदि आप किसी तरह के बिजनेस में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे है, तब आपको आज के समय में आप फर्नीचर बिजनेस में इन्वेस्ट करते है, तब आप इसमें वर्तमान समय मे जितना अधिक इन्वेस्ट करते है उतना ही फायदा होता है, तब आपका बिजनेस बड़ा रहता है तब आपको बड़े जगह की आवश्यकता पड़ता है ऐसे में आपको अधिक पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगा, इसके साथ ही यदि आप सीमित मात्रा में और छोटा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तब आपको ज्यादा पैसे की इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नही पड़ेगा, आप रॉ मेटेरियल में भी बिजनेस के अनुसार इन्वेस्ट कर सकते है।आपको शुरू में निम्न चीजे के लिए इन्वेस्ट करने की अवश्यकता होगी–

  • आपको शुरुआत में जमीन के लिए 3 लाख से  7 लाख तक करना होगा, यदि स्वयं का जमीन नही है।
  • आपको बिल्डिंग बनाने के लिए 3 लाख से 5 लाख तक का इन्वेस्ट करना होगा।
  • Raw Material के लिए आपको लेते है उसके लिए 2 लाख से 10 लाख तक करना होगा।
  • वर्कर के लिए शुरुआत में आपको 10 हजार रुपए तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है।
  • अन्य खर्च के लिए आपको 1 लाख रुपए खर्च करना होगा।

फर्नीचर बिजनेस में मजदूर की आवश्यकता :

आज के समय में यदि आप फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब यह पूरी तरह से मशीन और हाथो के माध्यम से होता है, ऐसे में आपको इस बिजनेस में मशीन ऑपरेट और मजदूरी करने वालों की आवश्यकता होगा, और इसके लिए कम से कम 10 लोग पर्याप्त है, और वही पैकिंग के लिए एक व्यक्ति पर्याप्त है, और सभी चीजों की देख रेख के लिए एक मैनेजर की आवश्यकता पड़ेगा, इस तरह से इस बिजनेस में अधिक लोगों की आवश्यकता नही पड़ता है, इस बिजनेस में फायदा बहुत है आज ही इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

फर्नीचर लिए पैकेजिंग | Packaging

आज के समय मे जो दिखता है वही बिकता है, ऐसे में आपको अपने फर्नीचर के डिजाइन के साथ उसे पैक भी बेहतरीन तरीके से करने की अवश्यकता होगी, और इसके लिए कार्टून्स का प्रयोग कर सकते हैं, और अपने द्वारा बनाए गये फर्नीचर के आकार के अनुसार आपको कार्टून्स प्राप्त करने की आवश्यकता पड़ेगा, तथा आप अपने फर्नीचर के डिब्बे को आकर्षक बनाने के लिए इस पर विभिन्न तरह के स्टीकर और लोगो लगा सकते हैं, जिससे डिब्बा आकर्षक लगे, और लोगों को डिब्बा देखकर ही पसंद आ जाये, इस तरह से आप फर्नीचर को पैकिंग कर सकते है।

फर्नीचर बिजनेस के लिए ऋण | Subsidy and loan for furniture Business

वर्तमान समय में फर्नीचर बिजनेस के लिए सरकार आंशिक रूप से ऋण देती है, और यदि आप फर्नीचर बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तब आपको अपने बजट के अनुरूप बैंक से लोन लेने की आवश्यकता होगी, आप फर्नीचर बिजनेस के लिए MSME के तहत लोन ले सकते हैं, इसके साथ ही आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत भी बिजनेस लोन ले सकते हैं, आपका क्रेडिट स्कोर बेहतरीन है तब आप सीधे बैंक से लोन ले सकते हैं, इस तरह से आप आसानी से आज के समय में फर्नीचर बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लोन ले सकते हैं।

फर्नीचर के बिजनेस में प्रॉफिट | Profit in Furniture Business

समय के साथ आप जितना अधिक इन्वेस्ट करते है उतना फायदा होता है, और आज के समय मे यदि आप फर्नीचर बिजनेस करते है तथा आप इस बिजनेस में लाभ की बात करते है, तब वर्तमान समय में फर्नीचर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रहा है, क्योकि अधिकतर लोगों अपने घर, ऑफिस, और अन्य स्थान को फर्नीचर से सजाना चाहते ही, ऐसे में यदि आप इस बिजनेस में प्रॉफिट की बात करते है तब आप मेकिंग कॉस्ट के बाद MRP रखते है, उसमें आप 30 -70% का लाभ उठाना चाहते है, तब यह आपके कॉस्ट प्राइस एवं सेल्लिंग प्राइस में निर्भर करेगा, और इसके साथ ही आप आपने सेल्लिंग प्राइस में कितना मार्जिन रखे है उस पर भी यह निर्भर करता है, वर्तमान समय मे मार्केट के अनुसार फर्नीचर बना सकते है और उसका रेट निर्धारित कर सकते है, आप इस बिजनेस की शुरुआत करके आज के समय मे आसानी से लाखो रूपये कमा सकते है।

फर्नीचर बिजनेस की मार्केटिंग | Marketing of furniture business

आज के समय में सभी शहरों में बहुत से फर्नीचर स्टोर होता है जहाँ पर आपको फर्नीचर देखने को मिल जायेगा, और आप आज के समय में ऐसे में अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग क्वालिटी अच्छा रख कर कर सकते है, और आप जितना अच्छा फर्नीचर के डिजाइन बनाते है और उसमें क्वालिटी के साथ उसे सस्ता रखते है, तब आपके फर्नीचर की मांग बढ़ जाता है, तथा आप इसके साथ ही आप अपने फर्नीचर को अपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं ट्विटर का मदद लेकर प्रमोट कर सकते है, तथा आप उसमें अपने फर्नीचर बिजनेस का प्रोमोशन कर सकते है, और नए नए फर्नीचर डिजाइन का फोटो प्रमोट कर स्लेट है, और इसके साथ ही आप आसपास के शहरों में भी फर्नीचर दुकान वालों को बेंच सकते है।

फर्नीचर कहां बेंचे

यदि आप आज के समय मे furniture बनाने का बिजनेस करने जा रहे है, तब आपको इसे बेचने की चिंता नही करना चाहिए क्योंकि आज के समय मे फर्नीचर को बेचना बहुत ही आसान हो गया है, और इसे आप आसानी से ऑनलाइन e-commerce website या खुद की वेबसाइट में डायरेक्ट बेंच सकते है, और आप इसके साथ ही आप इसे फर्नीचर दुकान वालों से कॉन्ट्रैक्ट ले सकते हैं, और शुरुआत में सैंपल भी भेज सकते है, आप जितना अधिक फर्नीचर का लुक और क्वालिटी रखते है उतना ही आपकी बिक्री होगा, ऐसे में आप फर्नीचर का निर्माण में अधिक ध्यान दे।

Leave a Comment