एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग का बिज़नेस कैसे करें | Aluminum recycling business in Hindi

एल्युमीनियम के केन का उपयोग तो आजकल सभी जगह होता है। जैसे की जूस की केन, कोल्ड ड्रिंक की केन, घी या तेल की केन, चॉकलेट दूध इत्यादि तथा और भी बहुत सारी चीजे एल्युमीनियम की केन में आती है । और ज्यादातर जो केन होती है, वो सब रीसाइकल्ड एल्युमीनियम की बनी होती है। यानि की वो पुराने एल्युमीनियम को रीसायकल कर के बनायीं जाती हैं। जिस हिसाब से आजकल इन सब चीजों का उपयोग होने लगा है, इसकी मांग कम नहीं होगी, बढ़ती ही रहेगी, मतलब २४*७ इसकी मांग मार्किट में रहेगी ही।

अब तो ये बात अच्छे से समझ में आ ही गई होगी कि एल्युमीनियम की केन हमारे काम में आने वाली चीज हैं। एल्युमीनियम के सामान की डिमांड साल के १२ महीने अच्छी खासी रहती है, यानि कि उसका हमारे दैनिक जीवन (daily use) में हमेशा ही काम पड़ता रहता है। यह हमेशा ही समान रूप से बिकते है। अगर हम कुछ काम शुरू करने कि सोच रहे हैं तो एल्युमीनियम को रीसायकल करने का व्यवसाय एक अच्छा खासा विकल्प (option for business) हो सकता है, क्यूंकि इसकी डिमांड मार्किट में बहुत ही बढ़ती जा रही है।  विश्व स्तर पर प्रति वर्ष कुल 180 बिलियन एल्युमीनियम केन का उत्पादन होता है। उपयोग किए जाने वाले अधिकांश डिब्बे Recycled Aluminum से बने होते हैं न कि प्राथमिक (primary) एल्यूमीनियम से।

आज के इस लेख (article) में हम आपको एल्युमीनियम को रीसायकल करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे। एल्युमीनियम को रीसायकल कर बेचने का बिज़नेस कैसे शुरू करें, इसमें कितना खर्च आएगा, इसका सामान कैसे व कहाँ – कहाँ से खरीदे इत्यादि ।

अगर आप ठीक ठाक budget इन्वेस्टमेंट वाला business चाहते हैं तो आपको एल्युमीनियम को रीसायकल करके बेचना एक अच्छा विकल्प है, एवं इसका व्यापार करना एक अच्छा खासा मुनाफा दे सकता है| क्यूंकि इस काम को शुरू करने में थोड़ा ज्यादा पैसा लगता है , लेकिन फायदा भी बहुत होता है। एल्यूमीनियम कचरे को दुनिया के सबसे मूल्यवान कचरे में से एक माना जाता है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि अमेरिकी लगभग 1 बिलियन डॉलर मूल्य के एल्युमीनियम कैन फेंकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में एल्यूमीनियम रीसाइक्लिंग कंपनियां Recycled Aluminum पर प्रति वर्ष लगभग ८०० अरब dollar खर्च करती हैं क्योंकि Recycled Aluminum का उद्योग (industry) तरह तरह का है।

इस व्यापार को शुरू करने के लिए कुछ चीजों की जरुरत रहती है। वैसे तो यह आप पर निर्भर करता है के आप कितना बड़ा व्यापार शुरू करना चाहते है। अगर छोटा business चाहते हैं, बहुत ज्यादा amount की जरुरत नहीं पड़ती परन्तु यदि बड़ा बिज़नेस चाहते हैं तो थोड़ा ज्यादा पैसा लगा कर भी यह काम शुरू किया जा सकता है।  

यहाँ पर एल्युमीनियम को रीसायकल कर बेचने के लिए सभी जरुरी जानकारियां दी जा रही हैं, आप उनकी मदद से कम बजट में काम शुरू कर सकते हैं| इसको पढ़ने के लिए हमारे इस लेख को अंत (end) तक पढ़ें ।  

एल्युमीनियम एल्युमीनियम को रीसायकल करने का काम शुरू करने लिए हमें निम्न बातों का ध्यान रखना होगा:

