बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का बिसनेस कैसे शुरू करे | Building materials supply business in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है, आज के समय मे पढ़ाई का स्तर बहुत बढ़ता जा रहा है ऐसे में बहुत से लोग पढ़ने में ज्यादा माहिर नही होते है तथा वह अपना विषय छोड़कर बिजनेस करने के बारे में सोचते है यदि आप बिजनेस करने के बारे मे सोच रहे है तब आज के समय मे सबसे बेहतरीन बिजनेस है बिल्डिंग मटेरियल शॉप का, इसका डिमांड काफी अधिक है क्योकि आज के समय मे घर, ऑफिस, व अन्य भवन काफी अधिक मात्रा में बन रहा है ऐसे में उन्हें बिल्डिंग मटेरियल की जरूरत होता है यदि आप बिल्डिंग मटेरियल का सम्पूर्ण समान रखते है तब आपका बिजनेस का भविष्य बहुत ही अच्छा रहेगा। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बिजनेस प्लान क्या होना चाहिए, बिजनेस में कितना इन्वेस्ट करे, बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस क्या है, अपने बिजनेस का मार्केटिंग कैसे करे, बिजनेस के लिए रेजिस्ट्रेशन, व मटेरियल दुकान कैसे खोले आदि के बारे के हम इस पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे, तो चलिए दोस्तों हम बिल्डिंग मटेरियल के बारे में विस्तार से जानते है।

बिल्डिंग मेटेरियल बिजनेस क्या है :

यदि आप बिल्डिंग मेटेरियल बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब यह बहुत अच्छा आईडिया हैं, जैसे कि आप जानते है आज के समय मे किसी भी घर या बिल्डिंग को बनाने के लिए  कंस्ट्रक्शन वर्क होता है तथा उसके लिए रॉ मेटेरियल की जरूरत होती है जैसे – रेत, गिट्टी, सीमेंट, ब्रिक्स, छड़, सीट, टाईल्स, मार्बल बल्ली, सीढ़ी तथा कुछ अन्य मशीनों की आवश्यकता पड़ता है, इन सभी चीजों को हम जहां से खरीदते है तथा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में उपयोग लाते है, इसे ही हम  बिल्डिंग मेटेरियल कहते है, तथा इस बिजनेस को बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस कहते है।  यदि आप भी बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।

बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान कहाँ खोले :

यदि आप बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान खोंलने के बारे में सोच रहे है तब आज के समय मे सबसे बड़ा समस्या कहाँ खोंलने है उसका रहता है ऐसे में आपको बिल्डिंग मटेरियल शॉप के लिए प्राइम लोकेशन के साथ जगह बड़ा हो इस बात का ध्यान रखना होगा, क्योकि बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस के लिए अधिक जगह व गैरेज की आवश्यकता पड़ता है जैसे रेत, ईंट व गिट्टी को रखने के लिए खुले तथा कुछ जगह की आवश्यकता पड़ता है, तथा सीमेंट व छड़ को रखने के लिए गोदाम की आवश्यकता होता है, तथा अन्य वस्तुओं को रखने के लिए दुकान में थोड़ा जगह सैंपल रखने के लिए होना चाहिए, ऐसे में आपको बिल्डिंग मटेरियल की दुकान शहर के बीचों बीच में न रखकर, आपको ऐसे जगह का चुनाव करना होगा, जहां पर आवागमन की पर्याप्त सुविधा हो क्योंकि बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस में ट्रक व ट्रेक्टर का प्रयोग समान लाने ले जाने में अधिक होता है, ऐसे में आपको स्थान का विशेष ध्यान रखना होगा।

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस में कितना इन्वेस्ट करें :

यदि आप बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस करने के बारे में विचार कर रहे है तब यदि आप छोटे स्तर में बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तब आपको शुरुआती समय पर 15 लाख से 20 लाख तक इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता पड़ सकता है, यदि साथ ही आपका खुद का जगह/ दुकान नही है एवं आप उसे रेंट में लेते है तब आपको उस जगह का रेंट 30 से 40 हजार महीने का पड़ सकता है।

यदि आप बड़े स्तर पर बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस स्टार्ट करने का सोच रहे है तब आपको अपने बिल्डिंग मटेरियल शॉप में सभी तरह के बिल्डिंग मटेरियल सामान रखने पडेगा, ऐसे में आपको शुरुआती समय मे 30 लाख से 50 लाख तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है, इसके साथ ही आप अपने खुद के जमीन में बिल्डिंग मटेरियल शॉप खोल रहे है तब आपको किसी तरह का रेंट देने की आवश्यकता नही पड़ेगा, नही तो  आपको महीने का 70- 80 हजार रुपये उस जगह या स्थान का रेंट देना पड़ सकता है, स्थान के हिसाब से। आप बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस में जीतना  अधिक इन्वेस्ट करते है आप  उतना ही ज्यादा स्टॉक बिल्डिंग मटेरियल का रख सकते है।