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • इसके लिए जगह (location )
  • बिजली और पानी
  • लाइसेंस (License)
  • कच्चा माल / रॉ मटेरियल (Row material)
  • मशीन (Machine)
  • पैकेजिंग and मार्केटिंग (Packaging and its marketing)
  • बिज़नेस प्लान and फायदा (Business plan and its profit)
  • कर्मचारी की नियुक्ति (Selection/hiring of manpower)
  • बिकने की सम्भावना (Possibility of sell)

अब हम सभी चीजों के बारे में विस्तार (in detail) से बताएँगे।

Table of Contents

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट (Investment for aluminium recycling  business) –

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग का बिज़नेस को शुरू करना हमारे ऊपर ही निर्भर करता है कि हम कितना बड़ा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं । वैसे तोह इस काम को शुरू करने में थोड़ा सा ज्यादा पैसा लगता है , लेकिन जैसा पैसा लगता है, उसी हिसाब से प्रॉफिट भी रहता है। तथा अगर हम इसका बड़ा बिज़नेस करना चाहते हैं तो बड़े लेवल पर ज्यादा पैसे लगा कर हम इसको शुरू कर सकते हैं । इस बिज़नेस को ठीक ठीक लेवल पर शुरू करने के लिए हमें कई चीजों की जरुरत पड़ती है- जैसे के मशीन, पुरानी एलुमिनियम का कचरा, बिल्डिंग,जमीन तथा छुट पुट के भी थोड़े और खर्चे हो सकते हैं ।  इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इस काम को शुरू करने के बड़ा खर्चा जमीन ही होता है। अगर वो हमारी ही है तो काम थोड़ा कम पैसो में हो जाता है, और अगर वो भी किराये से लेते हैं तो उसका खर्च भी इसमें जुड़ जाता है। अब हम आपको इन खर्चो के बारे में विस्तार से बताते हैं । अगर हम जमीन कही दूर लेते हैं तो वहां का खर्च भी बढ़ जाता है। रिसाइकिल कैन बनाने की पूरी व्यवस्था में आपको एक भारी रकम खर्च करनी पड़ेगी। अन्य निवेश विशेषज्ञता, तकनीशियनों और श्रमिकों की व्यवस्था में आएगा।

कुल मिला कर लगभग 30 लाख -1 करोड़ रुपयो की आवश्यकता पड़ सकती है । 

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए जगह (Land for aluminium recycling business) –

इसके लिए एक खुला और हवादार कमरे की आवश्यकता है, जहाँ आप अपनी रीसाइक्लिंग मशीन स्थापित करेंगे। इसमें उचित सुरक्षा (security) मानक, बिजली कनेक्शन (electricity connection), वेंटिलेशन उद्घाटन, तकनीकी सहायता (technical assistance) और बाकि आवश्यक उपकरण होने चाहिए। इसके अलावा, आपको अपने Recycled Products और Waste Products (जिसको रीसाइक्लिंग की आवश्यकता होती है) को रखने के लिए एक अच्छी जगह की भी आवश्यकता होती है। इसके लिए आपके पास जगह पर्याप्त होनी चाहिए, ताकि यह दुर्घटना की स्थिति पैदा करने वाले भीड़भाड़ का कारण न बने।

एल्युमीनियम के पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) के लिए अधिक स्थान की आवश्यकता नहीं होती है। एक एल्युमीनियम कैन रीसाइक्लिंग प्लांट को चलने लिए 100 वर्ग फुट की जगह पर्याप्त है। संबंधित अधिकारियों से एनओसी लेने के बाद आप अपने घर पर भी अपना रीसाइक्लिंग प्लांट शुरू कर सकते हैं, अगर उसके पास वह जगह है और वह खुला है। बेहतर विकल्प यह होगा कि या तो जगह किराए पर लें या इसके लिए अपनी खुद की जमीन का इस्तेमाल करें। वैसे इसका काम हम कही से भी शुरू कर सकते हैं, चाहे वो शहर हो या फिर गांव।

अगर हम इससे बड़े लेवल पर यह काम करने की सोच रहे हैं तो इस के लिए थोड़ी और ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ सकती है, और वो चीज भी हमारे ही ऊपर निर्भर करता है के हम कितना बड़ा काम शुरू करना चाहते हैं। जिसमे की मशीन भी आ जाएगी तथा पैकिंग का काम भी हो जाएगा। अगर हमारे पास इसके ऑफिस के लिए इतनी बड़ी कोई जगह नहीं है तो हम जगह किराए पर भी ले सकते हैं| लेकिन किराए पर लेने से पहले हम rent agreement जैसी कुछ बातो को दिमाग में रख कर काम करना होगा। 

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए बिजली और पानी -(Electricity and Water for Aluminum Recycling Business )-

बिजनेस को शुरू करते समय उस के लिए आपके पास उचित बिजली कनेक्शन और पानी की आपूर्ति: का होना बहुत जरुरी है। आप जहां भी अपना रीसाइक्लिंग प्लांट स्थापित करते हैं , वहां नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए क्योंकि इसकी कमी से आपके रीसाइक्लिंग प्लांट के उत्पादन में बाधा आ सकती है। अपने रीसाइक्लिंग कार्य के लिए स्वच्छ पानी की उचित आपूर्ति का ध्यान रखें | गंदे व पुराने एल्यूमीनियम के डिब्बे की सफाई के लिए अच्छी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको जल प्राधिकरण से विशेष अनुमति लेने की भी आवश्यकता हो सकती है क्योंकि इसमें जल का उपयोग आपकी अपेक्षा से ज्यादा  हो सकता है।

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए लाइसेंस (License for aluminium recycling business) –  

रीसाइक्लिंग व्यवसाय को शुरू करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेना शामिल है:-

  • जल कर – water tax
  • पर्यावरण प्राधिकरण
  • पुनर्चक्रण प्राधिकरण
  • स्थानीय नगर पालिका
  • औद्योगिक प्राधिकरण से अनुमति
  • व्यवसाय का पंजीकरण करना
  • जीएसटी करदाता के रूप में पंजीकरण
  • परिवहन शुल्क
  • पैकेजिंग शुल्क
  • बिजली कर (electricity tax) आदि

इसके साथ ही हमें कुछ और कागजो की जरुरत पद सकती है जैसे के आधार कार्ड (Aadhar card), पैन कार्ड (PAN card), वोटर कार्ड (Voter ID card), rashion card, बिजली का बिल (Electricity bill), बैंक अकाउंट की details, हमारा एक पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo), email ID, फ़ोन नंबर बाकि प्रूफ भी| हमें ये सब भी तैयार रखने होंगे, ताकि हमारा लाइसेंस बनने में किसी तरह कि कोई कमी न आये। तो जब भी हम इसके लाइसेंस के लिए जाएँ, सब डाक्यूमेंट्स ध्यान से साथ ले कर जाये।

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए कच्चा माल (Raw material for aluminium recycling business) –

अगर हम कोई ऐसा बिजनेस शुरू करते है जिसमे किसी चीज को बनाया है तो उसमे कच्चे माल की आवश्यकता पड़ती ही होती है | लेकिन आज के हमारे इस व्यवसाय में ,कच्चे माल की जगह आपको स्थानीय कबाड़ बीनने वालों के साथ मिलकर काम करना होगा, जो कागज या प्लास्टिक जैसे अन्य कचरे की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक दरों पर बेचे जाने वाले एल्यूमीनियम के डिब्बे भी उठाते हैं। इसके लिए आप डंपिंग ग्राउंड के पास स्क्रैप अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं जो आपकी आवश्यकता के आधार पर आपको एल्युमीनियम (aluminium for recycling) प्रदान कर सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छी मात्रा में निवेश की जरूरत है।

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए मशीन (एल्युमीनियम recycling making machine) – 

Aluminum Recycling Business शुरू करने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनें (different types of machines) इस्तेमाल में लायी जाती है , जिनकी कीमतें (cost) कई लाख रुपये हो सकती है। मशीनें खरीदते समय उनका तुलनात्मक विश्लेषण (compare) अवश्य करना चाहिए, और उसके बाद सप्लायर (supplier) का चुनाव करना चाहिए। इस व्यवसाय में इस्तेमाल में लायी जाने वाली कुछ प्रमुख मशीनों के नाम (names of machines) इस प्रकार से है :-