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस के लिए लाइसेंस :

आज के समय मे यदि आप बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब आपको इस बिजनेस के लिए लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगा, तथा आपको उसके लिये

‘एमएसएमई’ के तहत उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता पड़ेगा, इसके साथ ही आपको अपने बिजनेस के कमाई के बारे में पूरी जानकारी सरकार को देने के लिए टैक्स रिटर्न्स फ़ाइल करने की आवश्यकता पड़ेगा।

  • आपको अपने बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस की पारदर्शिता बनाये रखना होगा व आपको इसके लिए GST रेजिस्ट्रेशन करना होगा तथा आपको इसके साथ ही ट्रेंड लाईसेंस डिस्ट्रिक्ट कॉमर्स डिपार्टमेंट से प्राप्त करना होगा।
  • आपको अपने जमीन के सारे पेपरवर्क तहसील या कचहरी से पूर्ण कराना होगा, यदि आप किराये के जमीन में बिजनेस डालने जा रहे है तब आपको किरायानामा बनवाना होगा।
  • इसके साथ ही आपको अपने बिजनेस के बारे में म्युनिसिपल कॉपरेशन में  सम्पूर्ण जानकारी देना पड़ेगा। साथ ही किसी तरह का प्रदूषण न फैले इस बात का ध्यान रखना होगा तथा आपको  लिखित आवेदन देना पड़ेगा, तब जाकर NOC मिलता है।

बिल्डिंग मटेरियल प्रोडक्ट कहाँ से खरीदे :

यदि आप बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब आपको उसके लिए अलग अलग समान भिन्न भिन्न जगहों से लेना पड़ेगा, क्योकि यह सभी एक जगह नही मिलता है, जैसे आप किसी भी नामचीन कंपनी से सीमेंट खरीद सकते है तथा स्टॉक रख सकते है, आपको उसके लिए सीधे सीमेंट कंपनी से बात करना होगा एवं उसके हिसाब से आप उस कंपनी का सीमेंट ले सकते है तथा आप उसे स्टॉक करके, बेंच सकते है जैसे आप Ambuja Cement, ACC Cement, UltraTech Cement, Lafarz एवं Double Bull cement आदि कम्पनी के सीमेंट आप अपने शॉप में रख सकते है, इस सबकी मांग काफी अधिक है, साथ ही आप इसके लिए सीधे कंपनी से बात करने की आवश्यकता पड़ेगा फिर आपको रिटेल प्राइज में अच्छे मार्जिन में मिल जाएगा।

इसी तरह आप छड़ एवं लोहे के समान के लिए आपको किसी बड़े डीलर या फिर किसी लौह उत्पादक कंपनी से बात करना पड़ेगा तथा आपको उसके अनुरूप ही छड़ थोक भाव मे आप खरीद सकते है। इसके साथ ही आपको रेत के लिए रेत खनन व्यपारियों से रेत आप थोक भाव मे खरीद सकते है तथा उनके साथ डील कर सकते है, एवं गिट्टी के लिए आपको किसी माइंस से खरीदना होगा जहां क्रेसर निरंतर चलता है क्योकि रेत व गिट्टी हमेशा जरूरत पड़ता है तथा वहाँ से आपको वाजिब रेट में गिट्टी व रेत मिल जाएगा।

आज के समय मे यदि ब्रिक्स की बात आता है तब आप दो तरह के ब्रिक्स रख सकते है एक लाल मिट्टी वाली ईंटे, या फिर  दूसरा है सीमेंट की ईंटे। आप ईंट किसी लोकल ईंट व्यापारी से खरीद सकते है, इसके साथ ही यदि आपके पास पर्याप्त जगह है तब आप सीमेंट के ब्रिक्स खुद बनवा सकते है।

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस के लिए ट्रांसपोर्ट का आवागमन :