  • बेलर कंप्रेसर – बेलर कंप्रेसर एक तरह की हाइड्रोलिक मशीन है जो एल्युमीनियम को कंप्रेस करती है। इन डिब्बे को बेलर का उपयोग करके एक चौकोर आकार के मोटे और भारी ठोस में संकुचित (compress) किया जाता है जिसमें हजारों डिब्बे होते हैं।
  • स्मेल्टर : स्मेल्टर में एल्युमिनियम को पिघलाकर (melt) निकालने के लिए स्मेल्टर का उपयोग किया जाता है। यह शुद्ध एल्युमिनियम को बाहर लाता है जबकि स्थूल को हटा दिया जाता है जो कि एल्युमिनियम कैन से जुड़ा अवांछित अपशिष्ट (waste) पदार्थ है।
  • फर्नेस : यह वह जगह है जहां पर एल्युमीनियम अपशिष्ट को 750 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर गर्म किया जाता है।
  • शीट मेकर (sheet maker) : एल्युमीनियम के पिघलने के बाद इसे आवश्यकता के अनुसार आकार दिया जाता है, आम तौर पर इसे चादरों में खींचा जाता है।
  • मशीन को आकार देने वाले एल्युमीनियम के डिब्बे (aluminium boxes) : ऐसी और भी कई मशीनों की आवश्यकता होती है जो एल्युमीनियम के डिब्बे को आकार दें (to shape them), उन्हें पॉलिश करें(polish them) , कैन के चारों ओर स्टिकर प्रिंट करें, वस्तुओं को भरने के लिए उन्हें साफ करें, आदि।
  • अन्य उपकरण: ऐसे कई अन्य सहायक गैजेट (gadgets) हैं जिनकी आपको आवश्यकता होती है जैसे बिजली जनरेटर (generator), गर्मी पैदा करने के लिए हीटर (heater), एल्यूमीनियम , कंटेनर , शीतलक , बॉयलर आदि को पिघलाने के लिए।

इन मशीनों को हम ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीको से खरीद सकते हैं। ऑफलाइन तो हमें अगर इसकी दुकान या बाजार पता है तो जा कर ली जा सकती है. एवं अगर वो डीलर अगर जानने वाला हुआ तो और भी काम दाम में हम यह खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन खरीदने के लिए हम बस गूगल पर टाइप करेंगे तो इसके सभी लिंक खुल जाएंगे ।वहां से सभी मशीनों के दाम को compare कर के हम काम दाम वाली मशीन आसानी से खरीद सकते हैं। और यह मशीन आसानी से मार्किट में मिल जाएगी।

जहाँ तक मशीन चलाने की बात है तो नेट (Internet), यूट्यूब (youtube) पर बहुत सारी videos उपलब्ध हैं, मगर जब हम यह मशीन खरीदते हैं, तभी डीलर से हमें उसका डेमो (demo) देख लेना चाहिए, और इसकी सभी जानकारी ले लेनी चाहिए, की इसको चलते कैसे हैं, इसकी साफ़ सफाई कैसे की जाती है, इत्यादि। ध्यान रहे, जितना हम मशीनों की, इसके सामान की साफ़ सफाई रखेंगे, इतना ही यह सब सामान लम्बे समय तक नए जैसा अच्छा चलेगा।साफ़ सफाई अच्छे से करने से मशीनो की life बढ़ती है, और हमारा काम सब अच्छे से चलता रहता है।

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए पैकेजिंग और मार्केटिंग (Packaging and marketing of aluminium recycling) –

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग केन बन जाने के बाद इसकी पैकिंग की जाती है| हमें इसकी पैकिंग पर विशेष ध्यान देना होगा । जितनी अच्छी पैकिंग होगी, लोग हमारे सामान की और उतना ही ज्यादा आकर्षित होंगे । अब आपका एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग केन मार्किट में बिकने के लिए तैयार हैं ।

शुरुआती दिनों में तो जरुरी रूप से मार्केटिंग जरुरी है , ताकि लोगो को हमारे सामान के बारे में पता चले| शुरू में लोगो को अपना सामान बेचने के लिए अगर कुछ सैंपल फ्री में भी डिलीवर करने पड़े तो कर देना चाहिए । लोगो को सामान इस्तेमाल करने के बाद ही उसका समझ आएगा। हमें शुरू में थोड़ी दिक्कत आ सकती है,क्योंकि मार्किट में पहले से ही सामान दूसरी कंपनी बेच रही होती है, तो हमें अपना सामान सबको समझा कर , उसकी सभी खूबिया बता कर मार्केटिंग करनी होगी| आजकल तो सोशल मीडिया का जमाना है, हम फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर भी अपना ऐड कर के अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है| हमारे सभी फोलोवर्स को हमारे सामान के बारे में पता चलेगा तथा वो हमसे सामान खरीद सकते है| हम अपने वात्सप्प ग्रुप पर भी अपने सामान का ऐड कर सकते है.आजकल जरुरी नहीं है के सामान की मार्केटिंग घर घर जा कर ही की जा सके, आजकल सब घर बैठे भी हो सकता है|  वैसे अगर हम जा जा कर अपना add करना चाहते हैं तो हम वो भी कर सकते।  इस काम के लिए हम कुछ बन्दे भी रख सकते हैं।

हम बस डिलीवरी फ्री करा सकते है तथा और भी ऐसे ऐसे ऑफर्स दे कर उनको लुभा सकते है| अगर एक बार लोगो को आपका सामान पसंद आ गया तो समझो आपका काम हो गया, फिर आपकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए बिज़नेस प्लान और फायदा ( Business plan and its profits for aluminium recycling business )

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग का बिज़नेस शुरू करते हुए हमें एक लक्ष्य (target) रखना होग कि हम आने वाले ३ महीनो में , या एक साल में इतना व्यापार कर लेंगे या इतना सामान बना कर बेचेंगे। उसके बाद हमें उसका मूल्यांकन करना होता है, उसको देखना होता है के हम अपने प्लान के अनुसार चल रहे हैं या उससे कम हैं| अगर कम हैं तो किस वजह से काम है, उस चीज पर काम करना होगा। तभी हमें व्यापार में अच्छी सफलता मिलेगी| बिना लक्ष्य के काम करना टाइम पास करना जैसा होता है।

बाकी तो यह हमारी मार्केटिंग तथा कितना बड़ा बिज़नेस है उस पर भी निर्भर करता है। हमारी मार्केटिंग अच्छी होगी तो इसकी डिमांड भी ज्यादा बढ़ेगी, और डिमांड ज्यादा बढ़ी तो हम दिन में और भी ज्यादा एल्युमीनियम recycled canes बनाएंगे, एवं अपने व्यापार को बढ़ाएंगे।  

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए कर्मचारी की नियुक्ति (Hiring manpower/ workers for aluminium recycling business) –

अगर हमें लगता है के हमें काम थोड़े बड़े लेवल पर करना है, तो हमें कर्मचारी भी रखने होंगे। अगर हम एक्सपेरिएंस्ड कर्मचारी रखेंगे तो हमें फायदा होगा परन्तु उनकी फीस थोड़ी ज्यादा होगी तथा हमारा बजट थोड़ा कम है तो हम फ्रेशर्स (freshers) को रख सकते हैं तथा उनको सब काम सीखा सकते हैं। हमें काम से काम एक कर्मचारी तथा एक सुपरवाइजर की ज़रूरत पद सकती है।  कर्मचारी मशीन को चलने तथा पैकिंग वगैरह सब देखने के लिए तथा सुपरवाइजर उसके काम का निरीक्षण परीक्षण (supervise) करने के लिए।

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग के बिकने की सम्भावना (Possibility of selling of aluminium recycling business) –

एल्युमीनियम recycled cakes and other things का इस्तेमाल आजकल हर घर में हो ही रहा है। और जिस हिसाब से इसकी डिमांड है, हमारे aluminium recycled canes तो बिक ही जाएंगे। बाकि यह बहुत हद तक हमारी मार्केटिंग, इसके ऐड (its marketing and ad) पर निर्भर करता है कि हम कितनी मार्केटिंग पर मेहनत कर रहे हैं। ज्यादा मार्केटिंग करने से सामान ज्यादा बिकता है।

और हाँ, याद रखे किसी भी काम को शुरू में काम लाभ होता है, तथा जैसे जैसे समय बढ़ता है, लोग हमारे प्रोडक्ट को पहचानने लगते है, एवं फायदा भी बढ़ने लगता है।

आशा करते हैं आपको हमारा आज का ये लेख पसंद आया होगा, और इसकी सहायता से आप आसानी से एल्युमीनियम recycling का काम शुरू कर सकते हैं, आप इससे फायदा उठा कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े :

Leave a Comment