यदि आप बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस करना चाहते है तब आपको शुरुआत समय मे बहुत सारे चीजों के लेकर दिक्कत आ सकता है, ऐसे में आपको माल मंगाने के लिए ट्रक एवं ट्रेक्टर की जरूरत पड़ेगा, तथा  आप शुरुआत में इसमें इन्वेस्टमेंट न करके आप किसी प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क कर सकते है तथा उसे किराये पर रख ले, तथा इस तरह से आप ट्रक में माल मंगा सकते है। साथ ही यदि आप कस्टमर को माल बेचते है तब उनके पास लेजाने सुविधा नही होता है तब आप माल लेकर जाने के लिए आप छोटा हाथी (ट्रक) या फिर ट्रैक्टर रख सकते है इसका चार्ज आप अलग से ले सकते है, जिससे आसानी से माल कस्टमर के पास उसके स्थान तक पहुँच जाएगा।, या फिर आप माल लाने ले जाने के लिए भी किराये की गाड़ी रख सकते है, इसलिए आपको शुरुआत में ट्रांसपोर्ट में ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नही है। यदि आपका बिजनेस काफी बेहतरीन चल रहा है तब आप भविष्य मे आप अपना खुद का ट्रांसपोर्ट सुविधा भी रख सकते है।

बिल्डिंग मटेरियल शॉप में वर्क की आवश्यकता होता है क्या :

यदि आप बिल्डिंग मटेरियल शॉप ओपन करना चाहते है तब यह बिल्डिंग मटेरियल शॉप अकेले नही चलता है क्योकि यह किसी तरह का ऑफिस वर्क काम नही होता है, हाँ आप बस आपके दुकान में जो ग्राहक  आ रहे है उसे सैंपल दिखाने व प्राइस बताने का काम कर सकते है। लेकिन माल लोडिंग एवं अनलोडिंग के लिए मजदूरों की पड़ता है, ऐसे में आप कम से कम शुरुआत में 4 मजदूर में रख सकते है तथा रेत, गिट्टी, सीमेंट एवं छड़ आदि की लोडिंग एवं अनलोडिंग उनसे कर सकते है, क्योकि बिल्डिंग मटेरियल शॉप में काम की आवश्यकता होता है ऐसे में आपको कुछ मजदूर की आवश्यकता रोज पड़ेगा।

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस में कितना लाभ है :

आज के समय मे यदि बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तब यह बहुत ही बढ़िया बिजनेस है क्योकि बिल्डिंग मटेरियक बिजनेस में बहुत ज्यादा फायदा है, आज के समय मे बहुत अधिक मात्रा में कंस्ट्रक्शन वर्क हो रहा है ऐसे में यदि आप किसी भी कंपनी का स्टॉक लेते है एवं समय से पूर्व स्टॉक को खत्म कर देते है तब आपको कंपनी के तरफ से डिस्काउंट भी मिलता है, साथ ही आप थोक में सामान खरीदते है तब आपको बहुत अच्छा मार्जिन में बेचने को मिल जाता है। आप रेत को रेत खनन व्यपारियों से सस्ते दामों मे डील करके खरीद सकते है तथा  मार्केट के अनुरूप  रेत को अच्छे दाम में बेंच सकते है।  आज के समय मे बिल्डिंग मटेरियल में बहुत ज्यादा मुनाफा होता है, ऐसे में आप कम दाम में माल खरीदकर अधिक दाम में आसानी से बेंच सकते है तथा अच्छा लाभ कमा सकते है।

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

आज का समय सिर्फ मार्केटिंग का समय है, जो दिखता है वही बिकता है, ऐसे में आप अपने बिल्डिंग मटेरियल शॉप का फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप बिजनेस व टिवटर में आप अपने मटेरियल शॉप के नाम का पेज व आईडी क्रिएट कर सकते है तथा, वहाँ आप अपने दुकान में मौजूद समान का फोटो डालते रहे समय समय पर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन से सम्बंधित पोस्ट  करते रहे तथा अपने बिल्डिंग मटेरियल शॉप का प्रोमेट करे। साथ ही आप शुरुआत में न्यूज़पेपर में पाम्पलेट दे सकते है, साथ ही आप किसी influencers से ऑनलाइन पेड प्रोमोशन कर सकते है। साथ ही आप अपने बिल्डिंग मटेरियल शॉप का गूगल मैप व just deal में भी फोटोज शेयर कर सकते है, इस तरह से आप बिल्डिंग मटेरियल शॉप आसानी से खोल सकते है तथा उसकी मार्केटिंग कर सकते है। आज के समय में कंस्ट्रक्शन वर्क का समान बहुत ज्यादा बिकता है ऐसे में आपको ज्यादा प्रोमोशन या फिर मार्केटिंग की भी आवश्यकता नही पड़ेगा।

ये भी पढ़े :

Leave a Comment